भारत बनाम वेस्ट इंडीज लाइव स्कोर, ओवर 36 से 40 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम वेस्ट इंडीज लाइव स्कोर, ओवर 36 से 40 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम वेस्ट इंडीज लेटेस्ट स्कोर

39.6 ओवर (0 रन) केदार जाधव को काईरन पोलार्ड : 0 रन

39.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! फ्लैट सिक्स!!! विकेट बॉल के ठीक बाद छह रन जड़ दिया, छोटी गेंद थी, केदार को बैकफुट पर जाने का पूरा समय मिला, पुल किया उसे मिड विकेट बाउंड्री की तरफ, गेंद बल्ले से लगने के बाद सीमा रेखा के पार जाकर रुकी| IND vs WI: 1st ODI: It's a SIX! Kedar Jadhav hits Kieron Pollard. India 216/5 (39.5 Ov). CRR: 5.42


रविन्द्र जडेजा आये हैं क्रीज़ पर बल्लेबाज़ी के लिए...

39.4 ओवर (0 रन) आउट !! कैच आउट !!! काईरन पोलार्ड ने किया अपना पहला शिकार,ऋषभ पंत 71 रन बनाकर लौटे पवेलियन, धीमी गति की गेंद, पन्त उसे मिड विकेट के ऊपर से खेलने गए बल्ले और गेंद का सही संपर्क नही हुआ, हवा में गई बॉल पीछे फील्डर शिमरन हेटमायर मौजूद असं सा कैच करते हुए अपनी ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए, भारत को लगा पाचवां झटका, IND vs WI: 1st ODI: WICKET! Rishabh Pant c Shimron Hetmyer b Kieron Pollard 71 (69b, 7x4, 1x6). India 210/5 (39.4 Ov). CRR: 5.29

39.3 ओवर (4 रन) ओहोहोहो!!! शानदार कवर ड्राइव!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ बॉल, दूर से ही पैर निकालकर गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, ड्राइव किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| IND vs WI: 1st ODI: Rishabh Pant hits Kieron Pollard for a 4! India 210/4 (39.3 Ov). CRR: 5.31

39.2 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई बॉल, पन्त ने उसे पुल किया मिड विकेट की दिशा में पूरन से मिस फील्ड हुई, बल्लेबाज़ 2 रन लेने में हुए कामयाब|

39.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को मिड ऑफ की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|

38.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, ऑफ स्टंप के बाहर पटकी हुई बॉल, केदार ने उसे पॉइंट की दिशा में कट करते हुए, 1 रन पूरा किया|

38.5 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की ओर पुश करते हुए तेज़ी से सिंगल पूरा किया|

38.4 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल करते हुए, 1 रन हासिल किया|

38.3 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को मिड ऑफ की दिशा में पंच करते हुए, सिंगल लिया|

38.2 ओवर (0 रन) यॉर्क लाइन की गेंद, पन्त उसे मिड ऑफ की दिशा में खेलने गए, बल्ले और गेंद का कोई संपर्क नही, बॉल गई कीपर के हाथ में, रन नही आया|

38.1 ओवर (0 रन) ओहो !! शानदार गेंदबाज़ी, ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई यॉर्क लाइन की गेंद, कोई मौका नही पन्त के पर उसे खेलने का बॉल गई कीपर के हाथ में रन नही मिला|

37.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई पोलार्ड के एक और बेहतरीन ओवर की समाप्ति, फुल लेंथ की गेंद, ऑफ़ साइड के बाहर, ड्राइव करते हुए उसपर सिंगल हासिल किया, 38 ओवर की समाप्ति के बाद 199/4 भारत, इस स्लो पिच पर एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ते हुए भारत|

37.5 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद पोलार्ड द्वारा, गति परिवर्तन, शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया, बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी गेंदबाजी|

37.4 ओवर (1 रन) गुड लेंथ पर डाली गई थी गेंद, पन्त ने फ्लिक किया लेग साइड पर लेकिन रन नहीं मिला|

37.3 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद पन्त के लिए, ड्राइव किया मिड ऑफ़ फील्डर की ओर, गैप नहीं मिल पाया|

37.2 ओवर (1 रन) एक और धीमी गति की गेंद पोलार्ड द्वारा, हलके हाथों से बल्लेबाज़ ने उसे लेग साइड पर मोड़ा और रन पूरा किया|

37.1 ओवर (0 रन) धीमी गति से आगे डाली गई गेंद को केदार ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|

36.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति, लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को थर्ड मैन की दिशा में गाइड करते हुए, 1 रन लिया|

36.5 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई बॉल को केदार ने देखा और लीव करना सही समझा|

केदार जाधव काफी लम्बे समय के बाद टीम इंडिया के लिए बल्लेबाज़ी करने आये हैं..

36.4 ओवर (0 रन) आउट !!! कैच आउट !!! 114 रनों की बड़ी पाट्नरशिप का हुआ अंत, श्रेयस अय्यर 70 रन बनाकर लौटे पवेलियन,अल्ज़ारी जोसफ़ ने किया अपना दूसरा शिकार, गुड लेंथ की गेंद को अय्यर मिड विकेट की दिशा में खेलना गए, हवा में गई गेंद शॉट लेग पर काईरन पोलार्ड मौजूद आसन सा कैच करते हुए काईरन पोलार्ड ने दिखाया अपना गुस्सा, अय्यर को पवेलियन लौटना होगा, 194/4 भारत| IND vs WI: 1st ODI: WICKET! Shreyas Iyer c Kieron Pollard b Alzarri Joseph 70 (88b, 5x4, 1x6). India 194/4 (36.4 Ov). CRR: 5.29

36.3 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद को मिड ऑफ की दिशा में पुश करते हुए, सिंगल लिया|

36.3 ओवर (0 रन) वाइड !! एक और इस ओवर से आता हुआ, ऑफ स्टंप के लाइन के काफी बाहर डाली गई बॉल, पन्त ने उसे जाने दिया कीपर की ओर, अम्पायर ने उसे वाइड दिया|

36.2 ओवर (1 रन) गुड लेंथ की गेंद को मिड ऑन की ओर बैकफुट पर आकर अय्यर ने खेला, 1 रन आया|

36.1 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद को मिड ऑफ की दिशा में पंच करते हुए सिंगल लिया|

36.1 ओवर (0 रन) वाइड !!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली हुई बॉल, अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|

अल्ज़ारी जोसफ (5-1-15-1) गेंदबाज़ के लिए वापिस आये हैं, क्या वो इस साझेदारी को तोड़ पायेंगे?

35.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए, सिंगल लिया|

35.5 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में कट करते हुए, 2 रन तेज़ी से पूरा किया|

35.4 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में कट किया, फील्डर वहां मौजूद, रन नही बन पाया|

35.3 ओवर (0 रन) ड्रॉप कैच !!! 56 रनों के स्कोर पर ऋषभ पन्त को मिला जीवनदर, आगे डाली हुई बॉल को कवर्स की दिशा में खेला हवा में गई गेंद, शेल्डन कॉट्रेल वहां मौजूद काफी तेज़ी से बॉल उनके पास आई कॉट्रेल के हाथ में लगती हुई बॉल ज़मीं पर जा गिरी, बाल बाल बचे बल्लेबाज़|

35.2 ओवर (1 रन) मिड ऑन की ओर पंच करते हुए, आसानी से 1 रन लिया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

35.1 ओवर (0 रन) आगे डाली हुई बॉल को बल्लेबाज़ ने उसे सामने की ओर पुश किया, गेंदबाज़ ने उसे खुद ही फील्ड किया|

मैच रिपोर्ट