India vs Sri Lanka 3rd T20I: भारत ने श्रीलंका को 78 रन से हराकर किया सीरीज पर कब्जा

India vs Sri Lanka 3rd T20I: भारत ने श्रीलंका को 78 रन से हराकर किया सीरीज पर कब्जा

IND vs SL T20I Live Cricket Score: प्रशंसकों को टीम विराट से एक और सीरीज जीत की उम्मीद है

India vs Sri Lanka, 3rd T20: मेजबान भारत ने पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान पर खेले गए तीन मैचों की सीरीज के आखिरी व निर्णायक मुकाबले में श्रीलंका को 78 रन से रौंदते हुए सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया. भारत से जीत के लिए मिले 202 के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत बहुत ही खराब रही, जब उसके दोनों सलामी बल्लेबाज गुणाथिलका और फर्नांडो दो ओवर पूरा होने से पहले ही पवेलियन लौट गए. ओपनर क्या लौटे कि देखते ही देखते उसे दो झटके और लगे और स्कोर एकदम से जब 4 विकेट पर 26 रन हो गया, तो बहुत हद तक यह साफ हो गया कि मैच रूपी ऊंट किस करवट बैठने जा रहा है. यहां से पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (31) और अर्द्धशतक जमाने वाले धनंयज डि सिल्वा (57) ने जरूर कुछ देर टिककर बल्लेबाजी की, लेकिन लगातार ऊपर जाते जरूरी रन औसत के चलते मैथ्यूज आउट हुए, तो फिर श्रीलंकाई शेष बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गई. मेहमान टीम 15.5 ओवरों में सभी विकेट खोकर 123 रन पर ही ढेर हो गई. नवदीप सैनी ने तीन और शार्दुल व सुंदर ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि बुमराह ने एक विकेट लिया. शार्दुल ठाकुर मैन ऑफ द मैच और नवदीप सैनी मैन ऑफ द सीरीज चुने गए. 

इससे पहले श्रीलंका से पहले बैटिंग का न्योता पाकर भारत ने मेहमान टीम के सामने जीत के लिए 202 रन का लक्ष्य रखा. भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और केएल राहुल ने पहले विकेट लिए 97 रन जोड़कर बहुत ही शानदार शुरुआत दी. दोनों ने ही शानदार अर्द्धशतक जड़े. एक बार शिखर धवन आउट हुए, तो नियमित अंतराल पर टीम इंडिया को झटके लगते रहे. लेकिन इसके बाद मनीष पांडे के 31, विराट कोहली के 26 और शार्दूल ठाकुर के नाबाद 22 रनों ने टीम इंडिया को कोटे के 20 ओवरों मे 6 विकेट पर 201 रनों तक पहुंचा दिया. 

SCORE BOARD

COMMENTARY

SEE MATCH GRAPHICS

इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. वहीं इस आखिरी मुकाबले में भारत ने विकेटकीपर के रूप में संजू सैमसन को मौका देने का फैसला किया है, जो लंबे समय बाद टी20 टीम में  लौटे.भारत पहले से ही सीरीज में 1-0 से आगे है. और इस मुकाबले पर करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमियों की नजर है क्योंकि आज एक और जीत एक और सीरीज पर टीम विराट का नाम लिखवा देगी. वैसे थोड़ी हैरानी की बात यह है कि पिछले मैच के मुकाबले में भारत ने अपनी इलेवन में तीन बदलाव किए हैं.

संजू के बारे में आप जान ही चुके हैं. शिवम दुबे की जगह मनीष पांडे और कुलदीप यादव की जगह युजवेंद्र चहल को आखिरी टी20 के लिए भारतीय इलेवन में जगह दी गई है. चलिए  दोनों टीमों पर झट से नजर दौड़ा लीजिए: 

भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल

लसिथ मलिंगा (कप्तान), दनुष्का गुणाथिलाका, अविष्का फर्नांडो, कुसल परेरा (विकेटकीपर), ओशाडा फर्नांडो, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डि सिल्वा, दसुन शनाका, लक्षण संदाकन, वैनिंदु हसारंगा और लाहिरु कुमारा

वीडियो: डे-नाइट टेस्ट में पारी के अंतर से जीती टीम इंड‍िया




Jan 10, 2020 22:14 (IST)
भारत सीरीज 2-0 से जीता
नवदीप सैनी की गेंद पर मलिंगा का टॉप ऐज गया सीधा मिडऑफ पर खड़े कप्तान कोहली के हाथ में. और इस तरह भारत ने मैच 78 रन से जीतकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया....
Jan 10, 2020 22:07 (IST)
श्रीलंका को आठवां झटका
14.6 संदाकन ने सुंदर की गेंद को उड़ाने की कोशिश की, पर सैमसन ने आसानी से स्टंप कर दिया..
Jan 10, 2020 22:02 (IST)
श्रीलंका को सातवां झटका
मैच की तस्वीर पूरी तरह साफ..हसरंगा ने रन चुराने की कोशिश की, लेकिन चहल का निशाना ज्यादा तेज निकला...रन आउट हो गए हसरंगा...
Jan 10, 2020 21:53 (IST)
वॉशिंगटन सुंदर को मिली सफलता
11.2 मैथ्यूज की पारी का अंत...मनीष पांडे के हाथों लपके गए एंजेलो...रन बनाए 31 
Jan 10, 2020 21:43 (IST)
श्रीलंका 10 ओवर बाद 4 विकेट पर 78 रन
यहां से श्रीलंका को जीतने के लिए 60 गेंदों पर 124 रन बनाए हैं...बहुत ही मुश्किल..पूरी तरह पस्त है मेहमान टीम..
Jan 10, 2020 21:22 (IST)
श्रीलंका का चौथा विकेट गिरा
5.1 नवदीप सैनी की देखने वाली यॉर्कर...जगह बनाने की कोशिश की कुसल परेरा ने..लेकिन गेंद अपने टप्पे पर और बोल्ड हो गए परेरा...
Jan 10, 2020 21:13 (IST)
श्रीलंका को तीसरा झटका
3.1 ओशाडा फर्नांडो रन आउट..मुसीबत पर मुसीबत...श्रीलंका का तीसरा विकेट गिर गया....खाता भी नहीं खोल सके..
Jan 10, 2020 21:04 (IST)
श्रीलंका को दूसरा झटका
1.3 अविष्का की ठाकुर को स्लेश करने की कोशि..और गेंद कवर प्वाइंट पर खड़े श्रेयस अय्यर के हाथों में..दूसरा विकेट दूसरा ओवर खत्म होने से पहले ही गिर गया..खराब शुरुआत
Jan 10, 2020 20:54 (IST)
श्रीलंका ने शुरू किया 202 रनों का पीछा
श्रीलंकाई ओपनर मैदान पर हैं. अविष्का फर्नांडो और गुणाथिलाका क्रीज पर हैं
Jan 10, 2020 20:50 (IST)
भारत ने श्रीलंका को दिया 202 का टारगेट
टीम इंडिया ने कोटे के 20 ओवरों में 6 विकेट पर बनाए 201 रन
Jan 10, 2020 20:50 (IST)
भारत ने श्रीलंका को दिया 202 का टारगेट
टीम इंडिया ने कोटे के 20 ओवरों में 6 विकेट पर बनाए 201 रन
Jan 10, 2020 20:01 (IST)
यादगार नहीं रही संजू की वापसी
11.3 हसरंगा के जाल में फंस गए संजू  सैमसन..गेंद को पढ़ने में चूके...लेट खेला..गेंद पैड से टकराई..जोरदार अपील और एलबीडब्ल्यू करार दिए गए...
Jan 10, 2020 19:55 (IST)
भारत का पहला विकेट गिरा
10.5 धवन आउट हो गए...विकेट चटकाया संदाकन ने 36 गेंदों पर बनाए 52 रन
Jan 10, 2020 19:51 (IST)
धवन का अर्द्धशतक
सिर्फ 34 गेंद ही लीं धवन ने पचासा जड़ने के लिए और दिखा दिया कि वापसी पर वह ओपनर के दावेदार हैं...
Jan 10, 2020 19:47 (IST)
धवन भी आ रहे हैं मूड में !
9.1 हसारंगा के इस ओवर का स्वागत शिखर ने मिडविकेट के ऊपर से छक्का जड़कर किया..
Jan 10, 2020 19:24 (IST)
धनंजय की सुतली खोल दी..!
चौथा ओवर लेकर आए धनंजय..और दे बैठे 13 रन..एक धवन ने चौका लगाया...छक्का लगाया राहुल ने और बटोर लिए 13 रन..
Jan 10, 2020 19:13 (IST)
एंजेलो मैथ्यूज के ओवर में 13 रन
और दूसरे ओवर में 12 रन तो तीन चौकों से आए हैं...एक बात बैठा लीजिए जहन में कि आज रन झमाझम बरसने जा रहे हैं..कहीं श्रीलंका ने गलती तो नहीं कर दी भारत को पहले बैटिंग थमा कर..
Jan 10, 2020 19:11 (IST)
रंग में राहुल
1.5 केएल राहुल का दूर..जी हां..दूर रहती हुई गेंद पर बेहतरीन ड्राइव..चौका...गेंद शानदार ढंग से बल्ले पर आ रही है..झमाझम रन बरसने जा रहे हैं..
Jan 10, 2020 19:07 (IST)
पहले ओवर में 9 रन
राहुल ने बैकफुट पंच से एक बेहतरीन चौका जड़ा..राहुल बेहतरीन लय में दिख रहे हैं..
Jan 10, 2020 19:03 (IST)
भारत की बैटिंग शुरू
रोहित शर्मा और शिखर धवन क्रीज पर हैं...और लसिथ मलिंगा पहला ओवर फेंक रहे हैं श्रीलंका की तरफ से 
Jan 10, 2020 18:53 (IST)
भारतीय इलेवन में तीन बदलाव
पिछले मैच की तुलना में तीन बदलाव किए हैं भारतीय मैनेजमेंट ने  
Jan 10, 2020 18:51 (IST)
संजू सैमसन होंगे आज विकेटकीपर
भारतीय इलेवन में तीन बदलाव किए गए हैं...दुबे की जगह मनीष पांडे और कुलदीप यादव की जगह आ गए हैं इलेवन में युजवेंद्र चहल...
Jan 10, 2020 18:41 (IST)
विकेटकीपर बदल दिया भारत ने
इस आखिरी टी20 मुकाबले में भारतीय इलेवन में संजू सैमसन को मौका मिला है
Jan 10, 2020 18:35 (IST)
श्रीलंका ने टॉस जीता
6:30 भारत को आखिरी टी20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्योता