वेस्ट इंडीज बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

वेस्ट इंडीज बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

वेस्ट इंडीज बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! शानदार वापसी, धीमी गति की गेंद से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया यहाँ पर, शिमरन समझ नहीं पाए के आगे आये या पीछे जाए, क्रीज़ पर खड़े ही रह गए, गेंद पैड्स से लगी और कीपर की ओर गई, कोई रन नहीं कोई नुक्सान नहीं हुआ, 5 ओवर की समाप्ति के बाद 33/3 विंडीज़|

4.5 ओवर (6 रन) मैक्सिमम!! दो गेंद दो छक्के!! ओहोहो, हेटमायर ऑन फायर, गुड लेंथ डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ के पास मौका मिला बैकफुट पर जाने का और पुल किया मिड विकेट की ओर, गेंद बल्ले से लगने के बाद गोली की रफ़्तार से मिड विकेट बाउंड्री की ओर सेकंड टियर पर जाकर लगी| IND vs WI: 3rd T20I: It's a SIX! Shimron Hetmyer hits Mohammed Shami. West Indies 33/3 (4.5 Ov). Target: 241; RRR: 13.71


4.4 ओवर (6 रन) छक्का!! इस पारी का पहला, वो भी हेटमायर के बल्ले से आता हुआ, ऊपर डाल बैठे गेंद शमी जिसका पूरा फायदा उठाया बल्लेबाज़ ने यहाँ पर, उठाकर मर दिया मिड ऑफ़ फेल्डर के सर के ऊपर से गेंद को और बल्ले से लगने के बाद गेंद गोली की रफतार से समा रेखा के पार जाकर गिरी| IND vs WI: 3rd T20I: It's a SIX! Shimron Hetmyer hits Mohammed Shami. West Indies 27/3 (4.4 Ov). Target: 241; RRR: 13.96

4.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|

4.2 ओवर (1 रन) पैरों पर रखी गई गेंद, ऊपर थी जिसे मिड विकेट की ओर खेला और रन हासिल किया|

4.1 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ हेटमायर ने कवर्स की दिशा में खेल दिया, गैप से सिंगल हासिल किया|

3.6 ओवर (0 रन) फुल टॉस गेंद को पॉइंट की दिशा में पुश किया, फील्डर वहां मौजूद, रन नही आया, इस ओवर से आये 2 रन, 4 ओवर की समाप्ति के बाद 19/3 वेस्टइंडीज़, भारत से अभी भी 222 रन पीछे|

3.5 ओवर (0 रन) एक और लीव, कोई जुखिम नही लेना चाहते है पोलार्ड, शॉटपिच बॉल को लीव कर दिया|

3.5 ओवर (0 रन) वाइड !! लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल, काईरन पोलार्ड ने उसे देखा और डाक कर दिया, अतरिक्त उछाल के कारण अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|

3.4 ओवर (0 रन) ओहो !!! शॉट लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे देखा और लीव करना सही समझा|

3.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए, सिंगल पूरा किया|

3.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे समझेदारी दिखाते हुए लीव कर दिया|

काईरन पोलार्ड बल्लेबाज़ी करने आये...

3.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! तीन विकेट पहले तीन ओवर में, क्या कमाल का कैच पकड़ा है शिवम दूबे ने यहाँ पर, खतरनाक निकोलस पूरन लौट गए पवेलियन, ऑफ़ स्टम्प के बहर डाली गई छोटी लेंथ की गेंद को अपर कट किया था, हवा में मार बैठे, थर्ड मैन से डीप पॉइंट की ओर भागते हुए अपने बाएँ ओर दाईव लगाई और एक हाथ से कैच को लपका, भारत को जिस तरह की शुरुआत की दरकार थी वो मिल गयी है, 17/3 विंडीज़| IND vs WI: 3rd T20I: WICKET! Nicholas Pooran c Shivam Dube b Deepak Chahar 0 (1b, 0x4, 0x6). West Indies 17/3 (3.1 Ov). Target: 241; RRR: 13.31

दीपक चहर दूसरे छोर से गेंदबाज़ी के लिए आये हैं...

निकोलस पूरन आये हैं बल्लेबाज़ी के लिए...

विंडीज़ फैन्स के लिए एक बुरी खबर, एविन लुईस को हॉस्पिटल ले जाया गया है| उनको जो उस वक़्त चोट लगी थी उस दौरान उन्हें लिगामेंट इंजरी हो गई है...

2.6 ओवर (0 रन) आउट !! कैच आउट !!! वेस्टइंडीज़ को लगा दूसरा झटका, मोहम्मद शमी ने किया अपना पहला शिकार, पिछले मैच के हीरो लेंडल सिमंस 7 रन बनाकर लौटे पवेलियन, ऑफ स्टंप पर डाली हुई बॉल को मिड ऑफ के ऊपर से खेलने गए, बल्ले का टॉप एज लेती हुई गेंद गई कवर्स की दिशा में गई, फील्डर श्रेयस अय्यर ने पॉइंट से डीप की ओर पीछे भागते हुए कैच को लपका, टीम इंडिया ने जश्न मानना शुरू किया, 17/2 वेस्टइंडीज़, लक्ष्य से 224 रन दूर| IND vs WI: 3rd T20I: WICKET! Lendl Simmons c Shreyas Iyer b Mohammed Shami 7 (11b, 1x4, 0x6). West Indies 17/2 (3.0 Ov). Target: 241; RRR: 13.18

2.5 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई गेंद को पुल करने गए सिमंस बल्ले पर नही आई गेंद, कीपर के हाथ में गई, रन नही मिला|

2.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली हुई बल को देखा और समझेदरी के साथ उसे डाक कर दिया|

2.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली हुई बॉल बल्लेबाज़ ने उसे मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए, सिंगल लिया|

2.2 ओवर (0 रन) ओहो !!! रन आउट का मौका पर शमी ने मिस किया, लेग स्टंप पर डाली हुई गेंद, टप्पा खाकर इनस्विंग होती हुई अन्दर की ओर आई, बल्लेबाज़ ने उसे मिड विकेट की दिशा में खेलने गए, बॉल पैड्स पर जा लगी, सिमंस सिंगल के लिए भागे, हेटमायर ने किया माना, शमी ने गेंद उठाकर नॉन स्ट्राइकर एंड पर किया थ्रो बाल बाल बचे बल्लेबाज़|

2.1 ओवर (0 रन) आगे डाली हुई गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे कवर्स की दिशा में खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन नही आया|

मोहम्मद शमी आये हैं गेंदबाज़ी के लिए..

1.6 ओवर (0 रन) चौका !!! लेग बाई के रूप में आता हुआ, इसी के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति, लेग स्टंप पर डाली हुई बॉल, सिमंस उसे मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करने गए, बल्ले पर नही आई गेंद पैड्स पर लगती हुई फाइन लेग की दिशा में निकल गई सीधा मिला रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

शिमरन हेटमायर बल्लेबाज़ी करने आये...

1.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! किंग 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, भुवनेश्वर ने दिलाई अपनी टीम को पहली सफलता, भारतीय फैन्स खुश, नक़ल डाली गई थी गेंद जिसपर ऑफ़ साइड पर बड़ा शॉट खेलने गए किंग, गेंद ने स्विंग होते हुए बल्ले का उपरी हिस्सा लिया और डीप कवर्स बाउंड्री पर खड़े फील्डर राहुल के हाथों में गई, इस बार टीम इंडिया की तरफ से शुरुआती चूक नहीं हुई और एक आसन सा कैच लपका गया, 12/1 वेस्ट इंडीज़| IND vs WI: 3rd T20I: WICKET! Brandon King c KL Rahul b Bhuvneshwar Kumar 5 (4b, 1x4, 0x6). West Indies 12/1 (1.5 Ov). Target: 241; RRR: 12.61

1.4 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद, मिड ऑफ़ की दिशा में सीधे बल्ले से खेला|

1.3 ओवर (1 रन) पैरों पर डाली गई गेंद, बल्ले का मुंह बंद करते हुए स्क्वायर लेग की ओर खेला, सिंगल मिल गया|

1.2 ओवर (4 रन) चौका!! इस पारी का दूसरा, ऑफ़ स्टम्प की लाइन की गेंद को सिमंस ने आगे आकर कवर्स फील्डर के ऊपर से खेला, गैप मिला और गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा के पार निकल गई| IND vs WI: 3rd T20I: Lendl Simmons hits Bhuvneshwar Kumar for a 4! West Indies 11/0 (1.2 Ov). Target: 241; RRR: 12.32

1.1 ओवर (0 रन) हवा में गेंद, मिड ऑन की ओर गई, बल्लेबाज़ खतरे में थे लेकिन बाल बाल बच गए, मिड ऑन फील्डर दूबे काफी डीप खड़े हुए थे, अंदर की तरफ डाली गई गेंद को हीव किया था लेकिन ठीक तरह से बल्ले पर आई नहीं गेंद|

दूसरे छोर से भुवनेश्वर कुमार गेंदबाज़ी करने आये...

0.6 ओवर (4 रन) चौका!! दिशा से भटके गेंदबाज़, पैड्स के काफी बाहर डाल बैठे गेंद, बल्लेबाज़ ने उसका फायदा उठाते हुए फाइन लेग की तरफ फ्लिक कर दिया, शॉट फाइन लेग से शिवम ने गेंद पर डाईव लगाई लेकिन रोक नहीं पाए, गैप मिला और गेंद सरसराते हुए फाइन लेग बाउंड्री पार कर गई| IND vs WI: 3rd T20I: Brandon King hits Deepak Chahar for a 4! West Indies 7/0 (1.0 Ov). Target: 241; RRR: 12.32

0.5 ओवर (1 रन) पैरों पर डाली गई गेंद, फ्लिक किया लेग साइड पर एक और सिंगल के लिए, ऑफ़ स्टम्प के चैनल को पकड़ना होगा यहाँ पर|

0.4 ओवर (1 रन) एक और सिंगल चहर के ओवर से आता हुआ, ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद, डीप पॉइंट की दिशा में बल्लेबाज़ ने उसे खेला और डीप से सिंगल हासिल किया|

0.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे फ्लिक किया स्क्वायर लेग की ओर एक रन के लिए|

0.2 ओवर (0 रन) ओह!! गुड बॉल!! इस बार अंदर की ओर लाइ गई गेंद, बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे मिड ऑफ़ की ओर पंच किया, रन का मौका नहीं एबीएन पाया|

0.1 ओवर (0 रन) आउटस्विंगर!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

स्वागत है आपका हमारे साथ इस रन चेज़ में वेस्टइंडीज़ की ओर से एविन लुईस को घुटने में लगी छुट के कारण वह बल्लेबाज़ी के लिए नही आये उनके जगह लेंडल सिमंस का साथ देने ब्रैंडन किंग बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आये, भारत के लिए पहला ओवर लेकर दीपक चहर तैयार...