INDvsNZ: भारत-न्‍यूजीलैंड पहले टी20 मैच का लाइव कवरेज कब और कहां देखें..

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज बुधवार से हो रहा है. सीरीज का पहला मुकाबला दिल्‍ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर बुधवार को खेला जाएगा.

INDvsNZ: भारत-न्‍यूजीलैंड पहले टी20 मैच का लाइव कवरेज कब और कहां देखें..

वनडे सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया आत्‍मविश्‍वास से भरी हुई है (फाइल फोटो)

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज बुधवार से हो रहा है. सीरीज का पहला मुकाबला दिल्‍ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर बुधवार को खेला जाएगा. वनडे मैचों की सीरीज को 2-1 से जीतने के बाद विराट कोहली ब्रिगेड उत्‍साह से भरी हुई है. ऐसे में टीम इंडिया के सीरीज जीत के अभियान को रोकना कीवी टीम के लिए आसान नहीं होगा. वैसे, एक और कारण से यह मैच टीम इंडिया के लिए खास है. भारतीय टीम के बुजुर्ग तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का यह अंतिम इंटरनेशनल मैच है. नेहरा अपने होमग्राउंड पर खेले जाने वाले इस मैच के बाद क्रिकेट से संन्‍यास लेने की घोषणा कर चुके हैं.

स्‍वाभाविक है कि टीम इंडिया की कोशिश अपने इस गेंदबाज को जीत का तोहफा देने की होगी. वैसे, न्‍यूजीलैंड टीम ने वनडे मैचों में भारतीय टीम को जिस तरह से कड़ी टक्‍कर दी है, उसे देखते हुए टी20 सीरीज भी संघर्षपूर्ण होने की उम्‍मीद है. टी20 मैचों की सीरीज के प्रसारण और इसके समय के बारे में यह जानकारी आपके काम आ सकती है...

भारत-न्‍यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच कब खेला जाएगा?
दोनों देशों के बीच पहला टी20 मैच कल यानी बुधवार, 1 नवंबर को खेला जाना है.

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ यह टी20 मैच कहां खेला जाएगा?
मैच दिल्‍ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेला जाना है. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा इस मैच के बाद संन्‍यास लेने की घोषणा कर चुके हैं.

मैं इस मैच का लाइव प्रसारण कहां पर देख सकता हूं?
भारत और न्‍यूजीलैंड के इस मैच का सीधा प्रसारण स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 और 3 तथा स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1,3 एचडी पर देखा जा सकेगा.

मैच का सीधा प्रसारण कितने बजे से देखा जा सकेगा?
इस मैच का सीधा प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से देखा जा सकेगा.  

वीडियो: गावस्‍कर ने इस अंदाज में की विराट की बैटिंग की तारीफ
भारत और न्‍यूजीलैंड के टी20 मैच को ऑनलाइन हम कहां देख सकते हैं?
इसे www.hotstar.com पर ऑनलाइन फॉलो किया जा सकता है. लाइव स्‍कोर, अपडेट khabar.ndtv.com पर भी देखा जा सकता है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com