भारत बनाम वेस्ट इंडीज लाइव स्कोर, ओवर 31 से 35 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच डॉ. वाई.एस. राजाशेखरा रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापट्टनम में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम वेस्ट इंडीज लाइव स्कोर, ओवर 31 से 35 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम वेस्ट इंडीज लेटेस्ट स्कोर

34.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए, 1 रन तेज़ी से पूरा किया|

34.5 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की ओर पंच किया, 1 रन हासिल हो पाया|


34.5 ओवर (0 रन) वाइड !!! लेग स्टंप के काफी बाहर डाली हुई गेंद, अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|

34.4 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को डिफेंड करने गए राहुल बल्ले का किनारा लेती हुई बॉल पैड्स पर जा लगी|

34.3 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में खेलने गए बल्लेबाज़, बल्ले पर नही आई बॉल पैड्स पर लगती हुई फाइन लेग की ओर गई लेग बाई के रूप में मिला 1 रन|

34.2 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में फ्लिक किया, फील्डर काईरन पोलार्ड वहां मौजूद, रन नही मिला|

34.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली हुई बॉल को मिड ऑफ की दिशा में पुश करते हुए, 1 रन लिया|

अल्ज़ारी जोसफ़ गेंदबाज़ी के लिए आये...

33.6 ओवर (2 रन) हवा में गेंद, पैडल शॉट का प्रयास लेकिन पूरी तरह से कामयाब नहीं हुए, मिड विकेट की तरफ हवा में गई गेंद, फील्डर उसके नीचे आये लेकिन गेंद तक नहीं पहुँच पाए, दो रन मिल गए|

33.5 ओवर (1 रन) पंच किया बैकफुट से ऑफ़ साइड पर एक रन के लिए|

33.4 ओवर (1 रन) शतक और इसी के साथ रोहित शर्मा ने अपने एकदिवसीय करिया का 28वां शतक पूरा कर लिया, ये रोहित के लिए साल 2019 का 7वां शतक है, वाह भाई वाह, हिटमैन शर्मा का एक और लाजवाब शो, पैरो पर डाली गई गेंद को हलके हाथों से मिड ऑन की दिशा में खेला, एक रन मिला| IND vs WI: 2nd ODI: It's a 100! Rohit Sharma hits a ton (107b, 11x4, 2x6). India 199/0 (33.4 Ovs). CRR: 5.91

33.3 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

33.2 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की दिशा में सीधे बल्ले से गेंद को खेला, एक रन के लिए|

33.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद, रोहित ने हलके हाथों से शॉट बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में खेला, एक ही रन मिला|

ड्रिंक्स मैदान पर आता हुआ, 33 ओवर की समाप्ति के बाद 196/0 भारत, रोहित शर्मा (98) और केएल राहुल (92) के बीच शानदार शतकीय साझेदारी जारी है| भारत एक बड़े स्कोर की ओर जाता हुआ वहीँ दोनों बल्लेबाज़ अपने अपने शतक की तरफ अग्रसर, विंडीज़ को विकेट की तलाश, इसी बीच जेसन होल्डर गेंदबाज़ी करने आये|

32.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, फुल लेंथ की गेंद को मिड ऑफ की दिशा में पुश करते हुए सिंगल लिया|

32.5 ओवर (6 रन) छक्का !!! शानदार शोट रोहित दवारा, अपने शतक से मात्र 3 रन दूर रोहित शर्मा, फुल लेंथ की बॉल, रोहित ने उसे मिड विकेट की दिशा में पैर ज़मीन पर टिककर खेला, बॉल गई सीढ़ी दर्शको के बीच मिला सिक्स| IND vs WI: 2nd ODI: It's a SIX! Rohit Sharma hits Khary Pierre. India 195/0 (32.5 Ov). CRR: 5.93

32.4 ओवर (0 रन) कवर्स की ओर ड्राइव किया, इस बार रन का मौका नही मिला|

32.3 ओवर (4 रन) चौका !!! कदमों का इस्तेमाल करते हुए रोहित शर्मा आगे की ओर आये पटकी हुई बॉल को कवर्स के ऊपर से खेला, एक टप्पा खाकर गेंद गई सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन| IND vs WI: 2nd ODI: Rohit Sharma hits Khary Pierre for a 4! India 189/0 (32.3 Ov). CRR: 5.81

32.2 ओवर (1 रन) लेग स्टंप की बॉल को मिड ऑन की ओर पुश किया, 1 रन आया|

32.1 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की दिशा में पंच करते हुए, 1 रन लिया|

खरी पिएरे गेंदबाज़ी करने आये...

31.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, पैरों की गेंद को सीधा स्क्वायर लेग की ओर खेला, इसीलिए रन का मौका नहीं बन पाया|

31.5 ओवर (1 रन) एक और सिंगल, अंदर आती गेंद को चिप किया मिड ऑफ़ की दिशा में एक रन के लिए|

31.4 ओवर (1 रन) सीधे बल्ले से आगे की गेंद को खेला एक रन के लिए|

31.3 ओवर (0 रन) पैरों पर डाली गई फुल टॉस गेंद, सीधा मिड ऑन फील्डर की तरफ खेला, गैप नहीं मिल पाया|

31.2 ओवर (1 रन) पंच किया मिड ऑफ़ की ओर गेंद को एक रन के लिए, हवा में थी लेकिन गैप में गई गेंद|

31.1 ओवर (0 रन) ओह!! प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प से टर्न होकर अंदर की तरफ डाली गई थी गेंद, कट लगाने गए रोहित लेकिन बीट हुए|

30.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई गेंद, राहुल उसे कट करने गए, बल्ले और गेंद का कोई संपर्क नही हुआ, गेंद गई कीपर के हाथ में रन नही मिला|

30.5 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|

30.4 ओवर (4 रन) चौका !!! गेंदबाज़ के सर के ऊपर से खेला गया पुल शॉट, लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को खड़े खड़े रोहित ने उसे अम्पायर के सर के ऊपर से खेला दिया, एक टप्पा खाकर गेंद गई सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| IND vs WI: 2nd ODI: Rohit Sharma hits Alzarri Joseph for a 4! India 179/0 (30.4 Ov). CRR: 5.83

30.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की दिशा में फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|

30.2 ओवर (2 रन) अम्पायर का रिव्यु हुआ असफ़ल, ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई गेंद, राहुल ने उसे पॉइंट की दिशा में कट किया, पहले रन को तेज़ी से पूरा करने के बाद दूसरे रन के लिए गए बल्लेबाज़ पॉइंट की एंड से किमो पॉल ने किया नॉन स्ट्राइकर एंड पर थ्रो बॉल स्टंप से मिस होती हुई मिड ऑन पर खरे फील्डर हेटमायर के हाथ में गई गेंद हेटमायर ने उसे सीधा थ्रो किया बॉल सीधी जा लगी स्टंप पर रन आउट की हुई अपील अम्पायर ने किया थर्ड अम्पायर का सहरा, नॉटआउट आया फैसल बल्लेबाज़ सही समय पर क्रीज़ के अन्दर आगये थे बाल बाल बचे रोहित|

रन आउट की अपील अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहरा...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

30.1 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए 2 रन तेज़ी से पूरा किया|

मैच रिपोर्ट