India vs West Indies 2nd Test: भारत ने वेस्टइंडीज को 10 विकेट से दी मात, घरेलू मैदान पर लगातार 10वीं सीरीज जीत

भारत ने वेस्टइंडीज के हैदराबाद टेस्ट में 10 विकेट से करारी मात दे दी है. इस तरह भारत ने वेस्टइंडीज का 2-0 से सूपड़ा साफ कर दिया है.

India vs West Indies 2nd Test: भारत ने वेस्टइंडीज को 10 विकेट से दी मात, घरेलू मैदान पर लगातार 10वीं सीरीज जीत

India vs West Indies live score 2nd test day 3 : भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट मैच लाइव

भारत ने वेस्टइंडीज के हैदराबाद टेस्ट में 10 विकेट से करारी मात दे दी है. इस तरह भारत ने वेस्टइंडीज का 2-0 से सूपड़ा साफ कर दिया है. वेस्टइंडीज ने भारत को जीत के लिए 72 रन का लक्ष्य दिया था. भारत के दोनों ओपनर पृथ्वी शॉ (33) और लोकेश राहुल ने (33) रन का योगदान दिया. इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 311 रन बना सकी थी, जिसके जवाब में भारत ने पहली पारी में 367 रन बनाए थे. भारत को पहली पारी के आधार पर 56 रन की लीड हासिल हुई थी. भारत ने वेस्टइंडीज की पूरी टीम को दूसरी पारी में 127 रन पर समेट दिया था. भारक की ओर से मैच में सबसे ज्यादा विकेट उमेश यादव को मिले. उन्होंने इस मैच में 10 विकेट हासिल किए. पहली पारी में भारतीय टीम की ओर से सर्वाधिक 92 रन ऋषभ पंत ने बनाए. 
 

India vs West Indies, 2nd at Hyderabad: 

Oct 14, 2018 17:19 (IST)
भारत ने वेस्टइंडीज को 10 विकेट से दी मात
भारत ने वेस्टइंडीज को हैदराबाद टेस्ट में 10 विकेट से मात दे दी है. इस तरह भारत ने वेस्टइंडीज का 2-0 से सूपड़ा साफ कर दिया है.
Oct 14, 2018 16:08 (IST)
तेज गेंदबाज उमेश यादव ने अपने टेस्ट करियर का शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों पारियों में 133 रन देकर 10 विकेट झटके.
Oct 14, 2018 16:04 (IST)
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 127 पर सिमटी, इंडिया को जीत के लिए चाहिए 72 रन

Oct 14, 2018 16:00 (IST)
वेस्टइंडीज का 9वां विकेट गिरा, वार्रिकन 7 रन बनाकर आउट
Oct 14, 2018 15:38 (IST)
वेस्टइंडीज का 8वां विकेट गिरा, सुनील 38 रन बनाकर आउट

Oct 14, 2018 15:29 (IST)
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में 7वें विकेट के रूप में कप्तान होल्डर 19 रन बनाकर आउट हुए.

Oct 14, 2018 15:09 (IST)
सुनील अम्ब्रिस ने उमेश यादव की गेंद पर चौका लगाया
Oct 14, 2018 14:16 (IST)
India vs West Indies: वेस्टइंडीज का 5वां विकेट गिरा, 68 रन पर आधी टीम पवेलियन लौटी.
Oct 14, 2018 13:29 (IST)
India vs West Indies: वेस्टइंडीज की दूसरी पारी लड़खड़ाई, 45 रन पर 4 खिलाड़ी आउट. शाइप होप को जडेजा ने किया आउट.
Oct 14, 2018 13:23 (IST)
India vs West Indies : वेस्टइंडीज को दूसरी पारी में लगा तीसरा झटका, हेट्मेयर 17 रन बनाकर आउट
Oct 14, 2018 12:44 (IST)
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में खराब शुरुआत, 6 रन पर दो खिलाड़ी आउट.
Oct 14, 2018 12:40 (IST)
Oct 14, 2018 12:28 (IST)
वेस्टइंडीज को दूसरी पारी में लगा पहला झटका, ब्रैथवेट हुए उमेश के शिकार.
Oct 14, 2018 11:46 (IST)
भारत की पहली पारी 367 रनों पर सिमटी, वेस्टइंडीज के खिलाफ 56 रनों की बढ़त.
Oct 14, 2018 11:40 (IST)
Oct 14, 2018 11:29 (IST)
India vs West Indies : भारत ने छुआ 350 का आंकड़ा, 33 रन की बढ़त बनाई
Oct 14, 2018 11:27 (IST)
भारत का नौवां विकेट भी गिरा.
Oct 14, 2018 10:47 (IST)
भारत का 8वां विकेट गिरा, कुलदीप यादव होल्डर की गेंद पर हुए बोल्ड. होल्डर ने अब तक पांच विकेट ले लिये हैं.
Oct 14, 2018 10:45 (IST)
Oct 14, 2018 10:32 (IST)
कुलदीप ने चौका जड़ा.
Oct 14, 2018 10:13 (IST)
88 ओवर के बाद भारत का स्कोर-
Oct 14, 2018 10:05 (IST)
भारत को लगा तीसरा झटका,  ऋषभ पंत 92 रन बनाकर आउट हुए.
Oct 14, 2018 10:01 (IST)
भारत बनाम वेस्टइंडीज- भारत के शुरुआती दो विकेट गिरने के बाद भी ऋषभ पंत अपने लय में नजर आ रहे हैं. ऋषभ पंत ने शैनन गेब्रिएल की गेंद पर चौका लगाया.
Oct 14, 2018 09:57 (IST)
रहाणे के बाद मैदान पर उतरे रवींद्र जडेजा भी पवेलियन की ओर चलते बने.
Oct 14, 2018 09:54 (IST)
भारत बनाम वेस्टइंडीज- भारत को तीसरे दिन लगा शुरुआती झटका, अजिंक्य रहाणे 80 रन बनाकर आउट.
Oct 14, 2018 09:53 (IST)
पारी के शुरू होते ही अजिंक्य रहाणे ने जेसन होल्डर की गेंद पर चौका लगाया
Oct 14, 2018 09:53 (IST)
भारत बनाम वेस्टइंडीज- तीसरे दिन का खेल शुरू हुआ.
Oct 14, 2018 09:52 (IST)
वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 311 रन बनाए थे. कप्तान जैसन होल्डर ने दो विकेट लिए. इससे पहले मेहमानों की पहली पारी दूसरे दिन के शुरुआती आधे घंटे के भीतर 311 रन पर खत्म हो गई. रोस्टन चेज (106) ने करियर का चौथा शतक जड़ा, तो उमेश यादव ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्ररदर्शन करते हुए छह विकेट चटकाए.
Oct 14, 2018 09:51 (IST)
टीमें इस प्रकार हैं- 

भारत : विराट कोहली (कप्तान), पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर.

वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), ग्रेग ब्रैथवेट, कीरेन पॉवेल, शाई होप, सुनील अंब्रीस, शिमरोन हेतमेयर,रोस्टन चेज, शेन डोवरिच (विकेटकीपर), जोमेल वैरिकैन, देवेंद्र बिशू और शैनन गैब्रियल.