वेस्ट इंडीज बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

वेस्ट इंडीज बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

वेस्ट इंडीज बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|

4.5 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की दिशा में पंच किया, रन नही हासिल हुआ|


4.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर धीमी गति की डाली हुई बॉल, हेटमायर उसे मिड ऑफ की दिशा में खेलने गए बल्ले का किनारा लेती हुई गेंद स्लिप की ओर रोहित के पास एक टप्पा खाकर आई गेंद, बाल बाल बचे बल्लेबाज़|

4.3 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर, पंच किया शॉट कवर्स की ओर, कोहली तैनात, रन नहीं हुआ|

4.2 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|

शिमरन हेटमायर आये हैं नम्बर-3 पर बल्लेबाज़ी के लिए...

4.1 ओवर (0 रन) आउट !!! एलबीडबल्यू आउट !!! भारत को मिली पहली सफ़लता, दीपक चहर ने किया अपना पहला शिकार, सुनिल अम्ब्रिस 9 रन बनाकर लौटे पवेलियन, शानदार गेंदबाज़ी पेश करते हुए दीपक, गुड लेंथ की डाली गई बॉल, मिडिल स्टंप की लाइन पर थी, बल्लेबाज़ उसे मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करने गए, गेंद की पेस से बीट हुए, बल्ले पर नही आई गेंद, सीधी फ्रंट पैड्स पर जा लगी, एलबीडबल्यू की बड़ी अपील हुई और अम्पायर ने बिना समय गंवाए आउट का इशारा किया, 11/1 वेस्टइंडीज़| IND vs WI: 1st ODI: WICKET! Sunil Ambris lbw b Deepak Chahar 9 (8b, 2x4, 0x6). West Indies 11/1 (4.1 Ov). Target: 288; RRR: 6.04

3.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ एक कसे हुए ओवर की हुई समाप्ति, विकटों के बीच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैकफुट पर जाकर डिफेंड कर दिया|, 4 ओवर के बाद 11/0 विंडीज़|

3.5 ओवर (0 रन) गुड लेंथ की लाइन पर डाली गई थी गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे लाइन में आकर ब्लॉक कर दिया|

3.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

3.3 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

3.2 ओवर (0 रन) ओह!! शानदार गेंद, लगभग लगभग पैड्स पर थी लेकिन सही समय में बल्लेबाज़ ने उसे लाइन में आकर बल्ला लगा दिया|

3.1 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला, एक रन का मौका बन गया उर पूरा किया|

2.6 ओवर (2 रन) इस बार गैप निकलने में हुए कामयाब, फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव करते हुए, 2 रन पूरा किया|

2.5 ओवर (0 रन) आगे डाली हुई गेंद को कवर्स की दिशा में पुश किया, फील्डर कोहली वहां मौजूद, रन नही हासिल हुआ|

2.4 ओवर (0 रन) मिडिल स्टंप पर पटकी गई बॉल, होप ने उसे सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|

2.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को लीव करना सही समझा|

2.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को देखा और गेंद को समझेदारी के साथ जाने दिया कीपर की ओर, रन नही आया|

2.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद, होप ने उसे मिड ऑफ की दिशा में खेलने का मन बनाया बल्ले का किनारा लेती हुई गेंद गई गेंदबाज़ की ओर, रन नही आया|

1.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक महंगे ओवर की समाप्ति, इस ओवर से आये 8 रन, बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव कर दिया था|

1.5 ओवर (4 रन) शानदार फ्लिक शॉर्ट!!! स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ!!! चौका मिलेगा, पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| IND vs WI: 1st ODI: Sunil Ambris hits Mohammed Shami for a 4! West Indies 8/0 (1.5 Ov). Target: 288; RRR: 5.81

1.4 ओवर (0 रन) लीव कर दिया इस बार ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने वहाँ पर, रन का कोई मौका नहीं बन पाया|

1.3 ओवर (4 रन) चौका!! पहली बाउंड्री इस पारी से आती हुई, पैड्स पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड पर फ्लिक किया और गैप से चौका हासिल किया| IND vs WI: 1st ODI: Sunil Ambris hits Mohammed Shami for a 4! West Indies 4/0 (1.3 Ov). Target: 288; RRR: 5.86

1.2 ओवर (0 रन) ओवरपिच गेंद, बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की तरफ़ खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|

1.1 ओवर (0 रन) ओह!!! शानदार स्विंग!!! पड़ने के बाद ऑफ़ स्टम्प के बाहर निकल गई गेंद, दूर से खेलने गए थे बल्लेबाज़ लेकिन स्विंग से चकमा जखा गए|

दूसरे छोर से मोहम्मद शमी आये हैं गेंद लेकर..

0.6 ओवर (0 रन) लीव कर दिया इस बार ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने वहाँ पर, रन का कोई मौका नहीं बन पाया, मेडेन ओवर के साथ भारतीय गेंदबाज़ी की हुई शुरुआत|

0.5 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|

0.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

0.3 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|

0.2 ओवर (0 रन) ओह!! शानदार गेंद, पूरी तरह से अपनी इनस्विंगर से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया है यहाँ पर| पड़ने के बाद अंदर की तरफ आई थी गेंद जिसे डिफेंड करने के दौरान बीट हुए बल्लेबाज़|

0.1 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे मिड ऑफ़ की दिशा में ड्राइव किया, रन का मौका नहीं बन पाया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

स्वागत है आपका दूसरी पारी में हमारे साथ जहाँ विंडीज़ के लिए एक बड़ा टोटल भारत ने तैयार किया है, पहला ओवर लेकर दीपक चहर तैयार...