यह ख़बर 05 सितंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

भारत और न्यूजीलैंड के क्रिकेटर पहले टी-20 के लिए विजाग पहुंचे

खास बातें

  • भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीमें पहला ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए बुधवार को विजाग पहुंची। इस मैच में कैंसर से उबरने वाले भारतीय क्रिकेट युवराज सिंह वापसी करेंगे।
विशाखापत्तनम:

भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीमें पहला ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए बुधवार को विजाग पहुंची। इस मैच में कैंसर से उबरने वाले भारतीय क्रिकेट युवराज सिंह वापसी करेंगे।

टीमें बेंगलुरु से विशेष चार्टर्ड फ्लाइट में यहां पहुंची। युवराज मैदान पर वापसी को तैयार हैं और मंगलवार को टिकटों की बिक्री खुलने के बाद एक घंटे के अंदर 10 हजार टिकट बिक गईं।

27 हजार सीटों की क्षमता वाले डॉवाई एस राजशेखर रेड्डी एडीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में 17 हजार टिकटें आम जनता के लिए रखीं गई हैं। टीमें गुरुवार को अभ्यास के लिए मैदान पर उतरेंगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

न्यूजीलैंड की टीम गुरुवार की सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक और शुक्रवार को दोपहर दो से पांच बजे तक अभ्यास करेगी। वहीं, भारतीय टीम गुरुवार को दोपहर 2-5 और शुक्रवार को सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक अभ्यास करेगी।