भारत बनाम वेस्ट इंडीज लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम वेस्ट इंडीज लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम वेस्ट इंडीज लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए लिया सिंगल, ओवर से आये 9 रन, 10 ओवर की समाप्ति के बाद 116/0 भारत, क्या शानदार शुरुआत दिलाया है दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने लाजवाब बल्लेबाज़ी|

9.6 ओवर (0 रन) वाइड !! लेग स्टंप के काफी बाहर डाली हुई गेंद, अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|


9.5 ओवर (4 रन) चौका !!! इनसाइन एज से आता हुआ, लेकिन भारत को इसे कोई फ़र्क नही पड़ता हुआ, ऑफ स्टंप की गेंद, रोहित उसे मिड विकेट की दिशा में खेलने गए बल्ले का किनारा लेती हुई गेंद गई सीढ़ी सीमा रेखा के बाहर, चार रनों के लिए| IND vs WI: 3rd T20I: Rohit Sharma hits Jason Holder for a 4! India 114/0 (9.5 Ov). CRR: 11.59

9.4 ओवर (1 रन) मिड ऑन की दिशा में पुश करते हुए, सिंगल पूरा किया|

9.3 ओवर (0 रन) लेग स्टंप की गेंद को फाइन लेग की दिशा में पुल किया, फील्डर वहां मौजूद, रोहित शर्मा रन के लिए गए पर सही समय पर राहुल ने किया माना|

9.2 ओवर (1 रन) ओहो !! चलाखी बड़ी गेंदबाज़ी करते हुए जेसन होल्डर, जैसे ही रोहित को ऑफ स्टंप पर जगह बनते हुए देखा बल को रोहित के पैर की ओर यॉर्क लाइन की डाला, रोहित ने उसे मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए सिंगल निकला|

9.1 ओवर (1 रन) सिंगल और इसी के साथ राहुल ने अपने करियर का 8वां टी20 अर्धशतक जड़ दिया, कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए, इस पारी को एक बड़े शतक में बदलने की दरकार, पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला, डीप में हेटमायर तैनात, एक ही रन मिल पाया, टीम इंडिया को एक बेहतरीन शुरुआत मिली है जिसे वो लोग एक बड़े स्कोर में तब्दील करना चाहेंगे| IND vs WI: 3rd T20I: FIFTY! KL Rahul completes 50 (29b, 6x4, 2x6). India 108/0 (9.1 Ovs). CRR: 11.78

जेसन होल्डर (2-0-23-0)गेंदबाज़ी करने आये...

8.6 ओवर (1 रन) एक रन और इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति, बैकफुट से गेंद को पंच किया लॉन्ग ऑफ़ की ओर, रन मिला, 9 ओवर की समाप्ति के बाद 107/0 भारत, करीब 12 के औसत से स्कोर करते हुए भारतीय बल्लेबाज़, कमाल का बल्लेबाज़ी डिस्प्ले देखने को मिल रहा है यहाँ पर|

8.5 ओवर (1 रन) करारा स्लॉग स्वीप रोहित द्वारा लेकिन इस बार सीधा फील्डर की ओर एक टप्पे के बाद गई गेंद, सिंगल से ही काम चालान होगा यहाँ पर|

8.4 ओवर (1 रन) आगे की गेंद, पंच किया ऑफ़ साइड पर और गैप से रन हासिल किया|

8.3 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद, मिड ऑफ़ की ओर ड्राइव करते हुए रोहित ने अपने खाते में सिंगल जोड़ा|

8.2 ओवर (1 रन) एक और बार बाहर डाली गई थी गेंद, इस बार कट किया पॉइंट की ओर और रन हासिल कर लिया|

8.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ की पहुँच से काफी दूर, राहुल ने उसे लीव कर दिया|

7.6 ओवर (4 रन) चौका !!! इसी के साथ भारत के 100 रन पूरे हुए, ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली हुई फुल टॉस गेंद, रोहित ने उसे कवर्स की दिशा में गाइड किया, कोई मौका नही किसी भी खिलाड़ी के पास उसे रोकने का गेंद गई सीधा सीमा रखे के बाहर चार रनों के लिए| IND vs WI: 3rd T20I: Rohit Sharma hits Khary Pierre for a 4! India 102/0 (8.0 Ov). CRR: 12.75

7.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! एक और गगनचुम्भी छक्का!!! इसी के साथ रोहित ने अपना 19वां अर्धशतक भी पूरा हुआ, 87 मीटर लम्बा, लेंथ बॉल, गेंद की लाइन में आये बल्लेबाज़, पाले में थी उनके गेंद, हीव किया उसे लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ, गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा पार कर गई, दर्शकों में कैच पकड़ने का उत्साह, क्या किसी ने पकड़ा?

7.4 ओवर (6 रन) छक्का !!! शानदार स्वीप शॉट रोहित के द्वारा, ओड स्पिन गेंद को देखा और शानदार तरह से पैर को ज़मीन पर टिकते हुए मिड विकेट की दिशा में स्वीप किया, गेंद गई सीधा दर्शको के बीच मिला सिक्स| IND vs WI: 3rd T20I: It's a SIX! Rohit Sharma hits Khary Pierre. India 92/0 (7.4 Ov). CRR: 12

7.3 ओवर (1 रन) लेग स्टंप की गेंद को पददेल स्वीप किया, फाइन लेग की दिशा में गई बॉल, 1 रन आया|

7.2 ओवर (2 रन) ऑफ स्पिन बल को देखा और पॉइंट की दिशा में कट किया, लुईस तेज़ी से बढ़ते हुए आये, पर 2 रन लेने से नही रोक पाए बल्लेबाज़ को, आसानी से रन पूरा किया|

7.2 ओवर (0 रन) वाइड !!! लेग स्टंप के काफी बाहर डाली हुई गेंद, अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया, बल्लेबाज़ ने स्वीप करने का मन बनाया पर बल्ले पर नही आई गेंद कीपर के पैड्स पर लगती हुई फाइन लेग के फील्डर के हाथ में गई गेंद|

7.1 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली हुई बॉल, रोहित ने उसे मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|

खरी पिएरी आये हैं गेंदबाज़ी के लिए...

6.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, इस ओवर से 9 रन आये, 7 ओवर के बाद 81/0 भारत, 11 के ऊपर के औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए, ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली हुई गेंद को रोहित ने गैप में कट करते हुए सिंगल हासिल किया था|

6.5 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद, सीधे बल्ले से राहुल ने लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को पुश करते हुए सिंगल हासिल किया|

6.4 ओवर (4 रन) चौका!! एक और बाउंड्री राहुल के बल्ले से आती हुई, लेग स्पिन गेंद को हलके हाथों से बैकफुट पर जाकर बल्ले का मुंह खोलते हुए लेट खेला और गैप से बाउंड्री हासिल कर लिया| IND vs WI: 3rd T20I: KL Rahul hits Hayden Walsh for a 4! India 79/0 (6.4 Ov). CRR: 11.85

6.3 ओवर (0 रन) लेग स्पिन, राहुल ने शॉट कवर्स पर पुश किया, गेंदबाज़ तेज़ी से गेंद पर लपके और राहुल को रन लेने से रोक दिया|

6.2 ओवर (1 रन) ड्राइव किया ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स की ओर एक ही रन मिल पायेगा|

6.1 ओवर (2 रन) फुल टॉस गेंद, रोहित ने उसे फाइन लेग की ओर स्वीप किया, डीप में फील्डर तैनात लेकिन वो भी दो रन लेने से नहीं रोक पाए|

हेडेन वाल्श को सौंपी गई है गेंदबाज़ी...

5.6 ओवर (0 रन) डॉट बल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई गेंद, बल्लेबाज़ उसे पॉइंट की दिशा में कट करने गए बल्ले का किनारा लेती हुई गेंद, कीपर की ओर गई कीपर ने अपने डाई ओर डाईव लगाकर बॉल को फील्ड किया, रन का मौका नही बन पाया, 6 ओवर के बाद 72/0 भारत|

5.5 ओवर (0 रन) गुड लेंथ की गेंद टप्पा खाकर अनादर की ओर आई बल्लेबाज़ ने उसे मिड विकेट की दिशा में फ्लिक किया, रन नही हुआ|

5.4 ओवर (0 रन) धीमी गति की गेंद इस बार चलाखी दिखाते हुए गेंदबाज़, फुल लेंथ की धीमी गति की डाली हुई बॉल राहुल ने उसे मिड ऑफ की दिशा में पुश किया, फील्डर वहां मौजूद, रन नही हासिल हुआ|

5.3 ओवर (4 रन) चौका!! उफ़ क्या क्लास दिखाई है इस शॉट में राहुल ने, फील्डर ने शॉट कवर्स पर डाईव भी लगाईं लेकिन गेंद की गति को महज़ धीमा कर पाए उसे रोक नहीं पाए, गेंद सरसराती हुई सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए, ऊपर डाली गई गेंद को ड्राइव कर दिया था, पहली तीन गेंद पर विलियम्स ने 14 रन दे दिए हैं| IND vs WI: 3rd T20I: KL Rahul hits Kesrick Williams for a 4! India 72/0 (5.3 Ov). CRR: 13.09

5.2 ओवर (6 रन) छक्का !!! ओहो राहुल आज कुछ अलग ही अंदाज़ में नज़र आते हुए, कुछ कुछ सहवाग की याद दिलाते हुए राहुल, क्या कम की बल्लेबाज़ी, ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई शॉटपिच गेंद को जगह बनते हुए कट किया, हवा में गई गेंद कोई मौका नही किसी भी फील्डर के पास बल गई पॉइंट के ऊपर से दर्शको के बीच मिला सिक्स| IND vs WI: 3rd T20I: It's a SIX! KL Rahul hits Kesrick Williams. India 68/0 (5.2 Ov). CRR: 12.75

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

5.1 ओवर (4 रन) बाउंड्री!!! शानदार बैकफुट पंच!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई लेंथ बॉल, गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, पंच किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| IND vs WI: 3rd T20I: KL Rahul hits Kesrick Williams for a 4! India 62/0 (5.1 Ov). CRR: 12

मैच रिपोर्ट