भारत बनाम वेस्ट इंडीज लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम वेस्ट इंडीज लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम वेस्ट इंडीज लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (1 रन) लेंडल सिमंस को भुवनेश्वर कुमार : 1 रन

4.5 ओवर (1 रन) एविन लुइस को भुवनेश्वर कुमार : 1 रन


4.4 ओवर (0 रन) ओहो !!! एक ओर जीवनदर, एस बार पन्त दवारा एविन लुईस को

4.3 ओवर (0 रन) एविन लुइस को भुवनेश्वर कुमार : 0 रन

4.2 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप !!! लेंडल सिमंस को 6 रनों के स्कोर पर मिला जीवनदान, नक़ल बॉल मिडिल स्टंप पर डाली हुई, सिमंस उसे मिड विकेट की दिशा में खेलने गए, बल्ले के उपरी हिस्से में लगती हुई गेंद हवा में गई, फील्डर वाशिंगटन सुंदर मिड ऑफ पर भागते हुए आये हाथ से लगती हुई बॉल ज़मीन पर जा गीरी एक आसन का मौका गवाते हुए दुबे, 1 रन लेने में हुए कामयाब बल्लेबाज़|

4.1 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली हुई बॉल सिमंस ने उसे मिड विकेट की दिशा में खेलने का मन बनाया बल्ले पर नही आई गेंद पैड्स पर जा लगी|

3.6 ओवर (0 रन) No run.आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया, इस ओवर से आया 1 रन, 4 ओवर के बाद 23/0 विंडीज़|

3.5 ओवर (0 रन) ओवरपिच गेंद, बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की तरफ़ खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|

3.4 ओवर (0 रन) एक और बार पॉइंट की ओर गेंद को खेला लेकिन गैप नहीं हासिल कर पाए, चहल ने बाकी का काम पूरा किया|

3.3 ओवर (0 रन) कट किया ऑफ़ स्टम्प की लाइन की गेंद को पॉइंट की ओर, गैप नहीं मिल पाया|

3.2 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील, अम्पायर सहमत नहीं, लीडिंग एज लेकर ऑफ़ साइड पर गई थी गेंद, बैकफुट से अंदर आती गेंद को खेलने गए थे लुईस|

3.1 ओवर (1 रन) छोटी लेंथ की गेंद, पैड्स पर डाली हुई, लेंडल ने लेग साइड पर खेला और गैप से एक रन हासिल किया|

वाशिंगटन सुंदर आये हैं गेंदबाज़ी परिवर्तन के रूप में यहाँ पर...

2.6 ओवर (2 रन) गुड लेंथ की गेंद को मिड ऑफ के ऊपर से खेलने गए बल्ले का टॉप एज लेती हुई बॉल फाइन लेग की दिशा में गई, फील्डर युजवेंद्र चहल उसके पीछे लेकिन तेज़ी से 2 रन लेने में हुए कामयाब बल्लेबाज़|

2.6 ओवर (0 रन) वाइड !!! लेंथ में काफी छोटी डाली हुई गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे लीव कर दिया, अतरिक उछाल के कारण अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|

2.5 ओवर (1 रन) शॉटपिच बॉल को पुल किया मिड विकेट की ओर, 1 रन आसानी से मिला|

2.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए लुईस ने सिंगल पूरा किया|

2.3 ओवर (0 रन) आगे डाली हुई बॉल को मिड ऑफ की दिशा में पुश किया, फील्डर के हाथ में गई गेंद, रन नही हासिल हुआ|

2.2 ओवर (4 रन) बाउंड्री!!! बैक टू बैक चौका!!! शानदार बैकफुट पंच!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई लेंथ बॉल, गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, पंच किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| IND vs WI: 2nd T20I: Evin Lewis hits Deepak Chahar for a 4! West Indies 17/0 (2.2 Ov). Target: 171; RRR: 8.72

गेंदबाज़ी के बीच में संजय मान्झ्रेकर ने मैदान के अंदर बाउंड्री रोप के पास आकर घांस पर हाथ लगाया और ये बताया कि ज्यादा तो नहीं लेकिन थोड़ी ड्यू ज़रूर आई है..

2.1 ओवर (4 रन) चौका !!! पीछे ओवर में इसी शॉट का प्रयास कर रहे थे लुईस पर एक बार उसे लगाने में हुए कामयाब, लेंथ में छोटी डाली हुई बल को पुल किया, मिड विकेट की दिशा में एक टप्पा खाकर गेंद गई सीधा सीमा रेखा के पार चार रन आया| IND vs WI: 2nd T20I: Evin Lewis hits Deepak Chahar for a 4! West Indies 13/0 (2.1 Ov). Target: 171; RRR: 8.86

1.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया, 2 ओवर की समाप्ति के बाद 9/0 विंडीज़|

1.5 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद, थोड़ा नीचे भी रही, पुल लगाया मिड विकेट की ओर लुईस ने लेकिन ठीक तरह से बल्ले पर आई नहीं गेंद, एक ही रन मिल पायेगा|

1.4 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे ऑफ़ साइड पर पंच कर दिया, गैप नहीं मिला|

1.3 ओवर (1 रन) ओह!! शानदार इनस्विंगर!! पड़ने के बाद अंदर की तरफ आई थी गेंद, कट शॉट लगाया, अंदरूनी किनारा लेकर फाइन लेग की ओर गई गेंद, सिंगल मिला|

1.2 ओवर (2 रन) बेहतरीन फील्डिंग मिड ऑन से लॉन्ग ऑन तक भागते हुए चहल द्वारा, गुड लेंथ की गेंद को मिड ऑन फील्डर के ऊपर से पुल कर दिया था|

1.1 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

दूसरे छोर से भारत के लिए गेंद लेकर भुवनेश्वर कुमार तैयार...

0.6 ओवर (4 रन) चौका !!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति, एस ओवर से आये 5 रन, लेंथ में छोटी डाली हुई बल को लुईस उसे पुल करने गए बल्ले का किनारा लेती हुई बल कीपर और स्लिप के ऊपर से फैद लेग बाउंड्री लाइन के बाहर गई, चार रनों के लिए| IND vs WI: 2nd T20I: Evin Lewis hits Deepak Chahar for a 4! West Indies 5/0 (1.0 Ov). Target: 171; RRR: 8.74

एक और पुल आउट!!! इस बार बल्लेबाज़ द्वारा, आखिरी समय में खेलने से हट गए..

0.5 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली हुई गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे जाने दिया कीपर की ओर, अम्पायर ने उसे देखा और बॉल करार दिया|

0.4 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में कट किया, रन नही हासिल हुआ|

0.3 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई विंडीज़ कि रन चेज़ की शुरुआत, पैड्स लाइन की बॉल को मिड ओं की दिशा में खेलते हुए सिंगल लिया|

0.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस !!! लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल टप्पा खाकर बाहर की ओर गई सिमंस ने उसे मिड ऑफ की दिशा में पंच करने का मन बनाया, बल्ले पर नही आई गेंद, रन नही मिला|

0.1 ओवर (0 रन) ओहो !!! आउटस्विंग देखने को मिला यहाँ पर, फुल लेंथ की गेंद को सिमंस ने मिड ऑफ की दिशा में खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन नही मिला|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

स्वागत है आपका हमारे साथ इस रन चेज़ में वेस्टइंडीज़ की ओर से लेंडल सिमंस और एविन लुईस बल्लेबाज़ी करने आये, भारत के लिए पहला ओवर लेकर दीपक चहर तैयार...