भारत बनाम वेस्ट इंडीज लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम वेस्ट इंडीज लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम वेस्ट इंडीज लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, इस ओवर से आये 22 रन सबसे ज़्यादा आते हुए, लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल करते हुए सिंगल लिया, 15 ओवर की समाप्ति के बाद 173/2 भारत|

14.5 ओवर (4 रन) एक और बाउंड्री !!! लेग स्टंप की बल को मिड ऑन की दिशा में फ्लिक किया, गैप में गई बॉल एक टप्पा खाकर सीढ़ी समा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| IND vs WI: 3rd T20I: Virat Kohli hits Jason Holder for a 4! India 172/2 (14.5 Ov). CRR: 11.59


14.4 ओवर (6 रन) झन्नाटेदार छक्का!!! सीधा गेंद जाकर गिरी स्टैंड्स में!!! बेहतरीन, लाजवाब, ज़ोरदार शॉर्ट, गेंदबाज़ गेंद को देखते ही रह गए, खराब गेंद नहीं थी लेकिन बल्लेबाज़ जिस मूड में नज़र आ रहे हैं कहना मुश्किल है कि गेंदबाज़ दबाव में नहीं होगा| IND vs WI: 3rd T20I: It's a SIX! Virat Kohli hits Jason Holder. India 168/2 (14.4 Ov). CRR: 11.45

14.3 ओवर (4 रन) चौका !!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| IND vs WI: 3rd T20I: Virat Kohli hits Jason Holder for a 4! India 162/2 (14.3 Ov). CRR: 11.17

14.2 ओवर (1 रन) लेग स्टंप की गेंद को मिड ओं की दिशा में फ्लिक करते हुए, सिंगल लिया|

14.1 ओवर (6 रन) छक्का !!! शानदार शॉट क्लीन कवर्स ड्राइव!!! ऑफ स्टंप पर डाली हुई गेंद, राहुल ने उसे जगह बनते हुए कवर्स की दिशा में पंच किया हवा में गई बॉल, सीधी दर्शको के पास, सिक्स रनों के लिए| IND vs WI: 3rd T20I: It's a SIX! KL Rahul hits Jason Holder. India 157/2 (14.1 Ov). CRR: 11.08

13.6 ओवर (6 रन) सिक्स !!!! इस बार कोहली के बल्ले से आता हुआ, ऑफ स्पिन गेंद को मिड ऑन के ऊपर से खेला, गैप में गई बॉल कोई मौका नही किसी भी खिलाड़ी के पास उसे रोकने का, गेंद गई सीधी दर्शको के बीच, मिला छक्का, इसी के साथ विराट के भारत में 1000 टी20 रन भी पूरे हुए| IND vs WI: 3rd T20I: It's a SIX! Virat Kohli hits Hayden Walsh. India 151/2 (14.0 Ov). CRR: 10.78

13.5 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की बॉल को मिड ऑन की ओर पुश किया, रन का मौका नही बन पाया|

13.4 ओवर (1 रन) छोटी लेंथ की डाली गई गेंद, मिड विकेट की दिशा में पुल करते हुए, 1 रन निकाला|

13.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई गेंद, राहुल ने उसे पॉइंट की दिशा में कट किया, 1 रन मिला|

13.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई फुल लेंथ की गेंद, कोहली उसे पॉइंट की दिशा में कट करने गए बल्ले पर नही आई गेंद, कीपर के पैड्स पर लगती हुई, मिड विकेट की दिशा में गई, बाई के रूप में 1 रन आया|

13.1 ओवर (1 रन) फुल टॉस बॉल को मिड ऑन की दिशा में राहुल पुश करते हुए, सिंगल लिया|

हेडन वॉल्श (3-0-30-0) गेंदबाज़ी करने आये...

12.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक और सफल ओवर की समाप्ति, इस ओवर में महज़ 6 ही रन आये और एक बड़ी विकेट आई, ऊपर की गेंद को कवर्स की दिशा में पुश करते हुए रन पूरा किया, 13 ओवर की समाप्ति के बाद 142/2 भारत, 7 ओवर शेष बचे हैं जहाँ भारत 200 के पार जाना चाहेगा|

12.5 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने पॉइंट की दिशा में खेल दिया, डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिला|

12.4 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|

12.3 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ कोहली ने अपना खाता खोला, ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को थर्ड मैन की ओर बल्ले का मुंह खोलते हुए खेला और रन हासिल किया|

भारतीय कप्तान विराट कोहली बल्लेबाज़ी करने आये...

12.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! बिना खाता खोले पन्त लौट गए पवेलियन, पोलार्ड को मिली उनकी पहली विकेट, भारत को लगातार झटका लगता हुआ, लॉन्ग ऑफ़ पर जेसन होल्डर ने पकड़ा एक आसन सा कैच, ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को उठाकर मारा, अफ़सोस गैप नहीं हासिल कर पाए और सीधा फील्डर के हाथों में चली गई गेंद, शॉट अच्छा था लेकिन गैप नहीं ढून्ढ पाए बल्लेबाज़, 138/2 भारत| IND vs WI: 3rd T20I: WICKET! Rishabh Pant c Jason Holder b Kieron Pollard 0 (2b, 0x4, 0x6). India 138/2 (12.2 Ov). CRR: 11.18

12.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद, फ्लिक किया ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए लॉन्ग ऑन की ओर, एक ही रन मिला|

12.1 ओवर (0 रन) वाइड!!! लेग स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद, दिशाहीन गेंदबाज़ी द्वारा, बल्लेबाज़ ने जाने दिया कीपर की ओर|, अम्पायर ने वाइड करार दिया|

गेंदबाज़ी में परिवर्तन, कप्तान काईरन पोलार्ड खुद गेंदबाज़ी के लिए आये हैं...

11.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ केस्रिक के एक बेहतरीन और शानदार ओवर की हुई समाप्ति, एक बड़ा विकेट भी इस ओवर से आता हुआ, इस आखिरी गेंद पर पन्त ने कवर्स की ओर ड्राइव करना चाहा लेकिन चूक गए, कीपर ने बाकी का काम पूरा किया|

11.5 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को राहुल ने कवर्स की दिशा में ड्राइव करते हुए रन हासिल किया|

रिषभ पन्त आये हैं क्रीज़ पर बल्लेबाज़ी के लिए...

11.4 ओवर (0 रन) आउट !!! कैच आउट !! भारत को लगा बड़ा झटका !!! 135 रनों की बड़ी सझेदारी का हुआ अंत, केसरिक विलियम्स ने आखिर कार विंडीज़ को दिलाया विकेट, 71 रन बनाकर रोहित शर्मा लौटे पवेलियन, गुड लेंथ की गेंद, रोहित ने उसे मिड विकेट की दिशा में पुल करने का मन बनाया, बल्ले पर ठीक तरह से नही आई गेंद हवा में काफी उचि गई फील्डर हेडन वॉल्श उसके नीचे आये और शानदार कैच करने में हुए कामयाब, विंडीज़ टीम में काफी लम्बे समय बाद मिली सफलता, 135/1 भारत| IND vs WI: 3rd T20I: WICKET! Rohit Sharma c Hayden Walsh b Kesrick Williams 71 (34b, 6x4, 5x6). India 135/1 (11.4 Ov). CRR: 11.57

11.3 ओवर (1 रन) पॉइंट की दिशा में कट करते हुए राहुल ने पूरा किया 1 रन|

11.2 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई धीमी गति की गेंद, रोहित ने उसे मिड ऑफ की दिशा में पंच करते हुए सिंगल लिया|

फील्डर एविन लुईस मैदान पर गिर गए हैं, ऐसा प्रतीत हुआ कि फील्डिंग के दौरान उन्हें घुटने में चोट आई है, शायद स्लाइड के दौरान उन्हें कुछ खिचाव आया है, मुकाबला रुका हुआ है| ओह, एक बुरी खबर, लुईस को स्ट्रेचर पर लेकर जाते हुए...

11.1 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद, कट शॉट लगाया, डीप में फील्डर लुईस ने गेंद को पकड़ा और थ्रो किया, कीपर पूरन ने बीच पिच तक भागते हुए गेंद को लपका और दो रनों से रोक दिया|

केसरिक विलियम्स (1-0-14-0) गेंदबाज़ी करने आये...

10.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, 16 रन इस ओवर से आते हुए, 11 ओवर की समाप्ति के बाद 132/0 भारत, कमाल का बल्लेबाज़ी प्रदर्शन टीम इंडिया द्वारा जारी, लॉन्ग ऑन की दिशा में गेंद को खेला और रन पूरा किया|

10.5 ओवर (4 रन) चौका!! एक और बाउंड्री इस ओवर से आती हुई, लेंथ में छोटी गेंद, राहुल ने पुल किया मिड विकेट की ओर, दो फील्डों के बीच से गेंद गैप निकालती हुई सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए, भारत एक बड़े स्कोर की ओर अग्रसर| IND vs WI: 3rd T20I: KL Rahul hits Hayden Walsh for a 4! India 131/0 (10.5 Ov). CRR: 12.09

दूसरी बार गेंदबाज़ी के दौरान रुके वाल्श, मानो अपन रन अप ही खो बैठे हो..

10.4 ओवर (4 रन) ओहो!!! चौका !!! रनों की गति रुकने का नाम नही लेती हुई, काईरन पोलार्ड की चिंता बढती हुई, फुल लेंथ की गेंद को इस बार कवर्स की दिशा में ड्राइव किया, कोई मौका नही किसी भी फील्डर के पास उसे रोकने का गेंद गई सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| IND vs WI: 3rd T20I: KL Rahul hits Hayden Walsh for a 4! India 127/0 (10.4 Ov). CRR: 11.90

10.3 ओवर (1 रन) शानदार कवर्स ड्राइव रोहित द्वारा, क़दमों का इस्तेमाल करते हुए आगे आकर खेला शॉट, फील्डर सिमंस के पैरों पर लगकर लॉन्ग ऑफ़ की ओर गई गेंद, एक ही रन मिल पाया|

10.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (6 रन) छक्का!! रोहित के बल्ले से आग उगलता हुआ मैक्सिमम आया, छोटी गेंद, गेंदबाज़ के हाथों से मानो छूट सी गई हो, रोहित ने इसका पूरी तरह से फायदा उठाया और फाइन लेग के ऊपर से पुल करते हुए छह रन हासिल किया| IND vs WI: 3rd T20I: It's a SIX! Rohit Sharma hits Hayden Walsh. India 122/0 (10.1 Ov). CRR: 12

मैच रिपोर्ट