INDvsAUS: कमजोर कड़ी माने जा रहे ऑस्‍ट्रेलियाई स्पिनर स्‍टीव ओकीफी की फिरकी पर नाचे भारतीय बल्‍लेबाज....

INDvsAUS: कमजोर कड़ी माने जा रहे ऑस्‍ट्रेलियाई स्पिनर स्‍टीव ओकीफी की फिरकी पर नाचे भारतीय बल्‍लेबाज....

स्‍टीव ओकीफी ने टीम इंडिया के 6 बल्‍लेबाजों को आउट किया

खास बातें

  • पारी में इस ऑस्‍ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज ने छह विकेट लिए
  • पुणे में करियर का पांचवां टेस्‍ट खेल रहे हैं ओकीफी
  • राहुल, रहाणे और साहा को एक ही ओवर में आउट किया
पुणे:

पुणे टेस्‍ट में टीम इंडिया के खिलाफ उतरी ऑस्‍ट्रेलिया टीम के गेंदबाजी आक्रमण में स्‍टीव ओकीफी को सबसे कमजोर कड़ी माना जा रहा था. ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाजी के खास स्‍तंभ तेज गेंदबाज मिचेल स्‍टार्क, जोश हेजलवुड और ऑफ स्पिनर नायन लियोन के मुकाबले ओकीफी को ज्‍यादा तवज्‍जो नहीं दी जा रही थी. इस टेस्‍ट में कंगारू टीम चार विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ उतरी थी जबकि हरफनमौला के रूप में मिचेल मार्श इस टीम में थे. ओकीफी बाएं हाथ के लेग स्पिनर है और उन्‍होंने महज चार टेस्‍ट खेले हैं. स्पिन गेंदबाजी खेलने में भारतीय बल्‍लेबाजों की महारत के चलते कोई भी इस टेस्‍ट में ओकीफी से बड़े प्रदर्शन की उम्‍मीद नहीं लगा रहा था. बहरहाल सभी अनुमानों को झुठलाते हुए यह स्पिनर ही ऑस्‍ट्रेलिया के लिए ट्रंप कार्ड साबित हुआ. ओकीफी ने एक ओवर में ही तीन भारतीय बल्‍लेबाजों को आउट कर विराट कोहली ब्रिगेड को दबाव में ला दिया.

ऑस्‍ट्रेलिया के 260 रन के जवाब में टीम इंडिया ने जब पारी शुरू की तो हर किसी को बड़े स्‍कोर की उम्‍मीद थी. विजय, पुजारा और कप्‍तान कोहली के आउट होने के बाद लोकेश राहुल और अजिंक्‍य रहाणे पारी को संभालने का प्रयास कर रहे थे. टीम इंडिया 100 रन के करीब पहुंच रही थी. इसी समय गेंदबाजी के लिए आए स्‍टीव ओकीफी ने एक ही ओवर में राहुल, रहाणे और विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को आउट कर मैच का रुख ही बदल दिया. राहुल को जहां डेविड वॉर्नर ने कैच किया, वहीं रहाणे को हैंड्सकोंब ने कैच किया. विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋद्धिमान साहा को ऑस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ ने कैच आउट किया.  तीन विकेट पर 94 रन के स्‍कोर से देखते ही देखते स्‍कोर 6 विकेट पर 94 रन पर जा पहुंचा. ओकीफी के इन झटकों से टीम इंडिया उबर नहीं पाई. आगे भी गैरजिम्‍मेदाराना बल्‍लेबाजी का प्रदर्शन जारी रहा और ओकीफी ने तीन विकेट और अपने खाते में जोड़ लिए. इस ऑस्‍ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज ने पारी में 35 रन देकर 6 विकेट झटके. पुणे में अपना पांचवां टेस्‍ट खेल रहे ओकीफी का यह अब तक का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com