भारत बनाम वेस्ट इंडीज लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच डॉ. वाई.एस. राजाशेखरा रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापट्टनम में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम वेस्ट इंडीज लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम वेस्ट इंडीज लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, 10 के बाद 55/0 भारत

9.5 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को फ्लिक किया लेग साइड पर लेकिन गैप नहीं मिल पाया|


9.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! गगनचुम्भी छक्का!!! 50 रन भी पूरे हुए भारत के यहाँ पर, दर्शक दीर्घा में सीधे जाकर गिरी गेंद! बड़े शॉर्ट की दरकार और आया, क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद को ओवरपिच बनाया, बल्लेबाज़ के रडार में बिलकुल, गेंद के नीचे आकर उठा दिया उसे लॉन्ग ऑन बाउंड्री के पार, गेंद जाती रही सीमा को पार दर्शक दीर्घा में, अम्पायर ने बाहें उठाते हुए छह रन का इशारा किया, राहुल का बल्ला बोला| IND vs WI: 2nd ODI: It's a SIX! KL Rahul hits Khary Pierre. India 55/0 (9.4 Ov). CRR: 5.68

9.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|

9.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड पर फ्लिक करते हुए सिंगल हासिल किया|

9.1 ओवर (4 रन) टर्न!! बाहरी किनारा और चौका मिल गया, चेज़ द्वारा शॉट थर्ड मैन की ओर डाईव लगाई गई लेकिन गेंद को रोक नहीं पाए, चौका मिल गया, पूरी तरह से गेंद की टर्न से चकमा खा गए, बाहरी किनारा लगा और स्लिप की ओर से निकल गई गेंद सीमा रेखा की ओर, फील्डर होता तो निश्चित ही एक कैच हो जाता| IND vs WI: 2nd ODI: Rohit Sharma hits Khary Pierre for a 4! India 48/0 (9.1 Ov). CRR: 5.23

8.6 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की दिशा में सीधे बल्ले से गेंद को पुह्स करते हुए रन हासिल किया, 9 ओवर की समाप्ति के बाद 44/0 भारत|

8.5 ओवर (1 रन) शानदार शॉट लेकिन उससे भी बेहतरीन फील्डिंग शेल्डन द्वारा कवर्स की दिशा में, चौका रोका और एक ही रन दिया वहां पर|

8.4 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर राहुल ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|

8.3 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

8.2 ओवर (1 रन) एक और पुल शॉट, लेकिन डीप में फील्डर तैनात, रन मिला मात्र एक ही|

8.1 ओवर (1 रन) छोटी लेंथ पर डाली गई शॉट पिच गेंद, पुल किया बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर एक रन के लिए|

कीमो पॉल आये हैं एक और गेंदबाज़ी परिवर्तन के रूप में यहाँ पर...

7.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, आगे डाली हुई बॉल को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|

7.5 ओवर (2 रन) इस बार गैप निकलने में हुए कामयाब बल्लेबाज़, पैड्स लाइन पर डाली हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए तेज़ी से 2 रन पूरा किया|

7.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल, ऑफ स्टंप पर डाली हुई गेंद को रोहित ने उसे मिड ऑफ की ओर पंच किया, रन नही हासिल हो पाया|

7.3 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की दिशा में ड्राइव किया, गैप नही मिला, फील्डर वहां तैनाथ, रन नही मिल सका|

7.2 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में कट किया, फील्डर के हाथ में गई गेंद, रन का मौका नही बन पाया|

7.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ की बॉल को पॉइंट की दिशा में पुश किया, फील्डर वहां मौजूद, रन नही हासिल हुआ|

6.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक सस्ते ओवर की समाप्ति, पांच गेंदों पर पांच सिंगल आये, लेग साइड पर थी गेंद, गैप में खेला, एक रन मिला|

6.5 ओवर (1 रन) एक और सिंगल इस ओवर से आता हुआ, गैप में हलके हाथों से गेंद को ढकेला और रन हासिल किया|

6.4 ओवर (1 रन) छोटी गेंद, बैकफुट से कवर्स की दिशा में पंच करते हुए रन हासिल किया|

6.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद राहुल के लिए, फ्लिक किया उसे फाइन लेग की दिशा में और रन हासिल किया|

6.2 ओवर (0 रन) ऊपर से डाली गई गेंद को टर्न के साथ खेला और सम्मान दिया|

6.1 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से मिड ऑफ़ की ओर पंच किया, रन मिला मात्र एक ही|

खरी पिएरे को गेंदबाज़ी के लिए लाया गया...

5.6 ओवर (6 रन) छक्का!! मुकाबले का पहला मैक्सिमम!! वो भी राहुल के बल्ले से आता हुआ, अपना पसंदीदा कट शॉट लगाया और छह रन हासिल किये, इस बार ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद पर जमकर प्रहार किया, डीप पॉइंट बाउंड्री के काफी दूर निकल गई गेंद और स्टैंड्स में जाकर रुकी, 6 ओवर की समाप्ति के बाद 33/0 भारत| IND vs WI: 2nd ODI: It's a SIX! KL Rahul hits Jason Holder. India 33/0 (6.0 Ov). CRR: 5.5

5.5 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! इस बार ऊपर रखी गई गेंद जिसे राहुल ने फ्रंटफुट डिफेन्स करते हुए सम्मान दिया, समझदारी से बल्लेबाज़ी करते हुए दोनों बल्लेबाज़|

5.4 ओवर (0 रन) एक और छोटी लेंथ की गेंद, फिर से उसी दिशा में गेंद को खेला बल्लेबाज़ ने लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

5.3 ओवर (0 रन) लीव कर दिया इस बार ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने वहाँ पर, रन का कोई मौका नहीं बन पाया|

5.2 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

5.1 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद होल्डर द्वारा, ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई जिसे राहुल ने बैकफुट से दूसरे स्लिप की ओर खेला, फील्डर तैनात वहां पर, रन का मौका नहीं बन पाया|

मैच रिपोर्ट