वेस्ट इंडीज बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

वेस्ट इंडीज बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

वेस्ट इंडीज बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (1 रन) सिंगल इसी के साथ शिवम दुबे ने अपने टी20 करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया, लेग स्टंप पर डाली हुई बल को मिड ओं की दिशा में पुश करते हुए 1 रन लिया|

9.5 ओवर (1 रन) शॉटपिच बल को थर्ड मैन की दिशा में गाइड करते हुए तेज़ी से सिंगल पूरा किया|


9.4 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की दिशा में पुश किया, फील्डर वहां मौजूद, रन नही हासिल हुआ|

9.3 ओवर (1 रन) फ्री हिट बॉल !!! पैड्स लाइन पर डाली हुई दुबे ने उसे मिड विकेट की दिशा में खेला, 1 रन आया|

फ्री हिट आने वाली है, शिवम दूबे के पास एक और बड़ा मौका...

9.3 ओवर (1 रन) नॉ बॉल !!! अगली गेंद फ्री हिट होगी, ओवर स्टेप के कारण अम्पयार से दिया नॉ बॉल का इशारा, लेंथ में छोटी डाली हुई बल विराट ने उसे मिड विकेट की दिशा में पुल किया एक और आया|

9.2 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की बल को मिड ओं की दिशा में पुश किया, फील्डर काफी पीछे थे कोहली ने चलाखी दिखाते हुए तेज़ी से २ रन पूरा किया|

9.1 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की बल को मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर पीछे मौजूद, तेज़ी से 1 रन लेने में हुए कामयाब बल्लेबाज़|

9.1 ओवर (0 रन) वाइड !!! लेग स्टंप के बाहर डाली हुई गेंद, अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|

केश्रीक विलियम्स एक बार फिर से गेंद लेकर आये हैं...

8.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, 26 रन इस ओवर से आये, पोलार्ड काफी महंगे साबित होते हुए, डायरेक्ट हिट की दरकार थी लेकिन चूक गए फील्डर, बल्लेबाज़ थ्रो के डर से बचने के लिए उछल पड़े थे लेकिन किस्मत अछि रही कि थ्रो नहीं लगा, आगे की गेंद को कवर्स की ओर खेलकर रन पूरा किया|

8.5 ओवर (6 रन) छक्का!! एक और मैक्सिमम, इस ओवर का तीसरा, इस बार कवर्स बाउंड्री को बनाया निशाना, लो फुल टॉस थी ऑफ़ स्टम्प के बाहर जिसे बल्लेबाज़ ने स्लाइस कर दिया, गेंद बल्ले से लगने के बाद सीधा सीमा रेखा के पार जाकर रुकी, काफी महंगे साबित होते हुए पोलार्ड यहाँ पर|

8.4 ओवर (6 रन) सिक्स!!! ओहोहोहो, झन्नाटेदार शॉर्ट छह रन के लिए, बल्लेबाज़ के पाले में गेंद और पूरा फायदा उठाया उस गेंद का, संपर्क इतना बेहतरीन कि गेंद जाकर दर्शकदीर्घा में काफी दूर गिरी, पोलार्ड पर पूरी तरह से बरसते हुए दूबे, छोटी लेंथ की गेंद को नहीं बक्श रहे और लगातार करारा पुल लगाते हुए|

8.4 ओवर (0 रन) वाइड !!! एक और दिशाहीन गेंद ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई बल को देखा और जाने दिया, अम्पायर ने उसे वाइड दिया|

8.4 ओवर (0 रन) वाइड !!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई गेंद, अम्पायर ने उसे वैद करार दिया|

8.3 ओवर (6 रन) छक्का !!! दूसरा सिक दुबे के बल्ले से आता हुआ, लेंथ में छोटी डाली हुई बल को देखा और पूरी ताक़त के साथ उसपर टॉट परे बल्लेबाज़, मिड विकेट की दिशा में पुल किया कोई फील्डर वहां मौजूद नही बल गई सीधा दर्शको के पर मिला सिक्स|

8.2 ओवर (2 रन) एक और डबल, पोलार्ड इस फील्डिंग से खुश नहीं, जड़ में डाली हुई गेंद को मिड विकेट की ओर हीव कर दिया, दूसरे रन के लिए भागे और उसी दौरान पोलार्ड से टकराए और बल्लेबाज़ी छोर पर भागे, इस दौरान पोलार्ड ने बल्लेबाज़ को घूरा|

8.2 ओवर (0 रन) वाइड!!! कुछ अलग करने के प्रयास म,एं होल्डर ग़लती कर बैठे और ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाल दी गेंद|

8.1 ओवर (2 रन) लॉन्ग ऑफ़ की दिशा में गेंद को पुल किया, फील्डर तेज़ी से गेंद पर ए लेकिन दो रनों से नहीं रोक सके|

7.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई सफ़ल ओवर की समाप्ति, लेग स्टंप पर डाली हुई बल को दुबे ने उसे मिड विकेट कि दिशा में फ्लिक करते हुए, सिंगल पूरा किया|

7.5 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ अपना खाता खोलते हुए विरत कोहली, पैड्स लाइन की गेंद को मिड ऑन की दिशा में पुश करते हुए सिंगल लिया|

भारतीय कप्तान विराट कोहली बल्लेबाज़ करते आये...

7.4 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! बड़ी मछली जाल में फसती हुई, 15 रन बनाकर आउट हुए बल्लेबाज़, होल्डर के खाते में गई पहली विकेट, ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए फाइन लेग बाउंड्री की दिशा में गेंद को पैडल करना चाहते थे, गेंद की लाइन से पूरी तरह से बीट हुए और बॉल जाकर लेग स्टम्प उड़ा गई, खुद से काफी निराश दिखे हिट मैन, 56/2 भारत|

7.3 ओवर (1 रन) टैप किया हलके हाथों से गेंद को लेग साइड पर और सिंगल पूरा किया|

7.2 ओवर (4 रन) चौका!!! मैक्सिमम के बाद बाउंड्री का मज़ा लेते हुए बल्लेबाज़, पैरों पर डाली गई गेंद को हीव किया मिड विकेट और मिड ऑन के बीच से, बराबर गैप मिला और गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|

7.1 ओवर (6 रन) छक्का!! मैच का पहला मैक्सिमम, शिवम को जिस लिए भेजा गया है वैसा ही कुछ करते हुए, छोटी लेंथ की गेंद, लाइन में आये इस बार और खतरनाक तरीके से पुल कर दिया मिड विकेट बाउंड्री की ओर, डीप में फील्डर थे लेकिन महज़ दर्शक बनकर रह गए|

जेसन होल्डर (1-0-9-0)को एक बार फिर से गेंदबाज़ी के लिए लाया गया है..

6.6 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई बल को कवर्स की ओर पंच करना चाहते थे दुबे बल्ले का किनारा लेती हुई गेंद, पॉइंट की दिशा में गई, 1 रन आसानी से मिला|

6.5 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की दिशा में पुश किया, फील्डर वहां मौजूद, रन नही बन पाया|

6.4 ओवर (0 रन) ओहो !!! फिर से धीमी गति की शॉटपिच गेंद, बल्लेबाज़ उसे एक बार फिर से पुल करने गए बल्ले और गेंद का कोई समपर्क नही होता हुआ, थोडा जल्दबाज़ी में खेलते हुए बल्लेबाज़|

6.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! शॉटपिच बल को दुबे मिड विकेट की दिशा में पुल करने गए, बल्ले पर नही आई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई रन नही मिला|

6.2 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली हुई धीमी गति कि बॉल को रोहित ने उसे मिड विकेट की दिशा में पुल करते हुए, सिंगल पूरा किया|

6.1 ओवर (1 रन) पैड्स पर शिवम के लिए डाली गई गेंद, फ्लिक किया लेग साइड पर और एक रन पूरा किया|

काईरन पोलार्ड गेंदबाज़ी करने आये...

5.6 ओवर (2 रन) मिस टाइम शॉट, लॉन्ग ऑन के ऊपर से आगे आकर मरने का प्रयास था लेकिन लाइन से बीट हुए, बल्ले के अंदरूनी हिस्से से लगकर मिड विकेट की ओर गई गेंद, फील्डर पिएरी ने एक हाथ से गेंद को पकड़ा और कीपर की ओर थ्रो कर दिया, पॉवर प्ले की हुई समाप्ति, 6 के बाद 42/1 भारत|

5.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! बड़े शॉट के लिए गए रोहित, हीव करने गए थे रोहित लेकिन गेंद की लाइन से पूरी तरह से चूक गए, कीपर ने बाकी का काम पूरा किया|

5.4 ओवर (1 रन) फ्लिक किया हवा में गेंद को स्क्वायर लेग बाउंड्री की ओर, डीप में फील्डर तैनात, एक टप्पे के बाद गेंद उनतक गई, सिंगल मिला|

5.3 ओवर (1 रन) शार्प सिंग्ल, पड़ने के बाद अंदर की तरफ आती गेंद को रोहित ने एंगल बल्ले से स्लिप की ओर खेला, कीपर गेंद पर भागे लेकिन सिंगल से नहीं रोक सके|

5.2 ओवर (0 रन) शानदार कट शॉट रोहित द्वारा लेकिन सीधा गेंद पॉइंट फील्डर के हाथों में गई, रन का मौका नहीं बन पाया वहां पर|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

5.1 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|

मैच रिपोर्ट