भारत-पाक सीरीज़ : भारत के मना करने से पीसीबी को होगा अरबों रुपये का नुकसान

भारत-पाक सीरीज़ : भारत के मना करने से पीसीबी को होगा अरबों रुपये का नुकसान

पीसीबी चीफ शहरयार खान (फाइल फोटो)

कराची:

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अगर अगले तीन से चार साल के अंदर भारत की पूर्णकालिक सीरीज़ के लिए मेजबानी करने में नाकाम रहता है, तो उसे अपने प्रसारण करार से लगभग आठ करोड़ 50 लाख डॉलर का नुकसान होगा।

पीसीबी अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि अगर भारत दिसंबर में यूएई में पूर्व निर्धारित सीरीज़ नहीं खेलता है, तो उसे लगभग सात करोड़ डॉलर का नुकसान होगा। अधिकारी ने कहा, 'हमने चार साल के लिए 14 करोड़ 50 लाख डॉलर में करार किया है और स्थिति यह है कि अगर इन चार वर्षों के दौरान हम भारत की मेजबानी नहीं करते तो हमें कुल राशि का लगभग 65 प्रतिशत गंवाना पड़ेगा,जो लगभग 850 लाख डॉलर बनता है।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा कि इस नुकसान के अलावा पीसीबी ने दिसंबर में भारत के खिलाफ प्रस्तावित सीरीज़ से सात करोड़ डालर की कमाई का अनुमान लगाया है। अधिकारी ने कहा, 'इसमें शक नहीं कि अगर भारत सीरीज़ की पुष्टि नहीं करता तो फिर इससे हमें वित्तीय रूप से बहुत नुकसान होगा।'