यह ख़बर 15 दिसंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

सिडनी में बंधक बनाए जाने की घटना के मद्देनजर भारतीय टीम की सुरक्षा बढ़ाई गई

महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली का फाइल फोटो

नई दिल्ली:

सिडनी में लोगों को बंधक बनाए जाने की घटना मद्देनजर भारतीय क्रिकेट टीम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। भारतीय टीम फिलहाल दूसरे टेस्ट मैच के लिए ब्रिसबेन में है, जहां 17-21 दिसंबर तक मैच खेला जाएगा।

बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने एनडीटीवी को बताया, लगातार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के संपर्क में हैं। खिलाड़ियों की सुरक्षा बोर्ड के लिए सर्वोपरि है। खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को लगाया गया है, टीम फिलहाल ब्रिसबेन में है और वहां किसी तरह को कोई खतरा नहीं है, फिर भी बोर्ड हालात पर नजर रखे हुए है।

गौरतलब है कि दक्षिण पूर्व ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर के बीच में स्थित एक लोकप्रिय कैफे में बंदूकधारी ने कई लोगों को बंधक बना लिया है, जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

भारत फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैच की सीरीज खेलना गया हुआ है। सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 6 जनवरी से सिडनी में आयोजित होगा, लेकिन बोर्ड ने साफ कर दिया है कि फिलहाल इस टेस्ट पर किसी तरह का कोई खतरा नहीं है।