IND vs SA: जब एबी डिविलियर्स और हाशिम अमला जैसे दिग्‍गजों को टीम इंडिया ने पढ़ाया था क्रिकेट का 'पाठ'

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्‍ट सीरीज का पहला मुकाबला 5 जनवरी से केपटाउन में खेला जाना है. वैसे तो दोनों देशों के बीच अब तक के ज्‍यादातर टेस्‍ट मैच संघर्षपूर्ण रहे हैं, लेकिन वर्ष 2015 में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 3-0 की करारी हार के लिए मजबूर कर दिया था.

IND vs SA: जब एबी डिविलियर्स और हाशिम अमला जैसे दिग्‍गजों को टीम इंडिया ने पढ़ाया था क्रिकेट का 'पाठ'

विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली टीम इंडिया इस समय टेस्‍ट की नंबर वन टीम है (फाइल फोटो)

खास बातें

  • 'क्‍लीन स्‍वीप' होने से बच गई थी दक्षिण अफ्रीका टीम
  • चार टेस्‍ट की सीरीज 3-0 से जीता था भारत
  • अश्विन-जडेजा के आगे असहाय दिखे थे विपक्षी बल्‍लेबाज
नई दिल्‍ली:

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्‍ट सीरीज का पहला मुकाबला 5 जनवरी से केपटाउन में खेला जाना है. वैसे तो दोनों देशों के बीच अब तक के ज्‍यादातर टेस्‍ट मैच संघर्षपूर्ण रहे हैं, लेकिन वर्ष 2015 में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को खेल के हर क्षेत्र में मात देते हुए 3-0 की करारी हार के लिए मजबूर कर दिया था. यह दक्षिण अफ्रीकी की खुशकिस्‍मती ही रही कि वह इस सीरीज में क्‍लीन स्‍वीप से बच गई थी. सीरीज के अंतर्गत बेंगलुरू में हुआ दूसरा टेस्‍ट बारिश की भेंट चढ़ने के कारण ड्रॉ समाप्‍त हुआ था जबकि पहला, तीसरा और चौथा टेस्‍ट टीम इंडिया ने जीता था. खास बात यह है कि इस टीम में एबी डिविलियर्स, हाशिम अमला, फाफ डु प्‍लेसिस, इमरान ताहिर, कागिसो रबाडा और मोर्ने मोर्कल जैसे दिग्‍गज खिलाड़ी भी शामिल थे. आइए डालते हैं भारतीय मैदानों पर हुई चार टेस्‍ट मैच की इस सीरीज पर नजर...

पहला टेस्‍ट: रवींद्र जडेजा की स्पिन के आगे बेबस दक्षिण अफ्रीकी
5 नवंबर से मोहाली में खेला गया पहला टेस्‍ट टीम इंडिया ने 108 रन से जीता था. पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम मुरली विजय के 75 रन के बावजूद 201 रन बनाकर आउट हो गई थी. जवाब में अश्विन ने पांच और जडेजा ने तीन विकेट लेते हुए दक्षिण अफ्रीकी की पहली पारी 184 रन पर समेट दी थी. भारत अपनी दूसरी पारी में 200 रन पर आउट हो गया था. मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम के सामने जीत के लिए 218 रन का आसान सा लक्ष्‍य था लेकिन रवींद्र जडेजा ने मात्र 21 रन देकर पांच विकेट लेते हुए विपक्षी बल्‍लेबाजी को तहस-नहस करके रख दिया था. अश्विन ने तीन विकेट लिए थे. द. अफ्रीकी पारी 109 रन पर सिमट गई थी. दूसरा टेस्‍ट: बारिश में धुल गया था यह मैच
सीरीज का दूसरा टेस्‍ट 14 नवंबर से बेंगलुरू में खेला गया था. यह मैच बारिश के कारण बुरी तरह प्रभावित होने के कारण ड्रॉ समाप्‍त हुआ था. मैच के पहले बैटिंग करते हुए दक्षिण अफ्रीका टीम 214 रन पर ढेर हो गई थी.अश्‍विन और जडेजा ने चार-चार विकेट लिए थे. भारत ने पहले दिन, अपनी पहली पारी में बिना विकेट खोए 80 रन बनाए थे. इसके बाद बारिश ने ही अपना ''खेल'' दिखाया था. अगले चार दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया था और मैच ड्रॉ समाप्‍त हुआ था.  तीसरा टेस्‍ट: अश्विन-जडेजा की स्पिन जोड़ी ने दिलाई थी जीत
25 नवंबर से नागपुर में खेला गया तीसरा टेस्‍ट मैच टीम इंडिया ने 124 रन से जीता था. भारतीय टीम पहली पारी में 215 रन बनाकर आउट हो गई थी. जवाब में दक्षिण अफ्रीका टीम अश्विन के पांच और जडेजा के चार विकेट के कारण 79 रनों के शर्मनाक स्‍कोर पर ढेर हो गई थी. टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 173 रन बनाए. मैच में दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 310 रन का टारगेट था लेकिन वह 185 रन बनाकर ढेर हो गई थी. मैन ऑफ द मैच आर. अश्विन ने सात और अमित मिश्रा ने तीन विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को 124 रन की हार के लिए मजबूर कर दिया था.

वीडियो: गावस्‍कर ने इस अंदाज में की विराट कोहली की प्रशंसा
चौथा टेस्‍ट: 337 रन के बड़े अंतर से जीता था भारत
सीरीज के अंतर्गत दिल्‍ली में हुआ चौथा और अंतिम टेस्‍ट भारत ने 337 रन से जीता था. पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने अजिंक्‍य रहाणे के 127 रन की मदद से 334 रन बनाए थे. जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 121 रन पर सिमट गई थी. रवींद्र जडेजा ने पांच और उमेश यादव व आर. अश्विन ने दो-दो विकेट लिए थे. भारतीय टीम ने रहाणे के नाबाद 100 रन की मदद से दूसरी पारी 5 विकेट पर 267 रन बनाकर घोषित की थी. रहाणे ने दोनों पारियों में शतक लगाने का कारनामा अंजाम दिया था. मैच में मेहमान दक्षिण अफ्रीकी टीम के सामने 481 रन का पहाड़ सा लक्ष्‍य था लेकिन वह 143 रन बनाकर आउट हो गया था. अश्विन ने पांच, जडेजा ने दो और उमेश यादव ने तीन विकेट लिए थे. अजिंक्‍य रहाणे मैन ऑफ द मैच और रविचंद्रन अश्विन प्‍लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com