भारत बनाम न्यूजीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 36 से 40 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और न्यूजीलैंड के बीच ओल्ड ट्रैफोर्ड, मैनचेस्टर में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम न्यूजीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 36 से 40 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम न्यूजीलैंड लेटेस्ट स्कोर

39.6 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ हुई ओवर की समाप्ति, इस ओवर से आयर 9 रन, पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की तरफ फ्लिक करते हुए एक की जगह दो रन भाग लिया, 60 गेंदों पर भारत को 90 रनों की दरकार|

39.6 ओवर (0 रन) वाइड!!! दिशाहीन गेंदबाजी, कुछ अलग करने के प्रयास में अपनी लय खो बैठे और लेग स्टम्प के काफी बाहर डाल बैठे गेंद, अम्पायर ने वाइड का इशारा किया, अगली गेंद पर लाइन पकड़नी होगी गेंदबाज़ को यहाँ पर|


39.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा, एक ही रन मिला|

39.4 ओवर (1 रन) गुड लेंथ की लाइन पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की तरफ खेला, एक ही रन मिला|

39.3 ओवर (0 रन) मिड ऑन की तरफ सीधे बल्ले से गेंद को खेला, गैप नहीं मिल पाया|

39.2 ओवर (0 रन) धीमी गति से पुल मारने का प्रयास लेकिन गेंद की गति से चकमा खा गए जडेजा|

39.1 ओवर (4 रन) चौका!! पहली ही गेंद पर आई बाउंड्री!! 50 रनों की साझेदारी भी पूरी हुई, छोटी लेंथ की गेंद को पुल करने गए थे, ग्लव्स से लगकर कीपर को छोड़ती हुई फाइन लेग बाउंड्री के पार निकल गई गेंद| IND vs NZ: 1st Semi Final: Ravindra Jadeja hits Lockie Ferguson for a 4! India 145/6 (39.1 Ov). Target: 240; RRR: 8.77

38.6 ओवर (1 रन) मिड विकेट की तरफ पुल करते हुए सिंगल पूरा किया, 66 गेंदों पर 99 रनों की दरकार|

38.5 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद, जडेजा ने उसे डिफेंड कर दिया|

38.4 ओवर (6 रन) छक्का !!! जडेजा के बल्ले से आता हुआ दूसरा छक्का, आगे डाली गई गेंद, जडेजा ने कर्मो का इस्तेमाल करते हुए मिड ऑन के ऊपर से खेला गेंद, गई दर्शको के बीच मिला सिक्स| IND vs NZ: 1st Semi Final: It's a SIX! Ravindra Jadeja hits Mitchell Santner. India 140/6 (38.4 Ov). Target: 240; RRR: 8.82

38.3 ओवर (1 रन) ऑफ स्पिन गेंद, धोनी ने उसे मिड ऑन की तरफ पुश किया, 1 रन मिला|

38.2 ओवर (1 रन) मिडल स्टंप पर डाली गई गेंद, जडेजा ने उसे मिड विकेट की तरफ खेला 1 रन मिला|

38.2 ओवर (0 रन) वाइड !!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद, अम्पयार ने उसे वाइड दिया|

38.1 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद, जडेजा ने उसे मिड विकेट की तरफ खेला रन नही मिला|

37.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक अच्छे ओवर की समाप्ति, 5 रन इस ओवर से आये, ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कट करने गए थे बल्लेबाज़|

37.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन की गेंद को दूर से खेलने गए और बीट हुए|

37.4 ओवर (0 रन) धीमी गति से डाली गई छोटी लेंथ की गेंद को पुल करने गए थे और बीट हुए बल्लेबाज़|

37.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|

37.2 ओवर (4 रन) चौका!!! करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद, बैकफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ, बीच बल्ले से लगकर गेंद फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए, आक्रमकता दिखाई है बल्लेबाज़ ने यहाँ पर, गेंदबाज़ पूरी तरह से दबाव में, अगली गेंद क्या होगी? IND vs NZ: 1st Semi Final: Ravindra Jadeja hits Matt Henry for a 4! India 130/6 (37.2 Ov). Target: 240; RRR: 8.68

37.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बहार की गेंद को कट कर दिया पॉइंट की तरफ, गैप नहीं मिल पाया|

36.6 ओवर (0 रन) टर्न के साथ खेलने गए लेकिन बीट हुए बल्लेबाज़|

36.5 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर, लेग साइड पर गेंद को मोड़ते हुए बल्लेबाज़ ने एक रन हासिल किया|

36.4 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए बल्लेबाज़, बीट हुए गेंद की गति से और पैड्स पर खा बैठे गेंद|

36.3 ओवर (1 रन) क़दमों का इस्तेमाल, गेंद की पिच तक आकर खेला, एक रन के लिए|

36.2 ओवर (0 रन) ओवरपिच गेंद, बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की तरफ़ खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|

36.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा, एक रन के लिए|

35.6 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, धोनी उसे पुल करने गए बल्ले पर नही आई गेंद, कीपर की तरफ गई रन हासिल नही हुआ|

35.5 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की तरफ पंच किया, रन का मौका नही मिला|

35.5 ओवर (0 रन) वाइड!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, धोनी के सर के काफी ऊपर से गई गेंद, अम्पायर ने उसे वाइड दिया|

35.4 ओवर (0 रन) अन्दर आई हुई गेंद, धोनी उसे डिफेंड करने गए बल्ले और बॉल का कोई समपर्क नही हुआ बॉल, गई कीपर की तरफ|

35.3 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, जडेजा ने उसे मिड विकेट की तरफ पुल किया सिंगल हुआ|

35.2 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद, धोनी ने उसे पॉइंट की दिशा में कट किया, 1 रन बन पाया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

35.1 ओवर (1 रन) मिडल स्टंप पर डाली गई गेंद, जडेजा ने उसे मिड विकेट की तरफ खेला 1 रन मिला|

मैच रिपोर्ट