India vs Sri Lanka 2nd T20I: टीम इंड‍िया के जोरदार खेल के आगे श्रीलंका पस्‍त, सात व‍िकेट से हारा...

गेंदबाजों के बाद बल्‍लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंड‍िया ने दूसरे टी20 मैच में श्रीलंका को 7 व‍िकेट से हरा द‍िया है. भारतीय टीम ने श्रीलंका की ओर से द‍िए गए 143 रन के टारगेट का केवल तीन व‍िकेट खोकर हास‍िल कर ल‍िया.

India vs Sri Lanka 2nd T20I:  टीम इंड‍िया के जोरदार खेल के आगे श्रीलंका पस्‍त, सात व‍िकेट से हारा...

ND vs SL T20I: टीम इंड‍िया के बॉलर्स ने श्रीलंका को 142 के स्‍कोर पर रोक द‍िया

India vs Sri Lanka 2nd T20I: गेंदबाजों के बाद बल्‍लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंड‍िया ने दूसरे टी20 मैच में श्रीलंका को 7 व‍िकेट से हरा द‍िया है. भारतीय टीम ने श्रीलंका की ओर से द‍िए गए 143 रन के टारगेट का केवल तीन व‍िकेट खोकर हास‍िल कर ल‍िया. टीम इंड‍िया के खेल के आगे भ्रमणकारी श्रीलंका टीम ट‍िक नहीं सकी. इंदौर के होल्‍कर मैदान पर भारतीय टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका टीम को 20 ओवर में 9 व‍िकेट खोकर 142 रन छोटे स्‍कोर पर सीम‍ित कर द‍िया और फ‍िर टारगेट 15 गेंद शेष रहते केवल तीन व‍िकेट खोकर हास‍िल कर ल‍िया. भारतीय टीम के ल‍िए ओपनर केएल राहुल ने सर्वाध‍िक 45 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने 34, श‍िखर धवन ने 32 और कप्‍तान व‍िराट कोहली ने नाबाद 30 रन की पारी खेली. व‍िराट ने छक्‍का लगाते हुए शानदार अंदाज में मैच का समापन क‍िया. उनके साथ ऋषभ पंत 1 रन बनाकर नाबाद रहे. आज की इस जीत के साथ टीम इंड‍िया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हास‍िल कर ली है. गुवाहाटी का पहला टी20 मैच बार‍िश की भेंट चढ़ गया था. सीरीज का तीसरा और अंत‍िम मुकाबला 10 जनवरी को खेला जाएगा.

होल्‍कर स्‍टेड‍ियम पर टीम इंड‍िया के कप्‍तान व‍िराट कोहली ने टॉस जीतकर मेहमान टीम को पहले बल्‍लेबाजी के ल‍िए आमंत्र‍ित क‍िया. दनुष्‍का गुणत‍िलके और अव‍िष्‍का फर्नांडो ने पहले व‍िकेट के ल‍िए तेजी से 38 रन जोड़े. पांचवें ओवर में वाश‍िंगटन सुंदर ने अव‍िष्‍का को आउट करके टीम को पहली सफलता द‍िलाई. इसके बाद मेहमान टीम के व‍िकेट न‍ियम‍ित अंतराल में ग‍िरते रहे और टीम के कदम 20 ओवर में 9 व‍िकेट पर 142 रन तक पहुंचकर रुक गए. व‍िकेटकीपर बल्‍लेबाज कुसल परेरा ने 28 गेंदों पर तीन छक्‍कों की मदद से सर्वाध‍िक 34 रन बनाए. अव‍िष्‍का फर्नांडो ने 22 और दनुष्‍का गुणत‍िलका ने 20 रनों का योगदान द‍िया.भारत के ल‍िए शारदुल ठाकुर ने सर्वाध‍िक तीन व‍िकेट ल‍िए. उन्‍होंने ये व‍िकेट एक ही ओवर में ल‍िए. नवदीप सैनी और कुलदीप यादव को दो-दो व‍िकेट म‍िले. कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह के खाते में एक-एक व‍िकेट आया. भारत के ल‍िए राहुल, श‍िखर धवन, श्रेयस अय्यर और कप्‍तान कोहली ने शानदार पार‍ियां खेलीं. भारत के ल‍िए 18 रन देकर दो व‍िकेट लेने वाले नवदीप सैनी मैन ऑफ द मैच रहे.

SCOREBOARD

COMMENTARY

SEE MATCH GRAPHICS

Live Cricket Score Updates Between India vs Sri Lanka 2nd T20I, straight from Indore




Jan 07, 2020 22:10 (IST)
सात व‍िकेट से जीती टीम इंड‍िया
श्रेयस अय्यर की जगह ऋषभ पंत आए. 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर कोहली ने कुमारा को छक्‍का लगाकर टीम को सात व‍िकेट की जीत द‍िला दी. व‍िराट 30 और पंत 1 रन बनाकर नाबाद रहे.

Jan 07, 2020 22:07 (IST)
भारत का तीसरा व‍िकेट ग‍िरा, अय्यर आउट
श्रेयस अय्यर 26 गेंदों पर 34 रन बनाकर आउट. कुमारा ने शनाका से कैच कराया.
Jan 07, 2020 22:06 (IST)
व‍िराट का चौका के बाद छक्‍का..
17वां ओवर. शॉट लगाने की बारी अब व‍िराट कोहली की. मल‍िंगा को पहली गेंद पर चौका और तीसरी गेंद पर छक्‍का जड़ द‍िया. भारतीय जीत अब औपचार‍िकता ही बनकर रह गई है. ओवर में 16 रन बने.17 ओवर के बाद स्‍कोर 137/2. जीत के ल‍िए महज  6 रन की जरूरत.
Jan 07, 2020 22:00 (IST)
टॉप ग‍ियर में श्रेयस, जड़े दो चौके और एक छक्‍का..
16वां ओवर, हसरंगा को श्रेयस ने दो चौके और एक छक्‍का जड़कर मैच की सूरत ही बदल डाली. व‍िराट स‍िंगल लेकर श्रेयस को ज्‍यादा से ज्‍यादा स्‍ट्राइक लेने का मौका दे रहे हैं. श्रेयस 33 और व‍िराट 9 रन बनाकर नाबाद हैं. 16 ओवर में स्‍कोर 2 व‍िकेट पर 121 रन.

Jan 07, 2020 21:57 (IST)
15 ओवर में स्‍कोर 104 रन
14.2 ओवर में भारत 100 रन के स्‍कोर पर पहुंचा. 15 ओवर के बाद स्‍कोर दो व‍िकेट पर 104 रन. आख‍िरी 5 ओवर में 39  रन की जरूरत.
Jan 07, 2020 21:54 (IST)
श्रेयस ने लगाया अपना पहला चौका
लाह‍िरु कुमार को श्रेयस ने लगाया चौका. 14वें ओवर में 11 रन बटोरकर भारतीय बल्‍लेबाजों ने ग‍ियर बदला. 14 ओवर के बाद स्‍कोर 2 व‍िकेट खोकर 99 रन.
Jan 07, 2020 21:48 (IST)
दोनों ओपनर पवेल‍ियन लौटे
भारत के दोनों ओपनर राहुल और धवन आउट हो चुके हैं. श्रेयस अय्यर और कप्‍तान व‍िराट कोहली क्रीज पर हैं. 13वें ओवर में मल‍िंगा खुद आक्रमण पर आए. ओवर में 5 रन बने. भारत की रन गत‍ि कुछ धीमी पड़ी. 13 ओवर के बाद स्‍कोर 93/2.
Jan 07, 2020 21:40 (IST)
धवन के रूप में लगा दूसरा झटका
12वां ओवर. हसरंगा की गेंद पर धवन के ख‍िलाफ LBW की अपील. अंपायर ने नाटआउट द‍िया तो श्रीलंका ने र‍िव्‍यू ल‍िया. धवन आउट करार द‍िए गए. 29 गेंदों पर 32 रन बनाए.

Jan 07, 2020 21:39 (IST)
धीरे-धीरे रंग में आ रहे धवन
धवन का एक और चौका. शनाका की गेंद पर पहले ही पढ़कर पुल शॉट लगाया. 32 रन पर पहुंच चुके हैं, श्रेयस 6 रन पर हैं नाबाद. स्‍कोर 11 ओवर में 85 रन.
Jan 07, 2020 21:31 (IST)
अर्धशतक चूके राहुल, 45 रन बनाकर आउट
राहुल 45 रन बनाकर आउट. हसरंगा ने बोल्‍ड क‍िया. भारतीय टीम का पहला व‍िकेट गिरा.व‍िराट की जगह पहले क्रम पर श्रेयस अय्यर बैट‍िंग के ल‍िए आए.10 ओवर में स्‍कोर एक व‍िकेट पर 77 रन. शेष 10 ओवरों में जीत के ल‍िए 66 रन की जरूरत है.

Jan 07, 2020 21:29 (IST)
'गब्‍बर' ने लगाया अपना चौका
9वां ओवर. श‍िखर धवन ने अपना पहला चौका लगाया. स्‍कोर 9 ओवर में 71 रन.
Jan 07, 2020 21:25 (IST)
हसरंगा ने भारतीय बल्‍लेबाजों को कुछ खामोश रखा. आठवें ओवर में केवल 4 रन बने. स्‍कोर 63 रन.
Jan 07, 2020 21:22 (IST)
राहुल पहुंचे अर्धशतक के करीब
सातवें ओवर में बने 5 रन. स्‍कोर ब‍िना व‍िकेट खोए 59 रन. राहुल 42 रन पर पहुंच चुके हैं.
Jan 07, 2020 21:16 (IST)
टीम इंड‍िया 50 रन के पार
टीम इंड‍िया के 50 रन 5.1 ओवर में पूरे हुए. छठे ओवर में पांच रन बने. स्‍कोर ब‍िना व‍िकेट खोए 54 रन.
Jan 07, 2020 21:13 (IST)
तूफानी अंदाज में बैट‍िंग कर रहे राहुल
राहुल टीम इंड‍िया का स्‍कोर तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं. पांचवें ओवर में लाह‍िरु कुमारा को जड़े दो चौके. पांच ओवर में स्‍कोर 49/0.राहुल का स्‍कोर 35 रन पर पहुंच चुका है.

Jan 07, 2020 21:09 (IST)
तेजी से बढ़ रहा टीम इंड‍िया का स्‍कोर
चौथा ओवर धनंजय डीस‍िल्‍वा ने फेंका, ज‍िसमें 11 रन बने. स्‍कोर चार ओवर में ब‍िना व‍िकेट खोए 39 रन. राहुल 27 और धवन 12 रन पर हैं.
Jan 07, 2020 21:07 (IST)
राहुल ने जड़े दो चौके
मल‍िंगा ने पारी का तीसरा ओवर फेंका, इसमें राहुल ने दो चौके जड़ द‍िए. तीन ओवर में ही स्‍कोर 28 रन तक पहुंच गया.

Jan 07, 2020 21:04 (IST)
दो ओवर में स्‍कोर 16 रन
दूसरा ओवर लाहि‍रु कुमारा ने फेंका. राहुल ने लगाया चौका. दो ओवर के बाद स्‍कोर 16 रन.
Jan 07, 2020 20:54 (IST)
टीम इंड‍िया की बैट‍िंग शुरू, राहुल-धवन क्रीज पर
श्रीलंका के 142 रन के स्‍कोर के जवाब में भारत की बैट‍िंग शुरू. केएल राहुल और श‍िखर धवन क्रीज पर. मल‍िंगा के ओवर की आख‍िरी गेंद पर भारत को ओवरथ्रो के जर‍िये 5 रन म‍िले. एक ओवर के बाद स्‍कोर ब‍िना व‍िकेट के 8 रन.

Jan 07, 2020 20:37 (IST)
20 ओवर में श्रीलंका का स्‍कोर 142/9
20वां ओवर जसप्रीत बुमराह ने फेंका. इसमें पुछल्‍ले बल्‍लेबाज हसरंगा ने तीन चौके लगाए. ओवर में 12 रन बने. 20 ओवर में श्रीलंका का स्‍कोर 142/9.

Jan 07, 2020 20:28 (IST)
शारदुल ने एक ओवर में ल‍िए तीन व‍िकेट
19वां ओवर. शारदुल ठाकुर ने धनंजय डीस‍िल्‍वा (17)को श‍िवम दुबे से कैच कराया. श्रीलंका का सातवां व‍िकेट ग‍िरा. ओवर की पांचवीं गेंद पर उडाना (1) और आख‍िरी गेंद पर मल‍िंगा आउट. ओवर में शारदुल ने ल‍िए तीन व‍िकेट. स्‍कोर 19 ओवर में 9 व‍िकेट पर 130 रन.
Jan 07, 2020 20:27 (IST)
श्रीलंका के स्‍कोर पर लगा ब्रेक
पारी का 18वां ओवर कुलदीप यादव ने फेंका, इसमें धनंजय के चौके सह‍ित 10 रन बने. धनंजय के साथ वान‍िंदु हसरंगा क्रीज पर हैं. स्‍कोर 127/6.
Jan 07, 2020 20:23 (IST)
बुमराह ने शनाका को क‍िया बोल्‍ड
17वां ओवर. बुमराह ने दासुन शनाका (7) को बोल्‍ड क‍िया. श्रीलंका का छठा व‍िकेट ग‍िरा. स्‍कोर 17 ओवर में 6 व‍िकेट पर 117 रन.


Jan 07, 2020 20:19 (IST)
पारी का 16वां ओवर. कुलदीप के इस ओवर में धनंजय डीस‍िल्‍वा के चौके सह‍ित इसमें 9 रन बने. स्‍कोर 113 रन.
Jan 07, 2020 20:14 (IST)
श्रीलंका का पांचवां व‍िकेट ग‍िरा, नवदीप सैनी ने द‍िलाई कामयाबी
कुसल परेरा की जगह दासुन शनाका ने ली. भारतीय टीम ने जल्‍दी-जल्‍दी व‍िकेट न‍िकालकर मैच में पकड़ बा ली है. 15वें ओवर में श्रीलंका को पांचवां झटका. राजपक्षा (9) को नवदीप सैनी ने व‍िकेटकीपर पंत से कैच कराया. ओवर में केवल दो रन बने. 15 ओवर के बाद स्‍कोर 104/5.

Jan 07, 2020 20:06 (IST)
कुलदीप ने ल‍िया अपना दूसरा व‍िकेट, कुसल परेरा आउट
14वां ओवर. कुलदीप को कुसल परेरा ने छक्‍का लगाया. अगली गेंद पर ऐसे ही शॉट को दोहराने की कोशिश में आउट. कुसल ने 28 गेंदों पर तीन छक्‍कों की मदद से 34 रन बनाए, कैच धवन ने लपका. 13.4 ओवर में श्रीलंका के 100 रन पूरे.ओवर में 11 रन बने.

Jan 07, 2020 20:04 (IST)
100 रन के करीब श्रीलंका
13वां ओवर. ओशादा की जगह बैट‍िंग के ल‍िए आए भानुका राजपक्षा ने चौका लगाकर खाता खोला. ओवर में 7 रन बने. स्‍कोर  91/3.
Jan 07, 2020 19:56 (IST)
श्रीलंका को लगा तीसरा झटका
12वें ओवर में आक्रमण पर लाए गए चाइनामैन कुलदीप यादव का स्‍वागत कुसल परेरा ने छक्‍के से क‍िया लेक‍िन कुलदीप ने ओवर की तीसरी गेंद पर ओशादा फर्नांडो (10)को ऋषभ पंत से स्‍टंप कराकर भारत को तीसरी कामयाबी द‍िला दी.

Jan 07, 2020 19:53 (IST)
ओशादा फर्नांडो का 4
पारी का 11वां ओवर. वाश‍िंगटन सुंदर की पहली ही गेंद पर फर्नांडो ने बैकवर्ड स्‍क्‍वेयर लेग क्षेत्र में चौका लगाया. 11वें ओवर में स्‍कोर 75 रन. ओवर में 8 रन बने.
Jan 07, 2020 19:49 (IST)
10 ओवर के बाद स्‍कोर 67/2
पारी का 10वां ओवर नवदीप सैनी ने फेंका. ओशादा के ख‍िलाफ एलबीडब्‍ल्‍यू की अपील अम्‍पायर ने नकारी. गेंद लेग स्‍टंप के बाहर जा रही थी. 10 ओवर के बाद स्‍कोर दो व‍िकेट पर 67 रन.
Jan 07, 2020 19:45 (IST)
पारी का पहला 6
पारी का पहला छक्‍का कुसल परेरा ने वाश‍िंगटन सुंदर की गेंद पर लगाया. पारी के इस नौवें ओवर में 8 रन बने . स्‍कोर दो व‍िकेट पर 64 रन.उनके साथ ओसादा फर्नांडो क्रीज पर हैं.
Jan 07, 2020 19:39 (IST)
दूसरा व‍िकेट ग‍िरा, नवदीप सैनी ने गुणत‍िलका को बोल्‍ड क‍िया
श्रीलंका को दूसरा झटका. नवदीप सैनी ने गुणत‍िलका (20) को बोल्‍ड क‍िया. इसी ओवर में कुसल परेरा रन आउट होते-होते बचे. श्रेयस अय्यर के हाथ से यह मौका छूटा.आठ ओवर में स्‍कोर दो व‍िकेट खोकर 56 रन.

Jan 07, 2020 19:35 (IST)
श्रीलंका के 50 रन पूरे
गुणत‍िलके ने सुंदर की गेंद पर स‍िंगल लेकर 6.3 ओवर में श्रीलंका को 50 रन तक पहुंचाया. पारी के सातवें ओवर में 5 रन बने. स्‍कोर 53/1
Jan 07, 2020 19:33 (IST)
छह ओवर में स्‍कोर 48/1
नए बल्‍लेबाज कुसल परेरा. पारी का छठा ओवर शारदुल ठाकुर ने फेंका. ओवर की दूसरी गेंद पर गुणत‍िलका का चौका. पहले पावरप्‍ले के बाद स्‍कोर एक व‍िकेट पर 48 रन.
Jan 07, 2020 19:28 (IST)
एक और बॉल‍िंग चेज, वाश‍िंगटन सुंदर ने अव‍िष्‍का को आउट क‍िया
पांचवें ओवर में ऑफ स्‍प‍िनर वाश‍िंगटन सुंदर आक्रमण पर लाए गए. ओवर में गुणत‍िलका का र‍िवर्स स्‍वीप से चौका. ओवर की पांचवीं गेंद पर अव‍िष्‍का (22) आउट. कैच म‍िडऑफ पर नवदीप सैनी ने लपका. पांच ओवर के बाद स्‍कोर एक व‍िकेट खोकर 39 रन.

Jan 07, 2020 19:23 (IST)
तेजी से बढ़ रहा श्रीलंका का स्‍कोर
चौथे ओवर में जसप्रीत बुमराह दूसरे छोर से बॉल‍िंग के ल‍िए लाए गए. पहली ही गेंद पर अव‍िष्‍का गुणत‍िलका ने चौका लगाया. फर्नांडो और गुणत‍िलका ने श्रीलंका को तेज शुरुआत दी है. ओवर की चौथी गेंद पर भी अव‍िष्‍का का चौका. स्‍कोर 31/0.
Jan 07, 2020 19:17 (IST)
पहला बॉल‍िंग चेंज, बुमराह की जगह नवदीप सैनी
व‍िराट कोहली पारी के तीसरे ही ओवर में बुमराह की जगह नवदीप सैनी को लेकर आए. उनकी शुरुआत भी वाइड के साथ हुई. ओवर की चौथी और आख‍िरी गेंद पर अव‍िष्‍का ने चौका लगाया.  तीन ओवर के बाद स्‍कोर 22/0.
Jan 07, 2020 19:11 (IST)
दूसरा ओवर, अव‍िष्‍का का चौका...
दूसरे ओवर में शारदुल ठाकुर को अव‍िष्‍का फर्नांडो ने चौका लगाया. दो ओवर के बाद स्‍कोर ब‍िना व‍िकेट खोए 12 रन .
Jan 07, 2020 19:06 (IST)
एक ओवर के बाद श्रीलंका का स्‍कोर 7/0
श्रीलंका के अव‍िष्‍का फर्नांडो और दनुष्‍का गुणत‍िलका क्रीज पर हैं. जसप्रीत बुमराह ने शुरुआत दो वाइड के साथ की. पारी की पहली ही गेंद पर अव‍िष्‍का ने एक्‍स्‍ट्रा कवर एर‍िया पर चौका लगाया. एक ओवर के बाद स्‍कोर ब‍िना व‍िकेट खोए 7 रन.
Jan 07, 2020 18:44 (IST)
बुमराह प्‍लेइंग इलेवन में शाम‍िल
दोनों टीमें इस प्रकार हैं..
श्रीलंका: लस‍िथ मल‍िंगा (कप्‍तान), दनुष्‍का गुणत‍िलका, अव‍िष्‍का फर्नांडो, कुसल परेरा, ओसादा फर्नांडो, भानुका राजपक्षा, दासुन शनाका, धनंजय डीस‍िल्‍वा, इसारु उडाना, वान‍िंदु हसरंगा, लाह‍िरु कुमारा.
भारत: व‍िराट कोहली (कप्‍तान), श‍िखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, श‍िवम दुबे, वाश‍िंगटन सुंदर, शारदुल ठाकुर, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी और जसप्रीत बुमराह.

Jan 07, 2020 18:44 (IST)
बुमराह प्‍लेइंग इलेवन में शाम‍िल
दोनों टीमें इस प्रकार हैं..
श्रीलंका: लस‍िथ मल‍िंगा (कप्‍तान), दनुष्‍का गुणत‍िलका, अव‍िष्‍का फर्नांडो, कुसल परेरा, ओसादा फर्नांडो, भानुका राजपक्षा, दासुन शनाका, धनंजय डीस‍िल्‍वा, इसारु उडाना, वान‍िंदु हसरंगा, लाह‍िरु कुमारा.
भारत: व‍िराट कोहली (कप्‍तान), श‍िखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, श‍िवम दुबे, वाश‍िंगटन सुंदर, शारदुल ठाकुर, कुलदीप यादव, नवनीत सैनी और जसप्रीत बुमराह.
Jan 07, 2020 18:32 (IST)
टॉस जीतकर पहले बॉल‍िंग करेगी टीम इंड‍िया
टीम इंड‍िया के कप्‍तान व‍िराट कोहली ने मैच में टॉस जीता है और गेंदबाजी करने का न‍िर्णय ल‍िया है.
Jan 07, 2020 17:31 (IST)
मैच में हो सकती है रनों की बार‍िश
इंदौर के होलकर स्‍टेड‍ियम की प‍िच बल्‍लेबाजों के ल‍िए मददगार साब‍ित होती रही है. इस मैच में भी दर्शकों को चौकों-छक्‍कों की बार‍िश देखने को म‍िल सकती है. मैच के दौरान इंदौर का मौसम साफ रहने की संभावना है. इसके मायने यह हैं क‍ि बार‍िश संभवत: मैच में बाधा नहीं बनेगी.
Jan 07, 2020 17:29 (IST)
आपका स्‍वागत है..
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे टी20 मैच के हमारे लाइव ब्‍लॉग में आपका स्‍वागत है. यह मैच इंदौर के होलकर स्‍टेड‍ियम में खेला जाएगा. गुवाहाटी में सीरीज का पहला मैच बार‍िश की भेंट चढ़ गया था.