भारत बनाम वेस्ट इंडीज लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच बाराबती स्टेडियम, कटक में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम वेस्ट इंडीज लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम वेस्ट इंडीज लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) मिड विकेट की ओर पुश किया, रन नही हासिल हो सका|

4.5 ओवर (0 रन) मिडिल स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ उसे डिफेंड करने गए बल्ले का किनारा लेती हुई बॉल पैड्स पर जा लगी|


4.4 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली हुई बल्ल को लुईस ने उसे फाइन लेग की दिशा में पुल किया, 2 रन ही आया|

4.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को लीव करना सही समझा|

4.2 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की ओर पुश किया, फील्डर वहां मौजूद, रन नही आया|

4.1 ओवर (0 रन) मिडिल स्टंप पर डाली हुई बॉल को मिड ऑफ की दिशा में पुश किया, रन नही मिला|

3.6 ओवर (4 रन) चौका!!! करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद, बैकफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ, बीच बल्ले से लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए| IND vs WI: 3rd ODI: Shai Hope hits Mohammed Shami for a 4! West Indies 16/0 (4.0 Ov). CRR: 4

3.5 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को होप ने डक कर दिया|

3.4 ओवर (4 रन) चौका !!! पहली बाउंड्री विंडीज़ के लिए होप के बल्ले से आता हुआ, आगे डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से सामने की ओर खेला, कोई मौका नही किसी भी फील्डर के पास वहां गेंद को रोकने का बॉल गई सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| IND vs WI: 3rd ODI: Shai Hope hits Mohammed Shami for a 4! West Indies 12/0 (3.4 Ov). CRR: 3.27

3.3 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए, 2 रन तेज़ी से पूरा किया|

3.2 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई बॉल को लुईस उसे पॉइंट के ऊपर से खेला, फील्डर पीछे मौजूद, एक टप्पा खाकर गई फील्डर के हाथ में 1 रन ही आया|

3.1 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए, 1 रन लिया|

2.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|

2.5 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, कवर्स फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

2.4 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टंप की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|

2.3 ओवर (2 रन) इस बार होप ने निकला गैप, आगे डाली गई बॉल को कवर्स की दिशा में ड्राइव किया, गैप में गई गेंद, फील्डर उसके पीछे गए, 2 रन तेज़ी से लाइन में हुए कामयाब बल्लेबाज़|

2.2 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव किया, फील्डर राहुल वहां मौजूद, रन नही आया|

2.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|

1.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, गुड लेथ पर डाली हुई बॉल, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

1.5 ओवर (0 रन) लीव कर दिया इस बार ऑफ़ स्टंप की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने वहाँ पर, रन का कोई मौका नहीं बन पाया|

1.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को लुईस ने देखा और सही समय पर डक कर दिया, गेंद गई कीपर के हाथ में रन नही मिला|

1.3 ओवर (0 रन) आगे डाली हुई बॉल को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया, रन नही मिला|

1.2 ओवर (0 रन) मिड ऑन की ओर पंच किया, फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|

1.1 ओवर (0 रन) मिडिल स्टंप पर डाली हुई बॉल को लुईस ने उसे मिड ऑन की दिशा में पुश किया, रन नही आया|

दूसरे छोर से मोहम्मद शमी गेंदबाज़ी करने आये...

0.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई बॉल को लीव करना सही समझा बल्लेबाज़ ने यहाँ पर|

0.5 ओवर (0 रन) शॉटपिच बॉल आउटस्विंग होती हुई बाहर की ओर गई, बल्लेबाज़ ने उसे जाने दिया कीपर की ओर, रन नही आया|

0.4 ओवर (0 रन) एक और लीव होप दवारा, लेंथ में छोटी गेंद को लीव कर दिया|

0.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई बॉल, होप ने उसे देखा और लीव करना सही समझा|

0.2 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली हुई बॉल, लुईस ने उसे मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|

0.1 ओवर (0 रन) पवेलियन एंड के विपरीत छोर से एक स्लिप और एक गली लेकरशार्दुल ठाकुर तैयार, स्ट्राइक पर लुईस, ओह शानदार आउटस्विंगर के साथ मुकाबले की शुरुआत की है, फुल लेंथ की गेंद, लुईस ने उसे कवर्स की दिशा में खेला फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ, डॉट बॉल के साथ हुई मुकाबले की शुरुआत|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ भारतीय टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है, वेस्टइंडीज़ के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार एविन लुईस और शाई होप के कन्धों पर होगा, जबकि इंडिया के लिए पहला ओवर लेकर शार्दुल ठाकुर तैयार...

भारत की ओर से नवदीप सैनी आज अपना एकदिवसीय मुकाबले में डेब्यू कर रहे हैं, उम्मीद करते हैं कि क्रिकेट के इस शानदार फ़ॉर्मेट में उनकी शुरुआत बेहतरीन होगी...

पिच रिपोर्ट- मुरली कार्तिक के साथ सुनील गावस्कर बात करते हुए दिखे| पिच को देखते हुए गावस्कर ने बताया कि गेंदबाज़ी के लिए काफी शानदार है और इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को काफी सहेता मिलेगी| बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को काफी मुश्किल हो सकती है| क्योंकि ड्यू काफी ज़्यदा बाद में होगा| जाते जाते सुनील गावस्कर ने बोला कि अब देखेना यह है कि दोनों कप्तानों का क्या इरादा होता है| गेंदबाज़ी के लिए जाते है या फिर बल्लेबाज़ी के लिए|

वेस्टइंडीज़ प्लेयिंग XI- एविन लुईस, शाई होप, शिमरन हेटमायर, निकोलस पूरन, रॉस्टन चेज़, काईरन पोलार्ड, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, खरी पिएरे, अल्ज़ारी जोसफ़, शेल्डन कॉट्रेल

भारतीय प्लेयिंग XI- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर, केदार जाधव, रविन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी

टॉस हारने के बाद बात करने आये वेस्टइंडीज़ के कप्तान काईरन पोलार्ड उन्होंने बताया कि हम भी पहले गेंदबाज़ी ही करना चाहते थे लेकिन अब हमे एक बड़ा स्कोर भारत के लिए खड़ा करना होगा| ताकि हमारे गेंदबाज़ बाद ने उसे आसानी से डिफेंड कर सके| अब देखना यह है कि पिच कैसा कमाल दिखता है| हमारी तो पूरी कोशिश रहेगी के एक बड़ा टोटल बोर्ड पर लगाया जाए| टीम में बदलाव के बारे में उन्होंने बताया कि हमने कोई बदलाव नही किया है|

टॉस जीतने के बाद बात करने आये भारत के कप्तान विराट कोहली उन्होंने बोला कि हम पहले गेंदबाज़ी करेगें और वेस्टइंडीज़ को कम से कम रनों पर रोकना चाहेगें| आगे उन्होंने बताया कि मैच के लिए टॉस काफी अहम होता है क्यों की ज़्यादा तर मुकाबले टॉस पर ही निरभर होता है| जाते जाते उन्होंने कहा कि हमने आज टीम में एक बदलाव किया है| दीपक चहर कि जगह नवदीप सैनी टीम में डेब्यू करेगें |

टॉस - भरता ने टॉस जीता पहले गेंदबाज़ी करने का किया फ़ैसला...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हेलो क्रिकेट फैन्स, स्वागत है आपका भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच होने वाले तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में हमारे साथ| विशाखापत्तनम में रोहित शर्मा और केएल राहुल के शतकों और कुलदीप यादव की हैट्रिक से मेन इन ब्लू ने सीरीज़ को काफी दिलचस्प बना दिया है| अब तीसरा मुकाबला फ़ाइनल होगा| वही अब दीपक चहर के टीम में नही होने से भारतीय कि गेंदबाज़ी फिर से लड़खड़ाती हुई दिख रही है| बहरहाल मेन इन ब्लू ने पिछले मुकाबले में जिस तरह है प्रदर्शन दिखाया है| उसे देखते हुए ऐसा बोलना गलत नही होगा कि भारत सीरीज़ पर अपना कब्ज़ा कर ले| बात करे पोलार्ड एंड कम्पनी अपने पूरी ताक़त के साथ मैदान पर आये उतरेगी|