सचिन, सौरव सहित भारतीय क्रिकेटरों ने माराडोना के निधन पर प्रकट की संवेदनाएं

डिएगो माराडोना सिर्फ फुटबॉलरों के ही नहीं, बल्कि हर क्षेत्र से जोड़े लोगों के नायक थे. और हर किसी ने उनके भीतर अपना हीरो देखा और भारतीय सुपरस्टार क्रिकेटर भी इसमें शामिल हैं. फिर चाहे सचिन तेंदुलकर रहे हों या फिर सौरव गांगुली. सभी ने इस महान खिलाड़ी को श्रृद्धांजलि सोशल मीडिया के जरिए भेंट की

सचिन, सौरव सहित भारतीय क्रिकेटरों ने माराडोना के निधन पर प्रकट की संवेदनाएं

सौरव गांगुली ने ट्विटर पर माराडोना के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की

नई दिल्ली:

महानतम फुटबॉलरों में से एक अर्जेंटीना के डिएगा माराडोना के निधन की खबर आते ही हर वर्ग दुख के सागर डूब गया और भारतीय महान सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली सहित तमाम क्रिकेटर भी इससे अछूते नहीं रहे, जिन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सदी के सबसे महानतम फुटबॉलरों में से एक के निधन पर अपने दुख और संवेदनाओं का इजहार किया. किसी ने माराडोना को अपने बचपन का हीरो करार दिया, तो किसी ने अपनी सबसे बड़ी प्रेरणा करार दिया. सचिन तेंदुलकर उन भारतीय खिलाड़ियों में से एक रहे, जिन्होंने सबसे पहले ट्वीट करते हुए लिखा कि फुटबॉल ने अपने सबसे महानम खिलाड़ियों में से एक को खो दिया. आपकी कमी खलेगी.

बीसीसाई के बॉस सौरव गांगुली ने इस महान दिग्गज के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि मेरा हीरो नहीं रहा. मैंने आपके लिए फुटबॉल देखी 

वीवीएस लक्ष्मण भी उन क्रिकेटरों में से एक रहे, जिन्होंने सबसे पहले संवेदना प्रकट की


इरफान पठान ने लिखा कि उन्होंने फुटबॉल को ज्यादा फॉलो नहीं किया, लेकिन वह जानते थे कि माराडोना की हस्ती क्या थी

मोहम्मद कैफ ने भी मारोडना और प्रशंसकों के प्रति शोक प्रकट किया

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी