वेस्ट इंडीज बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

वेस्ट इंडीज बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

वेस्ट इंडीज बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला कुछ सही नही हुआ| भारत के कप्तान विराट कोहली ने ने कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया| जिसमे से उनके लिए सबसे सफ़ल गेंदबाज़ बनकर उभरे युजवेंद्र चहल जिन्होंने ( 4-36-2) लिया उनका साथ देते हुए वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चहर और रविंद्र जडेजा को 1-1 विकेट हासिल हुआ|

मेहमान वेस्टइंडीज़ द्वारा लाजवान बल्लेबाज़ी देखने को मिली| टीम जिस चीज़ के लिए जानी जाती है आज कुछ वैसा ही नमूना पेश किया| बड़े बड़े शॉट्स दर्शकों के बीच जाते दिखे| शिमरन हेटमायर के (56) रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के कारण मेहमान टीम वेस्टइंडीज़ ने भारत के सामने 208 रनों का बड़ा लक्ष्य खड़ा कर दिया| टॉस हारने के बाद बल्लेबाज़ी करने आई विंडीज़ की शुरुआत अच्छी नही रही| पहले लेंडल सिमंस (2) तो एविन लुईस (40) रन बनाकर पवेलियन लौट गए| हालाँकि इस बीच लुईस की शानदार बल्लेबाज़ी के दम पर टीम ने महज़ 5 ओवर में ही 50 का आंकड़ा पार कर लिया था| बाद में ब्रैंडन किंग ( 31) रनों की पारी के दवारा मेहमान टीम ने 100 रनों का अकड़ा पर किया| लेकिन वो भी अपने पारी को आगे की ओर नही लेजा सके और रविंद्र जडेजा का शिकार हो गए| अंत में काईरन पोलार्ड (37) तो जेसन होल्डर (24) रन की तूफ़ानी पारी खेलते हुए टीम को 200 रनों के पार पहुँचाया|


19.6 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ हुई विंडीज़ पारी की समाप्ति, 20 ओवर के बाद बोर्ड पर 207 रन ठोक डाले, धीमी गति की गेंद का इस्तेमाल करते हुए बल्लेबाज़ ने उसे मिड ऑफ़ की ओर खेला, फील्डर जबतक डीप से भागकर अंदर की ओर गेंद उठाने आते बल्लेबाजों ने दो रन भगा लिए|

19.5 ओवर (2 रन) एक और चिप शॉट लेकिन इस बार फील्डर से दूर रह गई गेंद, ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में उठाकर मार दिया था और गैप से दो रन हासिल किया|

19.4 ओवर (1 रन) पुश किया ऑफ़ साइड पर हलके हाथों से गेंद को एक और रन पूरा किया|

19.3 ओवर (6 रन) छक्का!! एक और मक्सिमम, इस बार विराट कोहली के सर के ऊपर से जाता हुआ, वो महज़ दर्शक ही बनकर रह गए, 200 रन भी पूरे हुए मेहमान टीम के यहाँ पर, आगे डाली गई गेंद को होल्डर ने उठाकर दिया लॉन्ग ऑफ़ की ओर और छक्का हासिल किया|

19.2 ओवर (2 रन) दो रन मिल जाएगा इस बार, मिड ऑफ़ की दिशा में गेंद को खेला और गैप से डबल चुरा लिया|

19.1 ओवर (4 रन) चौका!! एक और कैच ड्राप टीम इंडिया की तरफ से, इस बार कप्तान कोहली से हुई चूक और गेंद उनके हाथों से निकलकर सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए, चिप किया था आगे की गेंद को मिड ऑफ़ की ओर, विराट काफी दूर से भागते हुए आये और एक हाथों से गेंद को लपकने गए लेकिन चूक गए|

18.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, धीमी गति से डाली गई थी गेंद, बल्लेबाज़ ने हीव करना चाहा, बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर जूतों पर लगी गेंद, और लेग साइड पर गई, एक रन मिला|

18.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! गगनचुम्भी छक्का!!! ओहोहोहो! दर्शक दीर्घा में सीधे! बड़े शॉर्ट की दरकार और आया, ओवरपिच गेंद, बल्लेबाज़ के रडार में बिलकुल, गेंद के नीचे आकर उठा दिया उसे लॉन्ग ऑन बाउंड्री के पार, गेंद जाती रही सीमा को पार दर्शक दीर्घा में, अम्पायर ने बाहें उठाते हुए छह रन का इशारा किया|

18.4 ओवर (2 रन) छोटी लेंथ की गेंद, होल्डर ने पुल किया मिड विकेट की तरफ, डीप में फील्डर तैनात लेकिन दो रनों से नहीं रोक सके|

18.3 ओवर (1 रन) सिंगल!! पैड्स लाइन पर डाली गई थी गेंद, फ्लिक करते हुए बल्लेबाज़ ने रन हासिल किया|

18.2 ओवर (1 रन) एक और सिंगल इस ओवर से आता हुआ, ऊपर डाली गई थी गेंद जिसे सीधे बल्ले से लॉन्ग ऑफ़ की ओर खेला, गैप से रन हासिल किया|

18.1 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर कट किया, फील्डर तैनात, एक ही रन मिला|

17.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति, मिड ऑन की दिशा में पुश करते हुए सिंगल लिया|

17.5 ओवर (4 रन) चौका !!! फुल लेंथ की बॉल को कवर्स की दिशा में ड्राइव किया, गैप में गई गेंद, मिड ऑफ से भागते हुए दीपक चहर कवर्स की ओर आये अपने बाई ओर डाईव लगाया पर बॉल तेज़ी से सीमा रेखा के बाहर चाली गई|

17.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली हुई बॉल को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|

दिनेश रामदीन बल्लेबाज़ी करने आये...

17.3 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!!! चहल को मिली उनकी तीसरी सफ़लता, 37 रन बनाकर पोलार्ड लौट गए पवेलियन, भारतीय खैमे ने ली होगी चैन की सांस, बड़ी मछली जाल में फंसती हुई, बड़े शॉट के लिए गए थे पोलार्ड और पूरी तरह से गेंद की लाइन से चूक गए, लॉन्ग ऑन के ऊपर से उठाकर मारना चाहते थे लेकिन लाइन से बीट हुए और गेंद सीधा जाकर लेग स्टम्प उड़ा गई, 173/5 वेस्टइंडीज़|

17.2 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद, होल्डर ने ड्राइव किया लॉन्ग ऑन की ओर और गैप से सिंगल हासिल किया|

जेसन होल्डर बल्लेबाज़ी के लिए क्रीज़ पर आये हैं...

17.1 ओवर (0 रन) आउट !! कैच आउट !!! एक और विकेट मिलती हुई भारत को और सही समय पर मिली सफलता, शिमरन हेटमायर 56 रन बनाकर लौटे पवेलियन, युजवेंद्र चहल को मिली पहली सफलता, लेग स्पिन गेंद पैड्स लाइन पर डाली हुई बल्लेबाज़ ने उसे मिड विकेट की दिशा में स्वीप किया, फील्डर वहां मौजूद रोहित शर्मा आसन सा कैच करते हुए, 172/4 वेस्टइंडीज़|

16.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक और महंगे ओवर की समाप्ति, इस ओवर से आये 17 रन, छोटी गेंद को लेग साइड पर पुल करते हुए गैप हासिल किया था|

16.5 ओवर (1 रन) मिड ऑन की ओर गेंद को पुश करते हुए गैप से सिंगल हासिल किया|

16.4 ओवर (6 रन) एक और छक्का!!! गगनचुम्भी छक्का!!! ओहोहोहो! 87 मीटर लम्बा, लेंथ बॉल, गेंद की लाइन में आये बल्लेबाज़, पाले में थी उनके गेंद, हीव किया उसे लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ, गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा पार कर गई, दर्शकों में कैच पकड़ने का उत्साह, क्या किसी ने पकड़ा?

16.3 ओवर (6 रन) छक्का!! एक और कैच ड्राप!! इस बार रोहित शर्मा से हुई एक बड़ी चूक, गेंद उनके पाले में थी, कैच हाथो से लगकर निकल गई सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए, भाग्य पूरी तरह से बल्लेबाज़ का साथ देता हुआ, गुड लेंथ की गेंद को पोलार्ड ने हीव कर दिया था|

16.2 ओवर (2 रन) ओहो !!!! शानदार फील्डिग का नमूना पेश करते हुए रोहित शर्मा, ऑफ स्टंप की बॉल को मिड ऑफ के ऊपर से खेला बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ से भगते हुए रोहित शर्मा मिड विकेट की दिशा में आकर बॉल को एक हाथ से कैच तो किया पर अपना सल्तुलन सही नही रख पाए और सीमा रेखा के पार चले गए पर बॉल को रेखा के बाहर जाने से पहले से पेक दिया, शानदार फील्डिंग रोहित दवारा|

16.1 ओवर (1 रन) कैच ड्राप!!! 54 रनों पर हेटमायर को सुंदर द्वारा मिला एक और जीवनदान, ओह!! कमाल की फील्डिंग रोहित द्वारा, फुल स्ट्रेच डाईव लगाकर गेंद को रोका सुंदर से कैच ड्राप होने के बाद, चौका बचाया, क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर उठा दिया था, सुंदर भागते हुए गेंद तक आये और स्लाइड करते हुए कैच को लपकने गए, गेंद उनके हाथों से छटकी, सीमा रेखा की ओर गई जहाँ रोहित ने डाईव लगाकर गेंद को रोक दिया|

15.6 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में खेलते हुए सिंगल लिया, 15 ओवर की समाप्ति के बाद 155/3 वेस्टइंडीज़|

15.5 ओवर (2 रन) गुड लेंथ की गेंद को मिड ऑफ की दिशा में पंच करते हुए तेज़ी से 2 रन पूरा किया|

15.4 ओवर (0 रन) मिड विकेट की दिशा में स्वीप किया, रन नही हासिल हुआ|

15.3 ओवर (6 रन) छक्का !!! और इसी के साथ शिमरन हेटमायर ने अपने टी20 करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया, ऑफ स्टंप पर डाली हुई बॉल को मिड ऑफ के ऊपर से खेला, बॉल गई स्टैंड में मिला सिक्स|

15.2 ओवर (1 रन) गुड लेंथ गेंद, सीधे बल्ले से खेला, मिड ऑफ की दिशा में पंच करते हुए घेरे के अंदर से सिंगल पूरा किया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (1 रन) ओहो !!!! क्या हुआ यह लेग स्पिन गेंद टप्पा खाकर टर्न होती हुई लेग स्टंप के बाहर गई बल्लेबाज़ उसे मिड विकेट की दिशा खेलने गए बल्ले का टॉप एज लेती हुई बॉल शॉट थर्ड मैन की ओर गया हवा में गई गेंद फील्डर, वाशिंगटन सुंदर मौजूद पर बॉल तक नही जा पाए एक टप्पा खाकर गेंद गई हाथ में 1 रन लेने में हुए कामयाब बल्लेबाज़|

मैच रिपोर्ट