India vs West Indies 1st ODI: होप व हेटमायर के शतकों ने दिलायी विंडीज को 8 विकेट से जीत

India vs West Indies 1st ODI: होप व हेटमायर के शतकों ने दिलायी विंडीज को 8 विकेट से जीत

IND vs WI ODI: पंत और अय्यर की पारियां बेकार चली गईं

Live Score: India vs West Indies 1st ODI: विंडीज के साथ रविवार को शुरू हुई तीन वनडे मैचों की सीरीज के तहत चेन्नई में खेले गए पहले मुकाबले में ओपनर शाई होप और शिमरोन हेटमायर के शतकों से मुकाबले को एकतरफा बनाते हुए भारत को हराकर अपनी टीम को सीरीज में 1-0 की बढ़त दिला दी. भारत से मिले 288 रनों का पीछा करते हुए विंडीज की शुरुआत खराब रही, जब सुनील अंब्रीस पांचवें ही ओवर में पवेलियन लौट गए, लेकिन इसके बाद खासतौर पर शिमरोन हेटमायर और शाई होप ने दूसरे विकेट के लिए 218 रन जोड़कर मुकाबले की आधारशिला रख दी. हेटमायर ने आउट होने से पहले करियर का पहला शतक (139 रन, 106 गेंद, 11 चौके, 7 छक्के) जड़ा, तो शाई होप (102 रन, 151 गेंद, 7 चौके, 1 छक्का) ने नाबाद शतक जड़ते हुए विंडीज को 8 विकेट और 13 गेंद बाकी रहते ही जीत की मंजिल तक पहुंचा दिया. 

इससे पहले बैटिंग का न्योता पाने के बाद भारत ने मेहमान टीम के सामने जीत के लिए 288 रन का टारगेट रखा. भारत की  शुरुआत खराब रही . और उसके सितारा बल्लेबाज केएल राहुल और विराट कोहली सस्ते में ही इस बार पवेलियन लौट गए शेल्डन कॉट्रियल ने भारत को ये दोनों झटके सातवें ओवर में दिए. लेकिन इसके बाद श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत दोनों ने अर्द्धशतक जड़ते हुए चौथे विकेट के लिए 114 रन जोड़कर टीम इंडिया को फिर से पटरी पर ला दिया. श्रेयस अय्यर ने 70 और ऋषभ पंत ने 71 रन की पारी खेली. इनके अलावा केदार जाधव ने निचले क्रम में उपयोगी 40 रन का योगदान दिया. इससे भारत कोटे के 50 ओवरों में 8 विकेट पर 287 रनों तक पहुंचने में कामयाब रहा, लेकिन हेटमायर और शाई होप ने अपनी बल्लेबाजी से इसे आसान बना दिया.  

विंडीज ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. भारत ने इस मैच में युवा शिवम दुबे को वनडे करियर का आगाज करने का मौका दिया . चलिए दोनों देशों की टीमों के बारे में जान लीजिए: 

विंडीज: केरोन पोलार्ड (कप्तान), शाई होप (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेज, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, हेडन वॉल्श अल्जारी, जोसेफ और शेल्डर कॉट्रेल

भारत: विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी

VIDEO: पिंक बॉल बनने की कहानी जान लीजिए, स्पेशल स्टोरी. 




Dec 15, 2019 21:51 (IST)
विंडीज ने पहला वनडे जीता
शाई होप के नाबाद 102 रन..और विंडीज ने आसानी से 47.5 ओवरों में पहला वनडे जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली
Dec 15, 2019 21:05 (IST)
38.4 शमी ने हेटमायर को चलता किया..उड़ाना चाहते थे, लपके गए लांग ऑन पर, लेकिन लगता है बहुत देर हो चुकी है..139 रन बनाए 106 गेंदों पर..11 चौके व 7 छक्के..

Dec 15, 2019 21:01 (IST)
शिवम दुबे की धुनाई
हेटमायर का 1 छक्का व चौका, बटोर लिए 13 रन
Dec 15, 2019 20:36 (IST)
32.2 हेटमायर ने कुलदीप यादव की गेंद पर 1 रन लेकर पूरा किया शतक, 85 गेंदों पर..
Dec 15, 2019 20:01 (IST)
हेटमायर का हल्ला बोल जारी है..!
शमी को 1 छक्का व 1 चौका..कुल 13 रन बटोर लिए शमी के इस ओवर में 
Dec 15, 2019 19:57 (IST)
विंडीज 25 ओवर में 1 विकेट पर 136 रन
शिवम दुबे के फेंके 25वें ओवर में आए 8 रन
Dec 15, 2019 19:42 (IST)
21वां ओवर रहा महंगा
रवींद्र जडेजा को हेटमायर ने जड़ दिए 2 लंबे छक्के...लगातार...ओवर में आए 16 रन 
Dec 15, 2019 19:38 (IST)
20 ओवर के बाद विंडीज 1 पर 93
जडेजा के फेके 20वें ओवर में आए सिर्फ 6 रन
Dec 15, 2019 19:09 (IST)
कुलदीप का पलड़ा भारी दिख रहा
13वें ओवर में कुलदीप ने दिए सिर्फ 4 रन..शाई होप और हेटमायर क्रीज पर हैं..
Dec 15, 2019 18:47 (IST)
शमी का मेडन ओवर
आठवें ओवर में कोई रन नहीं आया..शमी की लाइन और लेंथ देखने लायक है..बांध कर रख दिया..
Dec 15, 2019 18:32 (IST)
भारत को पहली कामयाबी
4.1 चाह की गेंद को सुनील अंब्रीस ने शफल करके फ्लिक करने की कोशिश..बिल्कुल सामने पकड़े गए..जोरदार अपील और ये भाई साहब एलबीडब्ल्यू करार दिए गए...9 रन बनाए.
Dec 15, 2019 18:13 (IST)
विंडीज ने शुरू किया 288 रन का पीछा
विंडीज के दोनों ओपनर शाई होप व सुनीर एंब्रीस क्रीज पर हैं....
Dec 15, 2019 17:43 (IST)
भारत ने बनाए 8 पर 277 रन
विंडीज को जीत के लिए बनाने होंगे 288 रन
Dec 15, 2019 17:30 (IST)
लगातार दो विकेट गिर गए
48वें ओवर की तीसरी गेंद पर गए केदार जाधव और फिर जडेजा रन आउट हो गए..विराट गुस्से में दिखाई पड़ रहे हैं...
Dec 15, 2019 17:26 (IST)
छठा विकेट गिरा
47.3 छठा विकेट गिर गया भारत का..केदार जाधव के 35 गेंदों पर 40 रन
Dec 15, 2019 17:13 (IST)
भारत के 250 रन पूरे
यह आंकड़ा भारत ने 45ओवर में छुआ...जडेजा और जाधव दोनों क्रीज पर हैं..
Dec 15, 2019 17:04 (IST)
केदार के बेहतरीन शॉट
44.0 वें ओवर में केदार जाधव के दो बेहतरीन चौके..वास्तव में बेहतरीन..और भारत ने बटोर लिए इस ओवर में 11 रन
Dec 15, 2019 16:46 (IST)
पंत हुए आउट
39.4 पोलार्ड की स्लोर गेंद पर फंस गए पंत..जल्द खेल बैठे..हमेशा की तरह आदत से मजबूर..बल्ला मुड़ गया पहले ही..और डीप स्कवॉयर लेग पर एक आसान कैच...69 गेंदों पर 71 रन रहे पंत के..
Dec 15, 2019 16:32 (IST)
भारत का चौथा विकेट गिरा
36.4 अल्जारी जोसेफ को विकेट. छोटी रहती गेंद पर कलाइयों से फ्लिक जड़ने की कोशिश की अय्यर ने..शॉर्ट मिडविकेट पर सीधे पोलार्ड के हाथों में गेंद...70 रन बनाए.
Dec 15, 2019 16:15 (IST)
पंत का कदमों का इस्तेमाल..!
33.6 चेज के ओवर की आखिरी गेंद पर पंत का कदमों का इस्तेमाल..कम ही करते हैं..अब बाहर निकले और बॉलर के सिरम के ऊपर से चार रन..ओवर में आ गए 13 रन
Dec 15, 2019 16:15 (IST)
पंत का कदमों का इस्तेमाल..!
33.6 चेज के ओवर की आखिरी गेंद पर पंत का कदमों का इस्तेमाल..कम ही करते हैं..अब बाहर निकले और बॉलर के सिरम के ऊपर से चार रन..ओवर में आ गए 13 रन
Dec 15, 2019 16:12 (IST)
अय्यर मूड में हैं..!
33.1 श्रेयस अय्यर का कदमों का इस्तेमाल...रोस्टर चेज को जड़ दिया सामने छक्का..
Dec 15, 2019 16:07 (IST)
पंत का अर्द्दशतक
32.2 दो रन लेकर अर्द्धशतक पूरा किया पंत ने..49 गेंदों पर 5 चौके व 1 छक्का...
Dec 15, 2019 16:07 (IST)
पंत का अर्द्दशतक
32.2 दो रन लेकर अर्द्धशतक पूरा किया पंत ने..49 गेंदों पर 5 चौके व 1 छक्का...
Dec 15, 2019 15:50 (IST)
30 ओवर बाद भारत 3 पर 137 रन
होल्डर के इस ओवर में 8 रन बनाए.. और पंत ने एक चौका बटोरा..पंत लय पाते दिख रहे हैं..
Dec 15, 2019 15:36 (IST)
पंत का प्रहार !
27.1 रोस्टन चेज की पहली गेंद..पंत ने घुटना टेका और मिडविकेट के ऊपर से जड़ दिया छक्का...
Dec 15, 2019 15:23 (IST)
ऋषभ का चौका
24.4 अजारी की गेंद पैर पर..और पैर से पैर मिलाते हुए पंत ने जड़ दिया है बेहतरीन रिस्टी फ्लिक..और गेंद मिडविकेट बाउंड्री के पार चली गई..पंत के पास आज बड़ी पारी खेलने का मौका है..
Dec 15, 2019 15:20 (IST)
बहुत देर में चौका आया..
23.5 रोस्ट चेज की गेंद को अच्छा कट किया..श्रेयस अय्यर ने..और मिल गई बाउंड्री एक डिजर्विंग पचासे की ओर बढ़ रहे हैं अय्यर...
Dec 15, 2019 14:58 (IST)
रोहित शर्मा भी गए !
18.1 ओवर..अल्जारी जोसेफ का दूसरा ओवर..उठती हुई गेंद थी..रोहित पूरी तरह जगह नहीं बना सके..गेंद के पीछे नहीं आ सके..पुल करने की कोशिश..गेंद शॉर्ड मिडविकेट पर सीधे कप्तान पोलार्ड के हाथ में..भारत को तीसरा झटका ..रोहित के रन रहे 36..
Dec 15, 2019 14:41 (IST)
15 ओवर बाद भारत 2 पर 68 रन
15.0 ओवर हेडेन वॉल्श ने पेंकेा..2 चौके खा गए..1 रोहित के हाथों..तो 1 जड़ा अय्यर ने..इस ओवर में आए 10 रन..
Dec 15, 2019 14:32 (IST)
तेज होने की कोशिश!
13.0 ओवर में हेडन वॉल्श के ओवर में एक चौका आया..और 8 रन भी आए..रोहित और अय्यर अब खुलने की कोशिश कर रहे हैं. 
Dec 15, 2019 14:16 (IST)
सातवां ओवर कहर बन गया!
कॉट्रेल ने भारत को दो झटके दिए इस ओवर में...दूसरी गेंद पर राहुल आउट हुए, तो छठी गेंद पर विराट बोल्ड हो गए...दर्शकों में खामोशी..और निराशा..
Dec 15, 2019 13:56 (IST)
धीमी और सतर्क शुरुआत
5.00 ओवर बाद भारत का स्कोर है बिना नुकसान के 17 रन...सिर्फ एक ही चौका आया है...बल्लेबाजों की पिच से तालमेल बैठाने की कोशिश
Dec 15, 2019 13:48 (IST)
पहला चौका
3.3 रोहित की लगभग ओवर पिच पर बस रोहित ने रख सा दिया..स्पर्शीय...ऑफ ड्राइव...बेहतरीन...गेंद सीधा मिडऑफ से चार रन के लिए..
Dec 15, 2019 13:37 (IST)
कॉट्रेल का पहला ओवर मेडन
भारत की सतर्क शुरुआत...पिच ने धीमेपन के संकेत पहले ही ओवर में दिए..रन आउट होने से भी बचे राहुल..कोई रन नहीं आया ओवर में
Dec 15, 2019 13:31 (IST)
भारत ने शुरू की पहले वनडे में बल्लेबाजी
रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर हैं...और हां बता दें कि शिवम दुबे करियर का पहला वनडे मैच खेलने जा रहे हैं..