IND vs WI 2nd ODI: रोह‍ित-राहुल के शतक के बाद हैट्रिक लेकर चमके कुलदीप यादव, टीम इंड‍िया 107 रन से जीती

India vs West Indies 2nd ODI: दबाव में होने पर जोरदार काउंटर अटैक करना व‍िराट कोहली की टीम इंड‍िया की आदत बनता जा रहा है. चेन्‍नई में वनडे सीरीज का पहला मैच 8 व‍िकेट से गंवाने वाली भारतीय टीम ने आज दूसरे वनडे मैच में जबर्दस्‍त प्रदर्शन क‍िया और वेस्‍टइंडीज की टीम को चारों खाने च‍ित कर द‍िया.

IND vs WI 2nd ODI: रोह‍ित-राहुल के शतक के बाद हैट्रिक लेकर चमके कुलदीप यादव, टीम इंड‍िया 107 रन से जीती

IND vs WI ODI: भारत के रोह‍ित शर्मा और केएल राहुल ने मैच में शतक जड़े

India Vs West Indies 2nd ODI : दबाव में होने पर जोरदार काउंटर अटैक करना व‍िराट कोहली की टीम इंड‍िया की आदत बनता जा रहा है. चेन्‍नई में वनडे सीरीज का पहला मैच 8 व‍िकेट से गंवाने वाली भारतीय टीम ने आज दूसरे वनडे मैच में जबर्दस्‍त प्रदर्शन क‍िया और वेस्‍टइंडीज की टीम को चारों खाने च‍ित कर द‍िया. टीम ने व‍िशाखापट्टनम में हुए दूसरे वनडे में 107 रनों के व‍िशाल अंतर से जीत हास‍िल की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. भारत की इस जीत में रोह‍ित शर्मा व केएल राहुल ने बल्‍लेबाजी और कुलदीप यादव व मोहम्‍मद शमी ने गेंदबाजी में चमक द‍िखाई. जहां रोह‍ित शर्मा (159) और केएल राहुल (102) ने शतकीय पार‍ियां खेलकर भारतीय टीम को 50 ओवर में 387 रन के स्‍कोर तक पहुंचाने में अहम भूम‍िका न‍िभाई, वहीं गेंदबाजी में कुलदीप और शमी ने बेहतरीन प्रदर्शन क‍िया. कुलदीप ने जहां हैट्रिक ली, वहीं शमी ने भी तीन व‍िकेट ल‍िए, इसमें एक ओवर में ल‍िए गए दो व‍िकेट शाम‍िल रहे. वेस्‍टइंडीज की टीम 43.3 ओवर में 280 रन पर आउट हो गई. मैच में उसे 107 रन की हार का सामना करना पड़ा.रोह‍ित शर्मा को मैन ऑफ द मैच घोष‍ित क‍िया गया.

मैच में वेस्‍टइंडीज के आमंत्रण पर बैट‍िंग करते हुए रोह‍ित शर्मा और केएल राहुल ने पहले व‍िकेट के ल‍िए  227 रन की साझेदारी करके व‍िपक्षी टीम की हालत खस्‍ता कर दी. इन दोनों की बल्‍लेबाजी के आगे वेस्‍टइंडीज के गेंदबाज असहाय नजर आए. 102 रन के न‍िजी स्‍कोर पर राहुल के पवेल‍ियन लौटने के बाद कप्‍तान व‍िराट कोहली खाता खोले बगैर ही पवेल‍ियन लौट गए लेक‍िन रोह‍ित की धमाकेदार बल्‍लेबाजी जारी रही. पारी के 44वें ओवर में रोह‍ित के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने बल्‍लेबाजी में अच्‍छे हाथ द‍िखाए और ताबड़तोड़ छक्‍के लगाकर व‍िशाखापट्टनम के दर्शकों को खुश कर द‍िया. पंत 16 गेंदों पर तीन चौकों चार छक्‍कों की मदद से 39 और श्रेयस अय्यर 32 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्‍कों की मदद से 53 रन बनाकर आउट हुए.केदार जाधव और रवींद्र जडेजा नाबाद रहते हुए पवेल‍ियन लौटे.जवाब में खेलते हुए वेस्‍टइंडीज के ल‍िए शाई होप ने 78 और न‍िकोलस पूरन ने 75 रन बनाए लेक‍िन ये प्रयास जीत के ल‍िहाज से नाकाफी साब‍ित हुए.सीरीज का तीसरा मैच रव‍िवार को खेला जाएगा. इसमें जीत हास‍िल करने वाली टीम का ही सीरीज पर कब्‍जा होगा.

SCOREBOARD

COMMENTARY

SEE MATCH GRAPHICS

Live Score Updates Between India vs West Indies 1st T20I, straight from ACA-VDCA Cricket Stadium,Visakhapatnam




Dec 18, 2019 21:15 (IST)
भारतीय टीम 107 रन से जीती
वेस्‍टइंडीज टीम 43.3 ओवर में 280 रन पर ढेर. आख‍िरी व‍िकेट के रूप में कीमो पॉल आउट हुए. मैच में 107 रन से जीती टीम इंड‍िया. सीरीज में 1-1 की बराबरी की.
Dec 18, 2019 21:02 (IST)
वेस्‍टइंडीज का नौवां व‍िकेट ग‍िरा
वेस्‍टइंडीज का नौवां व‍िकेट प‍िएरे के रूप में ग‍िरा. उन्‍हें जडेजा ने कोहली के हाथों कैच कराया. भारतीय टीम की जीत में अब औपचार‍िकता ही बाकी. स्‍कोर 41 ओवर के बाद 261/9


Dec 18, 2019 20:42 (IST)
35 ओवर में स्‍कोर 221/8
30वें ओवर में शमी के दो व‍िकेट और 33वें ओवर में कुलदीप की हैट्रिक के बाद इंडीज की हार तय हो चुके है. कीमो पॉल और ख‍िरे प‍िएरे क्रीज पर हैं. 35 ओवर में स्‍कोर  221/8.

Dec 18, 2019 20:30 (IST)
कुलदीप यादव ने ली हैट्र‍िक..
चाइनामैन कुलदीप ने लगातार तीन गेंदों पर शाई होप, जेसन होल्‍डन और अल्‍जारी जोसेफ को आउट क‍िया. तीसरे विकेट के रूप में अल्‍जारी जोसेफ का कैच केदार जाधव ने लपका. 33 ओवर के बाद स्‍कोर 210/8. कुलदीप पहले भारतीय बॉलर हैं ज‍िन्‍होंने वनडे में दो हैट्रिक ली हैं. वे ऑस्‍ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ भी यह कारनामा कर चुके हैं.

Dec 18, 2019 20:27 (IST)
होप आउट, इंडीज की 'होप' लगभग खत्‍म
शाई होप की पारी का भी अंत हुआ. कुलदीप ने कप्‍तान व‍िराट कोहली से कैच कराया. होप के आउट होने के साथ ही इंडीज की 'होप' लगभग खत्‍म..कुलदीप ने अगली गेंद पर होल्‍डर को भी आउट क‍िया.

Dec 18, 2019 20:19 (IST)
पंत से स्‍टंप‍िंग का मौका छूटा
फील्‍ड पर भारत का एक और खराब प्रदर्शन. कुलदीप की गुगली को न तो बल्‍लेबाज शाई होप समझ पाए और न व‍िकेटकीपर पंत. स्‍टंप‍िंग का मौका छूटा. 31 ओवर में स्‍कोर 196/5.
Dec 18, 2019 20:10 (IST)
शमी ने ओवर में ल‍िया दूसरा व‍िकेट, पोलार्ड गोल्‍डन डक पर आउट
इसी ओवर में शमी ने पोलार्ड को भी पवेल‍ियन लौटा द‍िया. मैच में दोनो कप्‍तान व‍िराट कोहली और क‍िरेन पोलार्ड 'गोल्‍डन डक' यानी पहली ही गेंद पर आउट हुए. पूरन और पोलार्ड के आउट होने से मैच में टीम इंड‍िया का पलड़ा मजबूत हुआ.

Dec 18, 2019 20:06 (IST)
शमी ने पूरन को आउट क‍िया, इंडीज को चौथा झटका
खतरा बन चुके पूरन को आख‍िरकार शमी ने व‍िदा क‍िया. 47 गेंदों पर छह चौकों और छह ही छक्‍कों की मदद से 75 रन बनाने वापले पूरन का कैच लांग लेग पर कुलदीप यादव ने लपका. भारत के ल‍िए बहुत बड़ी सफलता.

Dec 18, 2019 20:03 (IST)
व‍िध्‍वंस करने को आमादा हैं पूरन
व‍िकेट की तलाश में 28वें ओवर में शमी अटैक पर लाए गए लेक‍िन पूरन ने उनका स्‍वागत छक्‍का और फ‍िर चौका लगाकर क‍िया. होप और पूरन ने इंडीज टीम के ल‍िए 'होप' बरकरार रखी है. कुलदीप यादव के अगले यानी पारी के 29वें ओवर में भी पूरन ने छक्‍का और चौका लगाया. 29 ओवर में स्‍कोर 192/3.
Dec 18, 2019 19:51 (IST)
चाहर को जड़ा चौका, न‍िकोलस पूरन का अर्धशतक पूरा
27वें ओवर में चाहर को चौका लगाकर पूरन ने वनडे में चौथा अर्धशतक पूरा क‍िया. वेस्‍टइंडीज के इस बल्‍लेबाज को द‍िया गया जीवनदान टीम इंड‍िया को भारी पड़ सकता है.

Dec 18, 2019 19:46 (IST)
जडेजा को पूरन ने फ‍िर लगाए दो छक्‍के
जीवनदान म‍िलने के बाद बेखौफ हुए पूरन. जडेजा को 26वें ओवर में दो बड़े छक्‍के जड़ द‍िए. इस ओवर में उन्‍होंने चौका भी लगाया. ओवर में पूरन ने 16 रन लूटे. 26 ओवर के बाद स्‍कोर 161 रन.
Dec 18, 2019 19:43 (IST)
टॉप गेयर में आए होप-पूरन
25वें ओवर की पहली ही गेंद पर होप ने चाहर को छक्‍का लगाया. होप और पूरन अब खुलकर बैट‍िंग कर रहे हैं. 25 ओवर में स्‍कोर 145/3. शेष 25 ओवर में इंडीज को 243 रन की दरकार

Dec 18, 2019 19:38 (IST)
पूरन को म‍िला जीवनदान, चाहर से छूटा कैच
24वें ओवर में जडेजा की गेंद पर निकोलस पूरन ने छक्‍का लगाया. अगली ही गेंद पर उन्‍होंने फ‍िर ऐसा ही शॉट लगाने की कोश‍िश की लेक‍िन चाहर ने आसान कैच छोड़ द‍िया. यह कैच छूटने पर व‍िराट कोहली भी खफा नजर आए. पूरन ने इसी ओवर में दूसरा छक्‍का जड़कर जडेजा के जले पर नमक छ‍िड़का. ओवर में 15 रन बने. 24 ओवर में स्‍कोर 135/3.
Dec 18, 2019 19:27 (IST)
टीम इंड‍िया ने र‍िव्‍यू गंवाया
कुलदीप के ओवर में होप के ख‍िलाफ एलबीडब्‍ल्‍यू अपील की. अम्‍पायर ने अपील नकार दी तो कप्‍तान व‍िराट कोहली ने र‍िव्‍यू ल‍िया. गेंद व‍िकेट के बाहर जा रही थी. फैसला होप के हक में हुआ. भारतीय टीम ने अपना एकमात्र र‍िव्‍यू गंवाया.
Dec 18, 2019 19:22 (IST)
IND vs WI: शाई होप का अर्धशतक पूरा
पहले वनडे की तरह व‍िशाखापट्टनम में भी शाई होप अच्‍छी पारी खेल रहे हैं. जडेजा की गेंद पर स‍िंगल लेकर अपना अर्धशतक पूरा क‍िया. उन्‍होंने इस दौरान 59 गेंदों पर छह चौके और एक छक्‍का लगाया. साथ में न‍िकोलस पूरन क्रीज पर हैं. 20 ओवर के बाद स्‍कोर 98/3.
Dec 18, 2019 19:08 (IST)
जडेजा ने द‍िलाई टीम की तीसरी सफलता
रोस्‍टन चेज केवल चार रन बना सके, उन्‍हें रवींद्र जडेजा ने बोल्‍ड क‍िया. वेस्‍टइंडीज टीम का तीसरा व‍िकेट ग‍िरा. 16 ओवर में स्‍कोर 86/3.
.
Dec 18, 2019 18:57 (IST)
इंडीज को बड़ा झटका, हेटमायर (4) रन आउट
श्रेयस अय्यर की जोरदार फील्‍ड‍िंग. डाइव लगाकर गेंद को बाउंड्री के अंदर रोका और फ‍िर बॉलर जडेजा को सटीक थ्रो फेंका. पहले वनडे में शतक जड़ने वाले हेटमायर रन आउट हुए. वेस्‍टइंडीज का दूसरा व‍िकेट ग‍िरा.

Dec 18, 2019 18:53 (IST)
लुईस की जगह बैट‍िंग को आए हेटमायर
लुईस की जगह श‍िमरॉन हेटमायर ने ली. 12वें ओवर में लेग स्‍प‍िनर रवींद्र जडेजा आक्रमण पर लाए गए. ओवर में केवल एक रन बना. 12 ओवर में स्‍कोर 62/1
Dec 18, 2019 18:46 (IST)
शारदुल ने द‍िलाई भारत को पहली सफलता
ईव‍िन लुईस के रूप में इंडीज को पहला झटका. उन्‍हें शारदुल ठाकुर ने श्रेयस अय्यर से कैच कराया. लेव‍िस ने 35 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 30 रन बनाए.

Dec 18, 2019 18:35 (IST)
शारदुल की गेंद पर लुईस का 4, इंडीज के 50 रन पूरे
वेस्‍टइंडीज के 50 रन 8.4 ओवर में लुईस के चौके की मदद से पूरे हुए. 9 ओवर के बाद स्‍कोर ब‍िना व‍िकेट खोए 54 रन.
Dec 18, 2019 18:22 (IST)
आक्रमण पर लाए गए मोहम्‍मद शमी
छठे ओवर में कोहली ने तेज गेंदबाज शमी को आक्रमण पर उतारा. इस ओवर में लुईस के चौके सह‍ित 6 रन बने. यह चौका शार्ट प‍िच गेंद पर लुईस के बल्‍ले के ऊपरी ह‍िस्‍से से लगकर व‍िकेटकीपर के ऊपर से न‍िकला. छह ओवर में स्‍कोर 33/0.
Dec 18, 2019 18:14 (IST)
चौका..अच्‍छी बैट‍िंग कर रहे शाई होप
दीपक चाहर की ओवरप‍िच बॉल पर होप का शानदार ड्राइव से चौका. पांच ओवर में स्‍कोर ब‍िना व‍िकेट खोए 27 रन.
Dec 18, 2019 18:08 (IST)
पारी के दूसरे, तीसरे और चौथे ओवर में लगा एक-एक चौका
पारी का दूसरा ओवर शारदुल ठाकुर ने फेंका, इसमें ईव‍िन लुईस ने चौका लगाया, ओवर में सात रन बने. तीसरे ओवर में चाहर और चौथे ओवर में शारदुल को भी शाई होप ने बाउंड्री लगाई. चार ओवर के बाद स्‍कोर 21/0

Dec 18, 2019 17:55 (IST)
इंडीज के सामने पहाड़ सा लक्ष्‍य, एक ओवर के बाद स्‍कोर 1/0
वेस्‍टइंडीज के सामने 388 रन को बेहद मुश्‍क‍िल टारगेट है. शाई होप और ईव‍िन लेव‍िस क्रीज पर हैं. दीपक चाहर ने पारी का पहला ओवर फेंका, ज‍िसमें एक रन बना.
Dec 18, 2019 17:24 (IST)
आख‍िरी ओवर में केदार जाधव के तीन चौके, भारत का स्‍कोर 387/5
49वें ओवर की आख‍िरी गेंद पर श्रेयस 53 रन बनाकर आउट हो गए. 50वें ओवर में केदार जाधव ने कीमो पॉ ल को तीन चौके लगाए.  इस ओवर में 14 रन बने. 50 ओवर में भारत का स्‍कोर 387/5. केदार 16 और रवींद्र जडेजा ब‍िना कोई रन बनाए नाबाद रहे.

Dec 18, 2019 17:13 (IST)
श्रेयस का अर्धशतक पूरा हुआ
श्रेयस अय्यर का अर्धशतक 28 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्‍को की मदद से पूरा हुआ. उनके साथ केदार जाधव क्रीज पर हैं. यह उनका लगातार चौथा अर्धशतक रहा. सीरीज के पहले वनडे में भी श्रेयस ने अर्धशतक लगाया था.

Dec 18, 2019 17:06 (IST)
पंत 16 गेंदों पर 39 रन बनाकर आउट
48वां ओवर. पंत को कीमो पॉल की गेंद पर न‍िकोलस पूरन ने कैच क‍िया. 16 गेंदों पर उन्‍होंने तीन चौके और चार छक्‍के लगाए.

Dec 18, 2019 17:03 (IST)
श्रेयस पर भी चढ़ा पंत का असर, चार छक्‍के और एक चौका..
पंत का रौद्र रूप देखकर श्रेयस कहां चुप रहने वाले थे. उन्‍होंने 47वें ओवर में रोस्‍टन चेज को चार छक्‍के और एक चौका जमा द‍िया.  ओवर में 31 रन बने. इंडीज के बॉलर पस्‍त. 47 ओवर में स्‍कोर 363/3.

Dec 18, 2019 16:59 (IST)
IND vs WI: पंत ने कॉटरेल के ओवर में जड़े 24 रन
पंत कहर बरपाने को आमादा. पारी के 46वें ओवर में कॉटरेल को तीन चौके और दो छक्‍के लगाए. यह उन आलोचकों को करारा जवाब था जो नाकामी के फौरन बाद सोशल मीड‍िया पर ऋषभ को न‍िशाना बनाना शुरू कर देते हैं. 46 ओवर के बाद स्‍कोर 332/3. पंत 13 गेंदों पर ही 38 रन ठोक चुके हैं.
Dec 18, 2019 16:52 (IST)
पंत ने ओवर में जड़े दो छक्‍के, भारत 300 रन के पार
वनडे में 150+ स्‍कोर बनाने के मामले में रोह‍ित शर्मा बेजोड़ हैं. वे अब तक आठ बार ऐसा कर चुके हैं. डेव‍िड वॉर्नन ने छह और सच‍िन तेंदुलकर व क्र‍िस गेल ने पांच-चार बार ऐसा क‍िया है. रोह‍ित के आउट होने के बाद ऋषभ पंत क्रीज पर आए हैं. 45वें ओवर में उन्‍होंने अल्‍जारी जोसेफ की तीसरी और पांचवीं गेंद पर छक्‍के जड़े. भारत के 300 रन पूरे.45 ओवर के बाद स्‍कोर 308/3.श्रेयस 20 और पंत 14 रन पर नाबाद हैं.

Dec 18, 2019 16:44 (IST)
रोह‍ित शर्मा 159 रन बनाकर आउट
भारत को तीसरा झटका, रोह‍ित शर्मा की पारी का शेल्‍डन कॉटरेल ने क‍िया अंत. रोह‍ित 17 चौके और पांच छक्‍कों की मदद से 159 रन बनाने के बाद व‍िकेटकीपर शाई होप को कैच थमा बैठे.
Dec 18, 2019 16:37 (IST)
42वें ओवर में छक्‍का लगाकर 150 के पार रोह‍ित
होल्‍डर की गेंद पर रोह‍ित ने एक और छक्‍का जड़ा. उनके छक्‍कों की संख्‍या पांच हो गई है. ओवर में अय्यर ने भी चौका लगाया. ओवर में 13 रन बने. स्‍कोर 282/2
Dec 18, 2019 16:34 (IST)
नामुमक‍िन हो रहा रोह‍ित शर्मा को रोकना
रोह‍ित का बल्‍ला धमाका करने का आमादा है.  पोलार्ड की ओर से फेंके गए पारी के 40वें ओवर में उन्‍होंने दो चौके लगाए. अगले ओवर में कीमो पॉल को जड़ा छक्‍का. 41 ओवर के बाद स्‍कोर 269/2. रोह‍ित 147 रन और श्रेयस 9 रन पर नाबाद हैं.
Dec 18, 2019 16:25 (IST)
39 ओवर के बाद स्‍कोर 248/2
कोटरेल के ओवर में रोह‍ित शर्मा और नए बल्‍लेबाज श्रेयस अय्यर ने एक-एक चौका. टीम इंड‍िया का स्‍कोर तेजी के साथ बढ़ रहा है.
Dec 18, 2019 16:17 (IST)
कोहली 'गोल्‍डन डक' पर आउट
कोहली पहली ही गेंद पर आउट हुए. पोलार्ड की गेंद पर उनका कैच चेज ने ही लपका. टीम इंड‍िया के कप्‍तान शॉट को म‍िसटाइम कर गए और आसान कैच दे बैठे.

Dec 18, 2019 16:14 (IST)
IND vs WI: पहला व‍िकेट ग‍िरा, राहुल 102 रन बनाकर आउट
शतक बनाकर केएल राहुल आउट. 102 रन के न‍िजी स्‍कोर पर अल्‍जारी जोसेफ की गेंद पर रोस्‍टन चेज ने कैच पकड़ा. भारत का स्‍कोर 37 ओवर में एक व‍िकेट पर 227 रन.

Dec 18, 2019 16:09 (IST)
ओपनरों का धमाका, रोह‍ित के बाद राहुल का भी शतक पूरा
राहुल का भी शतक पूरा. जोसेफ को फाइन लेग पर चौका लगाकर शतक पूरा क‍िया. 102 गेंदों पर 8 चौके और तीन छक्‍के लगाए.
Dec 18, 2019 16:08 (IST)
रोह‍ित शर्मा का तीसरा 6
रोह‍ित ने होल्‍डर को पारी का अपना तीसरा छक्‍का लगाया. भारत का स्‍कोर 36 ओवर के बाद 215/0.
Dec 18, 2019 15:56 (IST)
रोह‍ित ने जड़ा 28वां वनडे शतक
होल्‍डर की गेंद पर स‍िंगल लेकर रोह‍ित शर्मा ने वनडे में अपना 28वां शतक पूरा क‍िया. 107 गेंदों पर 11 चौके और दो छक्‍के लगाए. 34 ओवर में स्‍कोर 202/0

Dec 18, 2019 15:51 (IST)
रोह‍ित शर्मा शतक के करीब, पहले चौका फ‍िर छक्‍का
प‍िएरे के ओवर में हमलावर हुए रोह‍ित. तीसरी गेंद पर चौका और पांचवीं गेंद पर छक्‍का लगाया. ओवर की आख‍िरी गेंद पर स‍िंगल लेकर अपना स्‍कोर 98 तक पहुंचा ल‍िया. राहुल 92 रन पर हैं.33 ओवर में स्‍कोर 196 रन.
Dec 18, 2019 15:39 (IST)
30 ओवर में स्‍कोर ब‍िना व‍िकेट खोए 170 रन
रोह‍ित और राहुल की साझेदारी तेजी से आगे बढ़ती जा रही है. भारत का स्‍कोर तेजी से आगे बढ़ रहा है. दोनों बल्‍लेबाज हर बनते रन के साथ शतक के करीब पहुंचते जा रहे हैं.
Dec 18, 2019 15:31 (IST)
रोह‍ित शर्मा का कैच छूटा
वेस्‍टइंडीज के ल‍िए कुछ भी ठीक नहीं हो रहा. चेज की गेंद पर रोह‍ित को 70 रन के स्‍कोर पर म‍िला जीवनदान, हेटमायर का यह कैच छोड़ना इंडीज के ल‍िए काफी भारी पड़ सकता है. 28 ओवर में स्‍कोर 161/0
Dec 18, 2019 15:26 (IST)
भारत vs इंडीज: टीम इंड‍िया के 150 रन पूरे
व‍िकेट की तलाश में अन‍ियम‍ित बॉलर रोस्‍टन चेज को गेंदबाजी के ल‍िए लाया गया. भारत के 150 रन 25.3 ओवर में रोह‍ित के स‍िंगल के जर‍िये पूरे हुए. पारी के 26वें ओवर में तीन वाइड सह‍ित 7 रन बने. स्‍कोर 152/0

Dec 18, 2019 15:21 (IST)
25 ओवर के बाद स्‍कोर 145/0
पारी का 25वां ओवर कोटरेल ने फेंका, इसमें रोह‍ित के चौके सह‍ित 7 रन बने. रोह‍ित और राहुल की जोड़ी इंडीज टीम के ल‍िए मुश्‍क‍िल बनती जा रही है. मैच में इंडीज को व‍िकेट की दरकार.
Dec 18, 2019 15:16 (IST)
24 ओवर के बाद स्‍कोर 138/0
अर्धशतक पूरा करने के बाद रोह‍ित और राहुल खुलकर खेल रहे हैं. 24वें ओवर में कीमो पॉल को दोनों ने एक-एक चौका लगाया. 24 ओवर के बाद स्‍कोर 138/0.राहुल 74 और रोह‍ित 61 रन पर हैं.
Dec 18, 2019 15:09 (IST)
रोह‍ित शर्मा का भी अर्धशतक पूरा
22वें ओवर की आख‍िरी गेंद पर रोह‍ित शर्मा ने कीमो पॉल को चौका जड़ा. वनडे में 43वां अर्धशतक पूरा क‍िया.पारी में 67 गेंदें खेलीं, पांच चौके और एक छक्‍का लगाया.

Dec 18, 2019 15:02 (IST)
टीम इंड‍िया 100 रन के पार
राहुल ने 20.1 ओवर में अल्‍जारी को चौका लगाकर भारत का स्‍कोर 100 रन के पार पहुंचाया. इसी के साथ पहले व‍िकेट के ल‍िए भारत की शतकीय साझेदारी पूरी हुई. राहुल ने जोसेफ के इस ओवर में तीन चौके लगाए. ओवर में  14 रन बने. 21 ओवर के बाद स्‍कोर 112 रन.
Dec 18, 2019 14:37 (IST)
केएल राहुल का अर्धशतक पूरा
राहुल ने 46 गेंदों पर अर्धशतक पूरा क‍िया. इस दौरान तीन चौके और तीन छक्‍के लगाए. प‍िएरे के ओवर में छक्‍का और फ‍िर स‍िंगल लेकर राहुल वनडे में अपने पांचवें अर्धशतक तक पहुंचे.


Dec 18, 2019 14:34 (IST)
भारत vs इंडीज: 15 ओवर के बाद स्‍कोर 83/0
पारी का 15वां ओवर अल्‍जारी जोसेफ ने फेंका. पहली गेंद पर रोह‍ित ने जड़ा चौका. ओवर में छह रन बने.
Dec 18, 2019 14:32 (IST)
2019 में ODI में 1300 रनों के पार पहुंचे रोह‍ित
रोह‍ित ने अपनी आज की पारी के दौरान वर्ष 2019 में वनडे इंटरनेशनल में 1300 रन के आंकड़े को पार कर ल‍िया. ल‍िस्‍ट ए मैचों में उन्‍होंने 11 हजार रन भी पूरे कर ल‍िए.
Dec 18, 2019 14:26 (IST)
भारत vs इंडीज: अल्‍जारी जोसेफ को रोह‍ित ने लगाया 6..
13वें ओवर में तेज गेंदबाज अल्‍जारी जोसेफ अटैक के ल‍िए लाए गए. रोह‍ित ने पुल जमाकर गेंद को फाइन लेग से बाहर छक्‍के के ल‍िए बाहर भेज द‍िया. 13 ओवर के बाद स्‍कोर 71/0.रोह‍ित 32 और राहुल 38 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

Dec 18, 2019 14:13 (IST)
भारत vs इंडीज: राहुल का दूसरा छक्‍का...10 ओवर में स्‍कोर 55/0
खेरे प‍िएरे के ओवर की पहली गेंद रोह‍ित के बल्‍ले का क‍िनारा लेकर चौके के ल‍िए न‍िकल गई. ओवर की चौथी गेंद  पर राहुल ने क्रीज से बाहर न‍िकलकर छक्‍का जड़ा. 9.4 ओवर में स्‍कोर 50 रन के पार पहुंच गया.
Dec 18, 2019 14:07 (IST)
भारत vs इंडीज: आठ ओवर के बाद स्‍कोर ब‍िना व‍िकेट खोए 40 रन
जेसन होल्‍डर गेंदबाजी में अब तक क‍िफायती साब‍ित हो रहे हैं. उनके चार ओवर में 13 रन ही बने हैं. आठ ओवर के बाद स्‍कोर 40/0

Dec 18, 2019 13:58 (IST)
रंग में आ गए राहुल, लगाया 6
होल्‍डर के ओवर की पहली पांच गेंद पर शांत रहने के बाद राहुल ने आख‍िरी गेंद पर अपर कट के जर‍िये बैकवर्ड प्‍वाइंट के ऊपर से जड़ा छक्‍का. स्‍कोर 6 ओवर के बाद 33/0


Dec 18, 2019 13:54 (IST)
5 ओवर के बाद स्‍कोर 27/0, राहुल ने जड़े दो चौके
रोह‍ित और राहुल, दोनों ही अच्‍छी र‍िद्म में द‍िख रहे हैं. पारी के 5वें ओवर में राहुल ने कॉटरेल को दो चौके लगाए. तेजी से बढ़ रहा भारतीय टीम का स्‍कोर 27/0.
Dec 18, 2019 13:47 (IST)
एक और चौका...शानदार ओवर
शेल्‍डन कॉटरेल का दूसरा और पारी का तीसरा ओवर भारत के ल‍िए शानदार रहा. रोह‍ित के बाद ओवर की आख‍िरी गेंद पर राहुल ने भी चौका लगाया. ओवर में 9 रन बने. स्‍कोर तीन ओवर में 16/0
Dec 18, 2019 13:44 (IST)
IND vs WI: भारतीय पारी का पहला चौका
पहला चौका...शेल्‍डन कॉटरेल की शार्टप‍िच गेंद, रोह‍ित शर्मा ने इस पर लेग साइड में चौका जड़ द‍िया. भारतीय पारी की पहली बाउंड्री.
Dec 18, 2019 13:42 (IST)
India vs West Indies: जेसन होल्‍डर के ओवर में चार रन
जेसन होल्‍डर ने फेंका दूसरा ओवर, इसमें चार रन बने. दो ओवर के बाद स्‍कोर IND 7/0
Dec 18, 2019 13:37 (IST)
India vs West Indies:पहले ओवर में बने तीन रन
शेल्‍डन कॉटरेल की वाइड के जर‍िये भारत का रनों का खाता खुला. एक ओवर के बाद स्‍कोर IND 3/0

Dec 18, 2019 13:32 (IST)
IND vs WI:टीम इंड‍िया की बैट‍िंग शुरू
टीम इंड‍िया की बैट‍िंग शुरू हो गई है. रोह‍ित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी क्रीज पर है. वेस्‍टइंडीज की गेंदबाजी की शुरुआत शेल्‍डन कॉटरेल ने की.
Dec 18, 2019 13:12 (IST)
IND vs WI 2nd ODI: श‍िवम दुबे की जगह शारदुल
भारत ने श‍िवम दुबे के स्‍थान पर शारदुल ठाकुर को प्‍लेइंग XI में जगह दी है. दोनों टीमें इस प्रकार हैं.
भारत: व‍िराट कोहली (कप्‍तान), रोह‍ित शर्मा, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, मो. समी, शारदुल ठाकुर और कुलदीप यादव.
वेस्‍टइंडीज: क‍िरेन पोलार्ड (कप्‍तान), शाई होप, ईव‍िन लुईस, श‍िमरॉन हेटमायर, न‍िकोलस पूरन, रोस्‍टन चेज, जेसन होल्‍डर, कीमो पॉल, अल्‍जारी जोसेफ, शेल्‍डन कोटरेल, और खेरी प‍िएरे.
Dec 18, 2019 13:02 (IST)
पहले बैट‍िंग करेगी टीम इंड‍िया
वेस्‍टइंडीज ने टॉस जीता, भारत को पहले बैट‍िंग के ल‍िए बुलाया.

Dec 18, 2019 13:00 (IST)
कुछ ही देर में होगा टॉस
भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच दूसरे वनडे मैच का टॉस होने में बस कुछ ही समय बाकी है. सीरीज में बने रहने के ल‍िए टीम इंड‍िया को इस मैच में जीतना जरूरी है.