भारत बनाम वेस्ट इंडीज लाइव स्कोर, ओवर 41 से 45 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच डॉ. वाई.एस. राजाशेखरा रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापट्टनम में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम वेस्ट इंडीज लाइव स्कोर, ओवर 41 से 45 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम वेस्ट इंडीज लेटेस्ट स्कोर

तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का मुकाबला जहाँ भारत ने वेस्टइंडीज़ को 107 रनों से हराते हुए 3 मैचों की वनडे सीरीज़ में 1-1 की बराबरी कर लिया| आज के लिए बस इतना ही एक बार फिर होगी आपसे मुलाक़ात 22 दिसंबर को वेस्टइंडीज़ से होने वाले तीसरे और अंतिम मुकाबले के साथ जो कि कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार, शुभ रात्री...

मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार हासिल करते हुए रोहित शर्मा ने संजय मान्झ्रेकर से बात की और कहा कि ये हमारे लिए एक बेहतरीन जीत है| आगे बोले कि हमने एक बेहतरीन साझेदारी निभाई और 200 का बड़ा स्कोर साथ में खड़ा किया| राहुल ने मुझे शुरुआत में संभलकर खेलने का मौका दिया और खुद लगातार बड़े शॉट्स खेलते चले गए जिससे मुझे समय मिला| बाद में हमारे गेंदबाजों ने अपना काम बखूबी निभाया| राहुल एक अच्छे बल्लेबाज़ हैं और वो वक़्त के साथ-साथ चीज़ें सीख भी रहे हैं| अपनी बड़ी पारी के बारे में रोहित ने कहा कि जब मैं सैंकड़ा पार कर लेता हूँ तो मैं खुद से बात करता हूँ कि मुझे कबतक और कैसे बल्लेबाज़ी करनी है| खासकर ये भी देखना होता है कि टीम की क्या डिमांड है| अंत में बोले कि मैंने 200 से ऊपर मुकाबले खेले हैं और ये मेरी ज़िम्मेदारी बनती है कि मैं टीम के लिए अंत तक खेलूं और उन्हें एक बड़े टोटल तक लेकर जाऊं|


विराट कोहली ने मुकाबला जीतने के बाद संजय मान्झ्रेकर से बात की और कहा कि पिछले तीन मुकाबलों में हमने जिस तरह से पहले हाफ में बल्लेबाज़ी की है वो काबिले तारीफ है| टीम जब मुकाबले की शुरुआत में 40-50 अतिरिक्त रन हासिल कर लेती है तो आपको आत्मविश्वास आ जाता है| वही अंत में रिषभ और अय्यर ने जिस तरह की बल्लेबाज़ी दिखाई और 2 ओवर में करीब 55 रन हासिल किये उससे हम एक बड़े स्कोर तक पहुँच पाए| बतौर कप्तान मैं काफी खुश हूँ कि टीम एक बड़ा टोटल खड़ा कर रही है खासकर तब जब आप टॉस हारने के बाद बेहतरीन बल्लेबाज़ी कर रहे हो तो| नम्बर-4 पर बोले कि अय्यर शानदार तरीके से ज़िम्मेदारी लेकर खेल रहे हैं और आप ये भी न भूलिए कि पहले टॉप 3 ही बड़े स्कोर खड़ा कर देते थे और मध्यक्रम को बल्लेबाज़ी नहीं मिल पाती थी| अंत में कोहली ने कहा कि कैचिंग एक खराब बात रही है और तब जब हम एक बड़े स्टैण्डर्ड पर रहे हैं जिसे हमें सुधारने की ज़रुरत है|

मैच हारने के बाद संजय मान्झ्रेकर से बात करने आये वेस्टइंडीज़ के कप्तान काईरन पोलार्ड उन्होंने बताया कि भारत के बल्लेबाजों ने अंतिम 20 ओवर में काफी रन जोड़| जिसके कारण हमे एक बड़ा और विशाल लक्ष्य चेज़ करने को मिला| पिच के बारे में उन्होंने कहा की बल्लेबाज़ी के लिए शानदार थी जिसे देखते हुए हमने चेज़ करने का मन बनाया था| लेकिन जिस तरह से रोहित शर्मा और केएल राहुल ने बल्लेबाज़ी किया उसे हमारे सरे प्लेन को ख़राब कर दिया| जाते जाते पोलार्ड ने कहा कि हमारे सामने एक बड़ा लक्ष्य बोड पर था| लेकिन जिस तरह से निकोलस पूरन ने बल्लेबाज़ी किया वह काबिले तारीफ़ है|

कुलदीप यादव ने संजय मान्झ्रेकर से बात करते हुए कहा कि हाँ ये मेरे लिए एक बड़ी उप्लब्धि है| इसके लिए मैंने काफी मेहनत की है और आज उस शानदार गेंदबाज़ी का मुझे इनाम भी मिला| पिछले कुछ महीनों में मैंने नेट्स में काफी मेहमत की है| ड्यू पर कहा कि आज उतना ड्यू नहीं था लेकिन मैंने गेंद को अपने कंट्रोल में रखा और उसे बराबर ग्रिप करता चला गया| हैट्रिक विकेट पर कुलदीप ने कहा कि दो स्लिप लगाने के बाद मेरा मन था कि मैं रॉंग वन डालू और मैंने उसमें कामयाब हुआ और हैट्रिक लिया| अंत में जाते जाते उन्होंने फैन्स के लिए कहा कि आगे के मुकाबले में मैं और भी अच्छा प्रदर्शन करूँगा और आप मेरा समर्थन करने के लिए आप सभी का शुक्रिया|

एक वक़्त ऐसा लगा कि भारत के हाथों से ये मुकाबला फिसल रहा है तो शमी ने दो गेंदों पर पूरन और काईरन पोलार्ड को आउट करते हुए भारत को फिर से मुकाबले में वापसी करा दी| इसके बाद बची कुची कसर कुलदीप यादव (10-0-52-3) ने हैट्रिक लेते हुए पूरी कर दी| हालाँकि इस दौरान टीम इंडिया की तरफ से दीपक चहर ने पूरन को एक जीवनदान ज़रूर दिया लेकिन बढ़ते रन रेट के कारण वो भी अपना विकेट गंवा बैठे| जैसे ही पूरन और होप का विकेट गिरा भारतीय खैमे में फिर से जान आ गई और उन्होंने मुकाबले को पूरी तरह से अपने शिकंजे में कस लिया| इस विशाल स्कोर को डिफेंड करने के लिए भारत ने कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिनमें शमी और कुलदीप के खाते में 3-3 विकेट गई जबकि जडेजा ने 2 विकेट हासिल किया| शार्दुल ठाकुर ने भी इस दौरान अपने खाते में 1 विकेट डाली| जिस तरह से टीम इंडिया ने इस टोटल को डिफेंड किया है कहीं ना कहीं उनके मन में एक सकारात्मक सोच ज़रूर आई होगी|

टॉस हारने के बाद बोर्ड पर 387 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद भारत के लिए उसे डिफेंड करना एक बड़ी चुनौती थी| मेहमान टीम के पास भी काफी सारे ऐसे बल्लेबाज़ थे जो इस रन चेज़ को हासिल करने में सक्षम थे| मेहमान टीम द्वारा रन चेज़ की शुरुआत तो अच्छी रही और एविन लुईस (30) और शाई होप (78) ने मिलकर पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े| इस दौरान पहले ही ओवर में इनफॉर्म बल्लेबाज़ शाई होप का राहुल द्वारा कैच टपकाने के बाद टीम इंडिया कुछ देर के लिए बैकफुट पर ज़रूर चली गई थी| इसके बाद उन्होंने 61 रन जोड़े जिसे देखकर ऐसा लगा कि पोलार्ड एंड आर्मी एक बेहतरीन रन चेज़ को अंजाम देगी लेकिन अगले 15 रन पर 3 बड़े विकेट गिराते हुए भारत ने शानदार वापसी की| पिछले मैच के हीरो रहे शिमरन हेटमायर (4) श्रेयस अय्यर की एक बेहतरीन फील्डिंग और रन आउट का शिकार हुए| अब ऐसा लगा कि भारत बड़ी आसानी से मुकाबले को एक बड़े मार्जिन से जीतेगा लेकिन तब पूरन और होप के बीच हुई 106 रनों की शानदार साझेदारी ने उनकी टीम को मुकाबले में वापसी करा दी|

शानदार वापसी टीम इंडिया द्वारा, 107 रनों से वेस्टइंडीज़ को करारी शिकस्त दी| साथ ही सीरीज़ को 1-1 पर ला खड़ा किया है, अब एक रोमांचक फाइनल मुकाबला देखने को मिलेगा| फ़िलहाल यहाँ पर हमें कमाल का मुकाबला देखने को मिला गेंद और बल्ले के बीच| एक पल के लिए भी लगा ही नहीं कि भारत इतना बड़ा टोटल बोर्ड पर खड़ा करने के बाद आसानी से जीत जाएगा| निकोलस पूरन और शाई होप के बीच हुई शतकीय साझेदारी ने इस मुकाबले में पूरी तरह से जान डाल दी थी लेकिन शमी द्वारा दो गेंदों पर दो विकेट हासिल करने से फिर से मुकाबले को भारत की ओर पलट गया| उसके बाद कुलदीप यादव की हैट्रिक ने टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित कर दी|

43.3 ओवर (0 रन) बोल्ड !!! क्लीन बोल्ड !!!! इसी के साथ भारत ने 107 रनों से मुकाबले को अपने नाम किया, कीमो पॉल की 46 रनों के पारी का हुआ अंत, मोहम्मद शमी ने पूरा किया अपना तीसरा शिकार, यॉर्कर लाइन की बॉल डाली हुई, पॉल उसे जगह बनाकर खेलने गए, लेकिन जब तक वो गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाते गेंद सीधा जाकर मिडिल स्टंप को जा टकराई, 3 मैचों की सीरीज़ में भारत 1-1 की बराबरी करता हुआ, 280 रनों पर सिमट गई मेहमान टीम| IND vs WI: 2nd ODI: WICKET! Keemo Paul b Mohammed Shami 46 (42b, 4x4, 3x6). West Indies 280/10 (43.3 Ov). Target: 388; RRR: 16.62

43.2 ओवर (0 रन) ओवरपिच बॉल को मिड ऑन की दिशा में पुश किया, रन हो सकता था यहाँ पर लेकिन पेल ने रन लेना ज़रूरी नही समझा|

43.1 ओवर (0 रन) मिडिल स्टंप पर डाली गई गेंद को मिड ऑफ की दिशा में पंच किया, रन के लिए नही गए पॉल|

42.6 ओवर (0 रन) मिड ऑन की दिशा में पुश किया, रन नही मिला|

42.5 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे डिफेंड करने का किया प्रयास, बॉल गई कीपर के हाथ में रन नही मिला|

42.4 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में पुल किया, फील्डर पीछे मौजूद, 1 रन मिला|

42.3 ओवर (4 रन) टॉप एज!! चौका मिल गया, रन आने से मतलब है चाहे जैसे आये, छोटी लेंथ की तेज़ गती की गेंद को पुल करने गए बल्लेबाज़, गेंद की लाइन और उछाल से बीट हुए, टॉप एज लाकर गेंद थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए| IND vs WI: 2nd ODI: Keemo Paul hits Deepak Chahar for a 4! West Indies 279/9 (42.3 Ov). Target: 388; RRR: 14.53

42.2 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की दिशा में पंच किया, गैप में गई बॉल, पॉल ने रन नही लिया|

42.2 ओवर (0 रन) वाइड !!! धीमी गति की बाउंसर डाली गई, बल्लेबाज़ उसे मिड विकेट की दिशा में पुल करने गए, बल्ले पर नही आई बॉल कीपर के हाथ में गई, रन नही मिला, अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|

42.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली हुई धीमी गति की गेंद, पॉल ने उसे सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|

दीपक चहर गेंदबाज़ी करने आये...

41.6 ओवर (0 रन) बेहतरीन यॉर्कर, बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे ब्लॉक कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|

41.6 ओवर (0 रन) वाइड!! लेग स्टम्प की लाइन के काफी बाहर डाली गई गेंद, अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|

41.5 ओवर (1 रन) कैच ड्राप!! अपनी ही गेंद पर अय्यर ने कैच को टपका दिया, आगे की गेंद को सीधा गेंदबाज़ की तरफ पंच कर दिया था, अय्यर ने अपना दाया हाथ लगाया लेकिन कैच को लपक नहीं पाए|

41.4 ओवर (0 रन) ऊपर की गेंद, मिड ऑफ़ की तरफ ड्राइव किया, गैप नहीं मिलेगा|

41.3 ओवर (4 रन) चौका!! ऊपर की गेंद को सीधे बल्ले से हीव कर दिया लॉन्ग ऑन की तरफ, डीप में फील्डर थे लेकिन गेंद उनसे काफी दूर रही और चार रनों के लिए निकल गई| IND vs WI: 2nd ODI: Keemo Paul hits Shreyas Iyer for a 4! West Indies 272/9 (41.3 Ov). Target: 388; RRR: 13.65

41.3 ओवर (0 रन) वाइड!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन के काफी बाहर डाल बैठे गेंद, अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया| IND vs WI: 2nd ODI: Keemo Paul hits Shreyas Iyer for a 4! West Indies 272/9 (41.3 Ov). Target: 388; RRR: 13.65

41.2 ओवर (0 रन) चिप किया मिड ऑन की तरफ गेंद को लेकिन गैप नहीं मिला|

41.1 ओवर (6 रन) छक्का!! श्रेयस अय्यर की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा गया, छोटी डाल बैठे थे, बल्लेबाज़ के पास काफी मौका बैकफुट पर जाने का, पुल किया और स्टैंड्स में गेंद को मार दिया| IND vs WI: 2nd ODI: It's a SIX! Keemo Paul hits Shreyas Iyer. West Indies 267/9 (41.1 Ov). Target: 388; RRR: 13.70

40.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई सफल ओवर की समाप्ति, पैड्स लाइन पर डाली हुई बॉल को पॉल ने उसे मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए, 1 रन लिया, वेस्ट इंडीज को 54 गेंदों में 14.11 प्रति ओवर की औसत से 127 रन चाहिए|

शेल्डन कॉट्रेल बल्लेबाज़ी करने आये...

40.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! अर्धशतकीय साझेदारी के ठीक बाद खरी ने अपना विकेट गँवा दिया, डीप मिड विकेट पर कोहली द्वारा एक आसान सा कैच पकड़ा गया, ऑफ़ स्टम्प के बाहर से गेंद को कीचकर स्लॉग करने गए, ठीक तरह से बल्ले पर आई नहीं गेंद और हवा में खिल गई जहाँ कोहली ने आगे की ओर भागते हुए एक आसान सा कैच लपक लिया, 260/9 विंडीज़| IND vs WI: 2nd ODI: WICKET! Khary Pierre c Virat Kohli b Ravindra Jadeja 21 (18b, 3x4, 0x6). West Indies 260/9 (40.5 Ov). Target: 388; RRR: 13.96

40.4 ओवर (1 रन) सिंगल और इसी के साथ दोनों बल्लेबाजों के बीच्क्स्ह अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई, समझदारी से बल्लेबाज़ी करते हुए दोनों बल्लेबाज़, क्या यहाँ से कुछ अलग कर पायेंगे अपनी टीम के लिए|

40.3 ओवर (0 रन) छोटी गेंद, बैकफुट से कवर्स की दिशा में गेंद को खेला, फील्डर कोहली तैनात, रन का मौका नहीं बन पाया|

40.2 ओवर (1 रन) ऊपर की गेंद, मिड विकेट की तरफ उसे फ्लिक कर दिया, एक ही रन मिलेगा|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

40.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड पर मोड़ा, सिंगल मिला|

मैच रिपोर्ट