वेस्ट इंडीज बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच डॉ. वाई.एस. राजाशेखरा रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापट्टनम में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

वेस्ट इंडीज बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

वेस्ट इंडीज बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

19.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर मोड़ा, गैप नहीं मिल पाया, 20 ओवर की समाप्ति के बाद 98/3 विंडीज़|

19.5 ओवर (1 रन) सिंगल और इसी के साथ होप ने अपना अर्धशतक पूरा किया, कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए अपने शानदार फॉर्म को जारी रख रहे हैं, कट किया था डेप पॉइंट की ओर गेंद को और एक रन हासिल किया| IND vs WI: 2nd ODI: FIFTY! Shai Hope completes 50 (59b, 6x4, 1x6). West Indies 98/3 (19.5 Ovs). Target: 388; RRR: 9.61


19.4 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|

19.3 ओवर (1 रन) आगे की गेंद, टर्न के साथ बल्लेबाज़ ने कवर्स की तरफ पुश करते हुए रन हासिल किया|

19.2 ओवर (1 रन) ऊपर की गेंद को सीधे बल्ले से मिड ऑफ़ की तरफ खेला, एक रन मिला|

19.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से डिफेंड किया, रन का मौका नहीं बन पाया|

18.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, आगे डाली हुई बॉल को पूरन ने उसे डिफेंड करना सही समझा|

18.5 ओवर (0 रन) कवर्स की दिशा में पंच किया, खिलाड़ी वहां तैनाथ, रन नही हुआ|

18.4 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद को मिड ऑन की ओर पुश किया, 1 रन आसानी से आया|

18.3 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की दिशा में पंच करते हुए सिंगल निकला|

18.2 ओवर (0 रन) लेग स्पिन गेंद आगे डाली हुई बल्लेबाज़ ने उसे थर्ड मैन की दिशा में खेला, शॉट थर्ड मैन पर फील्डर मौजूद, रन नही हासिल हुआ|

18.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में पुश करते हुए, 1 रन लिया|

17.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, बैकफुट से गेंद को पंच किया ऑफ़ साइड पर एक रन के लिए|

17.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल!! कवर्स की दिशा में गेंद को ड्राइव तो किया लेकिन गैप नहीं मिल पाया|

17.4 ओवर (0 रन) ओवरपिच गेंद, बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की तरफ़ खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|

17.3 ओवर (1 रन) टर्न हुई गेंद, पूरन के लिए अंदर की ओर आई, स्क्वायर लेग की ओर गई बल्ले का अंदरूनी हिस्सा लेने के बाद, एक रन मिला|

17.2 ओवर (1 रन) फ्रंटफुट से गेंद को ऑफ़ साइड पर डिफेंड करते हुए सिंगल ले लिया|

17.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से लॉन्ग ऑन की दिशा में खेलते हुए सिंगल हासिल किया|

16.6 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में स्विप करते हुए सिंगल पूरा किया|

16.5 ओवर (0 रन) ओहो !!! टर्न से चखामा खाए बल्लेबाज़, लेग स्पिन गेंद टर्न होती हुई बाहर की ओर गई पूरन उसे मिड ऑफ की ओर खेलने गए बल्ले पर नही आई गेंद कीपर के हाथ में गई|

16.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|

16.3 ओवर (0 रन) ओवरपिच डाली हुई बॉल को सीधे बल्ले से सामने की ओर खेला, गेंदबाज़ ने उसे खुद ही फील्ड किया|

16.2 ओवर (0 रन) लेग स्पिन गेंद टप्पा खाकर टर्न होती हुई आई बल्ले का किनार लेती हुई बॉल पॉइंट की दिशा में गई, रन नही आया|

16.1 ओवर (0 रन) लेग स्पिन गेंद आगे डाली हुई बल्लेबाज़ ने उसे सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|

निकोलस पूरन नम्बर 5 पर बल्लेबाज़ी करने आये...

15.6 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! तीसरा झटका विंडीज़ को लगता हुआ, चेज़ की छोटी सी पारी का हुआ अंत, टर्न के लिए गेंद को खेलने गए, चकमा खा गए और गेंद जाकर ऑफ़ स्टम्प उड़ा गई, बैकफुट पर जाकर गेंद को ब्लॉक करने गए, बल्ले का मुंह लेग साइड पर था, टर्न हुई गेंद और सीधा जाकर ऑफ़ स्टम्प की बेल्स पर लगी,टीम इंडिया के खैमे में ख़ुशी की लहर सी छाती हुई, जडेजा खुश, फैन्स में उत्साह, भारत पूरी तरह से मुकाबले पर पकड़ बनाता हुआ, इस सीरीज़ में 163.4 ओवर के बाद स्पिनर को मिली पहली विकेट, 86/3 विंडीज़| IND vs WI: 2nd ODI: WICKET! Roston Chase b Ravindra Jadeja 4 (9b, 0x4, 0x6). West Indies 86/3 (16.0 Ov). Target: 388; RRR: 8.88

15.5 ओवर (1 रन) एक और सिंगल!! बैकफुट से गेंद को ऑफ़ साइड पर पंच कर दिया, रन मिला मात्र एक ही|

15.4 ओवर (1 रन) टर्न के साथ गेंद को मिड ऑफ़ की दिशा में पंच करते हुए सिंगल हासिल किया|

15.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को फ्लिक करते हुए सिंगल हासिल किया|

15.2 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से लॉन्ग ऑन की दिशा में खेलते हुए सिंगल हासिल किया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (0 रन) ओवरपिच गेंद, बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की तरफ़ खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|

मैच रिपोर्ट