India vs West Indies: वेस्‍टइंडीज ने भारत को 43 रनों से हराया, विराट का शतक काम न आया

इसी के साथ विंडीज ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. गुवाहाटी में खेला गया पहला वनडे भारत के नाम रहा था जबकि विशाखापट्टनम में खेला गया दूसरा मैच टाई रहा था.

India vs West Indies: वेस्‍टइंडीज ने भारत को 43 रनों से हराया, विराट का शतक काम न आया

India vs West indies : भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे मैच

India vs West indies Updates: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पुणे में खेले गए तीसरे वनडे में वेस्‍टइंडीज ने भारत को 43 रनों से हरा दिया. भारत को जीत के लिए 284 रनों की जरूरत थी लेकिन भारतीय टीम 240 रन पर ही ढेर हो गई. हालांकि भारतीय कप्‍तान विराट कोहली ने शानदार शतक बनाया लेकिन वो भी बेकार रहा. इसी के साथ विंडीज ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. गुवाहाटी में खेला गया पहला वनडे भारत के नाम रहा था जबकि विशाखापट्टनम में खेला गया दूसरा मैच टाई रहा था. वेस्टइंडीज ने भारत के सामने 284 रनों का लक्ष्य रखा था. मेजबान टीम 47.4 ओवरों में 240 रन ही बना सकी. भारत के लिए एक बार फिर कप्तान विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली. उन्होंने 119 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के की मदद से 107 रन बनाए. उनके अलावा कोई और बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाया. कोहली के बाद शिखर धवन (35) टीम के दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे. वेस्टइंडीज के लिए मार्लन सैमुएल्स ने तीन विकेट अपने नाम किए. जेसन होल्डर, ओबेड मैक्कोय और एशले नर्स को दो-दो सफलताएं मिलीं. इससे पहले वेस्टइंडीज ने शाई होप के 94 और अंत में एशेल नर्स की पारी के दम पर 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 283 रनों का स्कोर खड़ा किया था. होप ने शानदार पारी खेलते हुए 113 गेंदों में छह चौके और तीन चौकों की मदद से 95 रन बनाए. अंत में एशले नर्स ने 22 गेंदों में 40 रन बनाते हुए वेस्टइंडीज को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए. उनके अलावा शिमरोन हेटमायेर ने 37, कप्तान जेसन होल्डर ने 32 केरन पावेल ने 21 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए इस जसप्रीत बुमराह ने चार विकेट लिए. कुलदीप यादव के हिस्से दो विकेट आए. भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और युजवेंद्र चहल को एक-एक सफलता मिली.


India vs West Indies Updates :

Oct 27, 2018 21:23 (IST)
पुणे में हुए तीसरे वनडे में वेस्‍टइंडीज ने भारत को 43 रने हरा दिया. इस तरह 5 मैचों की सीरीज में दोनों ही टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं. तीसरे मैच में विराट कोहली का शानदार शतक भी भारत के काम न आ सका.

Oct 27, 2018 20:52 (IST)
भारत को लगा सातवां झटका, कप्तान विराट कोहली भी आउट.
Oct 27, 2018 20:45 (IST)
भारत को लगा छठा झटका, भुवनेश्वर कुमार 10 रन बनाकर आउट.
Oct 27, 2018 20:30 (IST)
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने लगातार तीसरा शतक जड़ दिया है. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 1 छक्का लगाया.
Oct 27, 2018 20:21 (IST)
भारत का पांचवां विकेट गिरा, धोनी 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
Oct 27, 2018 20:03 (IST)
भारत का चौथा विकेट गिरा, रिषभ पंत 24 रन बनाकर नर्स का शिकार बने.
Oct 27, 2018 19:38 (IST)
भारत का तीसरा विकेट गिरा, अंबाती रायडू 22 रन बनाकर आउट.
Oct 27, 2018 19:25 (IST)
भारतीय कप्तान विराट कोहली का शानदार प्रदर्शन जारी, 64 गेंदों पर 6 चौके की मदद से जमाया अर्द्धशतक.
Oct 27, 2018 19:10 (IST)
भारत का दूसरा विकेट गिरा, शिखर धवन 35 रन बनाकर हुुए नर्स का शिकार.
Oct 27, 2018 18:07 (IST)
भारत का पहला विकेट गिरा, होल्डर ने रोहित शर्मा को किया बोल्ड.
Oct 27, 2018 17:30 (IST)
वेस्टइंडीज ने भारत को दिया 284 रनों का लक्ष्य, बुमराह ने झटके 4 विकेट
Oct 27, 2018 17:29 (IST)
वेस्टइंडीज को लगा 9वां झटका, नर्स 40 रन बनाकर आउट. बुमराह ने लिया चौथा विकेट.
Oct 27, 2018 16:57 (IST)
वेस्ट इंडीज को लगा आठवां झटका, सेंचुरी बनाने से चूके शाइ होप. 95 रन पर पवेलियन लौटे

Oct 27, 2018 16:47 (IST)
वेस्ट इंडीज को लगा सातवां झटका, फैबियन 5 रन बनाकर आउट

Oct 27, 2018 16:32 (IST)
वेस्ट इंडीज को लगा छठा झटका, होल्डर 32 रन बनाकर आउट

Oct 27, 2018 16:18 (IST)
Oct 27, 2018 16:17 (IST)
Oct 27, 2018 16:08 (IST)
शाइ होप ने पूरी की फिफ्टी, वेस्ट इंडीज का स्कोर 150 रन के पार

Oct 27, 2018 15:47 (IST)
Oct 27, 2018 15:41 (IST)
वेस्टइंडीज का 5वां विकेट गिरा, रोवमैन पावेल 4 रन बनाकर आउट
Oct 27, 2018 15:06 (IST)
वेस्ट इंडीज को लगा चौथा झटका, धोनी ने शानदार स्टपिंग करते हुए हेट्मेयर को 37 रन पर पवेलियन लौटाया.

Oct 27, 2018 14:41 (IST)
Oct 27, 2018 14:35 (IST)
वेस्ट इंडीज को लगा तीसरा झटका, सैम्युल्स 9 रन बनाकर आउट

Oct 27, 2018 14:23 (IST)
Oct 27, 2018 14:22 (IST)
भारत बनाम वेस्टइंडीज टॉप-इलेवन

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायुडु, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद और युजवेंद्र चहल

वेस्टइंडीज : जैसन होल्डर (कप्तान), कीरेन पॉवेल,चंद्रपाल हेमराज,शाई होप,मर्लोन सैमुअल्स,शिमरोन हेटमायर,फेबियन एलेन,एशले नर्स,केमार रोच और ओबेड मैक्कॉय
Oct 27, 2018 14:21 (IST)
भारतीय इलेवन में तीन बदलाव किए गए हैं. जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद फिर से टीम का हिस्सा हैं, जबकि रवींद्र जडेजा, शमी के अलावा उमेश यादव इस मैच का हिस्सा नहीं हैं. वहीं, विंडीज इलेवन में एक बदलाव किया गया है. देवेंद्र बीशू की जगह फेबियन एलेन टीम में लिए गए हैं, जो करियर का पहला वनडे खेल रहे हैं.
Oct 27, 2018 14:12 (IST)
वेस्ट इंडीज को लगा दूसरा झटका, बुमराह ने पावेल को 21 रन किया आउट

Oct 27, 2018 14:10 (IST)
Oct 27, 2018 14:08 (IST)
Oct 27, 2018 13:58 (IST)
वेस्ट इंडीज का गिरा पहला विकेट, धोनी ने लपका शानदार कैच

Oct 27, 2018 13:36 (IST)
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ टॉस जीतने के बाद पहले फील्डिंग चुनीं.
Oct 27, 2018 13:34 (IST)
Oct 27, 2018 13:18 (IST)
वेस्टइंडीज की टीम पिछले मैच के प्रदर्शन से आत्मविश्वास से भरी होगी, खासकर बल्लेबाजी में। शाई होप और शिमरोन हेटमायेर ने जिस तरह से पिछले मैच में बल्लेबाजी की थी, कप्तान जेसन होल्डर चाहेंगे कि यह दोनों अपनी इस फॉर्म को जारी रखें। 
Oct 27, 2018 13:18 (IST)
मोहम्मद शमी को बाकी के तीन मैचों के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है.  बुमराह और भुवनेश्वर की वापसी से यह भी लग रहा है कि उमेश भी बाहर बैठ सकते हैं. 
Oct 27, 2018 13:14 (IST)
धवन के अलावा महेंद्र सिंह धोनी की फॉर्म भी भारत के लिए चिंता का विषय है. ऋषभ पंत को अभी तक ज्यादा मौका नहीं मिला, लेकिन उनकी प्रतिभा पर किसी को संदेह नहीं है.