वेस्ट इंडीज बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 46 से 50 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

वेस्ट इंडीज बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 46 से 50 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

वेस्ट इंडीज बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

संजय मान्झ्रेकर से बात करते हुए श्रेयस अय्यर ने बताया कि हाँ मुझे काफी ख़ुशी हो रही है कि मैंने आज अर्धशतक लगाया| लेकिन खुद से निराश भी हूँ कि एक अच्छे मौके को अपने हाथ से गवां दिया| लगातार 4 अर्धशतक जड़ने पर बोले कि गेंद मेरे बल्ले पर काफी शानदार तरीके से आ रही है और मैं अपनी लय पकड़कर खेल रहा हूँ| आज मेरे पास समय और मौका दोनों था पर अपने पारी को आगे की ओर ले जाने का लेकिन मैं चूक गया| जाते-जाते उन्होंने बताया कि आगे आने वाले मौके को अपने हाथ से जाने नही दूंगा|

पोलार्ड एंड कम्पनी ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी की शुरुआत तो अच्छी की लेकिन अपनी उस लय को जारी नहीं रख पाए| इस दौरान काईरन ने 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिनमें शेल्डन कॉट्रेल (10-3-46-2) सबसे सफल रहे| उनके अलावा अल्ज़ारी जोसफ और कीमो पॉल के खाते में 2-2 विकेट गई जबकि जबकि पोलार्ड ने एक विकेट झटकी| गौरतलब है कि इस पिच को अगर देखा जाये तो जिस तरह से इसने अपना धीमापन दिखाया है उससे मेहमान टीम के लिए चेज़ करना आसान नहीं होने वाला| अब ये देखना है कि टीम इंडिया के गेंदबाज़ किस तरह से इस धीमी पिच पर गेंदबाज़ी करते हैं| जल्द ही हाज़िर होंगे एक छोटे से ब्रेक के बाद|


हालाँकि इन दोनों के बैक टू बैक आउट होने के बाद मेहमान टीम को वापसी का एक और मौका मिला लेकिन केदार जाधव (40) और रविन्द्र जडेजा (21) ने उनकी इस उम्मीद को पूरी तरह से तोड़ दिया| दोनों ने मिलकर अंतिम ओवरों में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 59 रन जोड़े और टीम को 250 के आंकड़े के पार ले गए|हालाँकि केदार और जडेजा के बैक टू बैक आउट होने से भारत 300 के आंकड़े तक पहुँचने से ज़रूर रुक गया लेकिन इसी बीच जडेजा को जिस तरह से रन आउट दिया गया वो अजीबो गरीब था| आखरी के बचे ओवरों में चहर और दूबे ने बल्ला ज़रूर चलाया और मेहमान टीम के सामने एक बड़ा स्कोर रखा|

श्रेयस अय्यर (70) और रिषभ पन्त (71) द्वारा शानदार शतकीय साझेदारी के दम पर टीम इंडिया ने मेहमान के सामने पहले वनडे में 289 रनों का लक्ष्य रखा है| धीमी होती इस पिच को देखे तो टीम इंडिया के लिए इस टोटल को डिफेंड करने का एक बढ़िया मौका है| टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मेन इन ब्लू की शुरुआत बेहद खराब रही| टीम के दो सबसे बड़े बल्लेबाज़ केएल राहुल (6) और विराट कोहली (4) काफी सस्ते में आउट हुए और कैरेबियाई टीम को फ्रंटफुट पर आने का मौका दे दिया| रोहित शर्मा (36) ने अपना समय लेते हुए झुझारू पारी खेली लेकिन अल्ज़ारी जोसफ का शिकार हो गए| इस दौरान भारत ने महज़ 80 रनों पर अपने तीन बड़े विकेट गंवा दिया| ऐसा लगा मानो ये एक लो स्कोरिंग मुकाबला हो सकता है लेकिन अय्यर और पन्त की जोड़ी ने कमाल की बल्लेबाज़ी की और टीम को एक बड़े स्कोर की नीव प्रदान की|

49.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की दिशा में पुश करते हुए, 1 रन लिया, इसी के साथ भारत की पारी हुई ख़तम विंडीज़ के सामने 289 रनों का रखा लक्ष्य|

49.5 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल करते हुए तेज़ी से 2 रन पूरा किया|

49.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई गेंद शमी उसे पॉइंट की दिशा में कट करने गए बल्ले पर नही आई गेंद कीपर के हाथ में गई, बाई के रूप में आया 1 रन|

49.4 ओवर (1 रन) कैच आउट!! जी नहीं ये तो नो बॉल हो गई, बाल बाल बच गए बल्लेबाज़, साथ में एक फ्री हिट भी मिल गई, वेस्ट हाईट के कारण अम्पायर ने इस गेंद को नो बॉल दिया, पुल किया था स्क्वायर लेग की ओर लेकिन सीधा फील्डर के हाथों में ही मर बैठे थे|

49.3 ओवर (0 रन) आउट !! कैच आउट !!! शिवम दुबे 9 रन बनाकर लौटे पवेलियन, कीमो पॉल को मिली दूसरी सफलता, गुड लेंथ पर डाली हुई धीमी गति की गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे मिड ऑन की दिशा में खेला, गेंद और बल्ले का सही संपर्क नहीं हुआ, हवा में गई गेंद, फील्डर जेसन होल्डर उसके नीचे आये और आसन सा कैच किया,282/8 भारत| IND vs WI: 1st ODI: WICKET! Shivam Dube c Jason Holder b Keemo Paul 9 (6b, 1x4, 0x6). India 282/8 (49.3 Ov). CRR: 5.69

49.2 ओवर (2 रन) फुल लेंथ की गेंद को कवर्स के ऊपर से खेला, फील्डर पोलार्ड पीछे मौजूद, 2 रन ही मिला|

49.1 ओवर (1 रन) गुड लेंथ की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक किया, 1 रन आसानी से आया|

48.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, शॉटपिच बॉल को मिड विकेट की दिशा में पुल किया, 1 रन आसानी से आया, 49 ओवर के बाद 279/6 भारत|

48.5 ओवर (0 रन) धीमी गति की बाउंसर बॉल, बल्लेबाज़ उसे मिड विकेट की दिशा में पुल करना चाहते थे गेंद काफी रुक के आई कीपर के पर, रन नही मिला|

48.4 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में पुल करते हुए, सिंगल पूरा किया|

48.3 ओवर (4 रन) चौका !!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| IND vs WI: 1st ODI: Shivam Dube hits Sheldon Cottrell for a 4! India 277/7 (48.3 Ov). CRR: 5.71

48.3 ओवर (0 रन) वाइड !!! लेग स्टंप के काफी बाहर डाली हुई बॉल, अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया| IND vs WI: 1st ODI: Shivam Dube hits Sheldon Cottrell for a 4! India 277/7 (48.3 Ov). CRR: 5.71

48.2 ओवर (1 रन) पुल लेंथ की बॉल को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की दिशा में गाइड किया, फील्डर वहां मौजूद, 1 रन तेज़ी से हासिल किया|

48.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई गेंद को पॉइंट की दिशा में कट कर दिया, गैप मिला तेज़ी से 1 रन लेने में हुए कामयाब|

47.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक रोमांचक ओवर की समाप्ति, पुल लगाने गए थे गेंद को लेकिन कोई संपर्क नहीं हुआ|

47.5 ओवर (1 रन) पुश किया कवर्स की दिशा में एक रन के लिए|

47.4 ओवर (0 रन) आउट!! रन आउट!! ओह!! काफी ड्रामे के बाद जडेजा को थर्ड अम्पायर द्वारा रन आउट करार दिया गया, कप्तान कोहली भी अम्पायर के इस फैसले से खुश नहीं दिखे, डायरेक्ट हिट लेकिन किसी की तरफ से कोई अपील नहीं की गई, एक वक़्त ऐसा लगा कि जडेजा बड़ी आसानी से क्रीज़ में घुस गए हैं लेकिन जी नहीं वो बाहर ही रह गए थे, गेंद होने के काफी देर के बाद स्क्रीन पर रिप्ले देखा गया, तब जाकर पोलार्ड ने अम्पायर से बात की और अम्पायर ने थर्ड अम्पायर से मदद मांगी, लेकिन क्या फायदा थर्ड अम्पायर का जब रिप्ले में आउट साफ देखा गया है, नियम के अनुसार ये एक लेट अपील थी जिसपर आउट नहीं दिया जाता, कप्तान कोहली और जडेजा इस फैसले से बेहद बिराश दिखे| IND vs WI: 1st ODI: WICKET! Ravindra Jadeja run out (Roston Chase) 21 (21b, 2x4, 0x6). India 269/7 (47.4 Ov). CRR: 5.64

ओह!! ये क्या ड्रामा हो रहा है यहाँ पर, काफी देर के बाद आउट के लिए थर्ड अम्पायर के पास गए फील्ड अम्पायर वो भी रिप्ले देखने के बाद, कुछ अलग ही देखने को मिला था यहाँ पर, पहले किसी ने भी अपील भी नहीं की लेकिन जब रिप्ले में आउट देखा गया तो पोलार्ड ने अम्पायर से बात की| ओह!! अंत में थर्ड अम्पायर ने उसे आउट करार दिया गया, क्या ये क्रिकेट रूल के ख़िलाफ़ है, शायद हाँ|

शिवम दुबे बल्लेबाज़ी करने आये...

47.3 ओवर (0 रन) आउट !!! कैच आउट !! केदार जाधव 40 रन बनाकर लौटे पवेलियन,कीमो पॉल ने किया अपना पहला शिकार, गुड लेंथ की गेंद को मिड ऑन के ऊपर से मरने गए केदार बल्ले पर ठीक से आई नही गेंद हवा में गई मिड ऑन पर फील्डर मौजूद पोलार्ड ने किया आसन सा कैच, 269/6 भरता| IND vs WI: 1st ODI: WICKET! Kedar Jadhav c Kieron Pollard b Keemo Paul 40 (35b, 3x4, 1x6). India 269/6 (47.3 Ov). CRR: 5.66

47.2 ओवर (0 रन) ओहो !!! धीमी गति की डाली हुई बाउंसर, केदार ने उसे पॉइंट के ऊपर से खेलने का मन बनाया, बल्ले पर नही आई बॉल, कीपर की ओर एक टप्पा खाकर गई|

47.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, जडेजा ने उसे मिड विकेट की दिशा में पुल किया, 1 रन आया

कीमो पॉल गेंदबाज़ी करने आये...

46.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, आगे डाली हुई बॉल को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया, 47 ओवर के बाद 268/5 भारत|

46.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में जडेजा फ्लिक करते हुए पहला रन तेज़ी से पूरा किया दूसरे के लिए भागे पर केदार ने सही समय पर मना किया|

46.4 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की दिशा में पुश करते हुए सिंगल लिया|

46.3 ओवर (2 रन) लेग स्टंप की बॉल को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए तेज़ी से 2 रन पूरा किया|

46.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी गेंद को कट करने अगये बल्ले पर नही आई बॉल कीपर के हाथ में गई, रन नही मिला|

46.1 ओवर (4 रन) चौका !!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को केदार ने उसे कट किया, बल्ले का किनारा लेती हुई बॉल कीपर के दाई ओर से थर्ड मैन की ओर निकल गई, फील्डर पीछे मौजूद नही, चार रन मिला| IND vs WI: 1st ODI: Kedar Jadhav hits Sheldon Cottrell for a 4! India 264/5 (46.1 Ov). CRR: 5.71

45.6 ओवर (4 रन) चौका !!! इसी के साथ दोनों बल्लेबाजों के बीच 50 रनों की साझेदारी पूरी होती हुई, लेग स्टंप पर डाली हुई बॉल को फाइन लेग की दिशा में फ्लिक किया, गेंद गई सीधी सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| IND vs WI: 1st ODI: Ravindra Jadeja hits Alzarri Joseph for a 4! India 260/5 (46.0 Ov). CRR: 5.65

45.5 ओवर (1 रन) आगे डाली हुई बॉल को मिड ऑफ की ओर पुश करते हुए, 1 रन लिया|

45.4 ओवर (1 रन) मिड ऑन की दिशा में पुश करते हुए, सिनाग्ल पूरा किया|

45.3 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद,केदार उसे मिड विकेट की दिशा में खेलने गए, बल्ले पर नही आई बॉल पैड्स पर जा लगी, एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील अम्पायर ने उसे नाकारा, लेग बाई के रूप में आया 1 रन|

45.2 ओवर (2 रन) मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए, तेज़ी से 2 रन पूरा किया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

45.1 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद, मिड विकेट की दिशा में पुश करते हुए, 1 रन लिया|

मैच रिपोर्ट