सीरीज भारत-ऑस्‍ट्रेलिया की, लेकिन पुणे टेस्‍ट के दौरान शेन वार्न ने यूं कसा इंग्‍लैंड के माइकल वॉन पर तंज..

सीरीज भारत-ऑस्‍ट्रेलिया की, लेकिन पुणे टेस्‍ट के दौरान शेन वार्न ने यूं कसा इंग्‍लैंड के माइकल वॉन पर तंज..

शेन वॉर्न ने ऑस्‍ट्रेलियाई स्पिनर स्‍टीव ओकीफी के प्रदर्शन पर प्रशंसा जाहिर की है (फाइल फोटो)

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में टीम इंडिया को फेवरेट बताने वाले महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न अपनी टीम के अब तक के प्रदर्शन से गदगद हैं. पुणे टेस्‍ट के दूसरे दिन ऑस्‍ट्रेलिया टीम ने भारत को पहली पारी में महज 105 रन पर समेट दिया. दूसरी पारी में भी ओकीफी ने छह विकेट लिए  और ऑस्‍ट्रेलिया टीम को 333 रन की जीत दिलाई.  ऑस्‍ट्रेलिया के इस शानदार प्रदर्शन के बीच, दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ स्पिनरों में से एक वॉर्न इंग्‍लैंड टीम के पूर्व कप्‍तान और बेहतरीन बल्‍लेबाज माइकल वॉन पर भी चुटकी लेने से नहीं चूके. 2005 की एशेज सीरीज में इंग्‍लैंड के कप्‍तान रहे वॉर्न ने 24 फरवरी को ट्ववीट किया, 'माइकल वॉन.. आपके खिलाड़ी यहां (भारत में) कितने खराब साबित हुए थे. पुणे टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया का वर्चस्‍व देखकर आप निश्चित रूप से आहत हुए होंगे. हाहाहा... ' इससे पहले के ट्वीट में उन्‍होंने कहा था, माइकल वॉन आप बड़े खामोश हैं.

गौरतलब है कि एलिस्‍टर कुक की कप्‍तानी में भारत आई इंग्‍लैंड टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था और पांच टेस्‍ट की सीरीज में उसे विराट ब्रिगेड से 4-0 की हार का सामना करना पड़ा था. वॉर्न ने अपने ट्वीट में इसी ओर संकेत किया है. इससे पहले एक अन्‍य ट्वीट में वॉर्न ने ऑस्‍ट्रेलिया टीम के नवोदित लेग स्पिनर स्‍टीव ओकीफी की भी जमकर तारीफ की थी. उन्‍होंने ट्वीट किया था, '26 गेंदें, चार रन के लिए पांच विकेट. बॉलिंग एंड चेंज करने की योजना ने काम किया. ऑस्‍ट्रेलिया का प्रदर्शन पूरे उछाल पर हैं. पहली बार भारतीय टीम संघर्ष करती हुई नजर आ रही है.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com