कोहली का खौफ, टेस्ट सीरीज से पहले डेविड वार्नर ने कहा - हम विराट से पंगा नहीं लेंगे

कोहली का खौफ, टेस्ट सीरीज से पहले डेविड वार्नर ने कहा - हम विराट से पंगा नहीं लेंगे

खास बातें

  • कहा - हमारे लिए, मैदान पर जाकर क्रिकेट खेलना अहम होगा
  • विराट कोहली छेड़ने पर अत्यधिक खतरनाक हो जाते हैं
  • विराट कोहली इस समय हमारे लिए विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं
मुंबई:

ऑस्ट्रेलियाई उप कप्तान डेविड वार्नर ने रविवार को संकेत दिया कि वे 23 फरवरी से शुरू होने वाली आगामी चार मैचों की टेस्ट सीरीज में फार्म में चल रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली पर छींटाकशी नहीं करेंगे. इससे पहले ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के पूर्व क्रिकेटर माइकल हसी ने भी विराट कोहली के सामने स्लीजिंग नहीं करने की सलाह स्‍टीव स्मिथ ब्रिगेड को दी थी.

वार्नर ने रविवार को यहां भारत ए के खिलाफ ड्रा हुए अभ्यास मैच के समाप्त होने के बाद कहा, "हमारे लिए, मैदान पर जाकर क्रिकेट खेलना अहम होगा. विराट कोहली उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्हें अगर आप छेड़ते हो तो या तो यह सब उन्हें बेहतर कर देता है या फिर अगर आप उनके पीछे पड़ जाएं तो वह शायद इससे भी ज्यादा बेहतर हो जाते हैं. वह इस समय हमारे लिये विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं, इसलिए हमारे लिए अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना महत्वपूर्ण होगा."

ऑस्ट्रेलियाई टीम छींटाकशी के लिए मशहूर हैं, लेकिन उन्होंने कहा, "हम क्रीज पर छींटाकशी के इरादे से नहीं उतरेंगे. हम सुनिश्चित करेंगे कि हम खेल भावना के अंतर्गत बेहतरीन क्रिकेट खेलें."

स्पिनर नाथन ल्योन का किया बचाव
वार्नर ने कहा कि अभ्यास मैच में दो पारियों में वह अपने प्रदर्शन और स्पिनर नाथन ल्योन के गेंद से प्रदर्शन से निराश नहीं हैं. उन्होंने दोनों पारियों में 25 और 35 रन बनाए हैं. उन्होंने कहा, "मैं बिलकुल भी निराश नहीं हूं. मेरे गेम में ऐसा ही होता है, मैं जिस तरह से खेलता हूं, मैं या तो शानदार बल्लेबाजी करता हूं और इसका फायदा उठाता हूं. या फिर मैं सस्ते में आउट हो जाता हूं. मैं इसी तरह से खेलता हूं."  

वार्नर ने कहा, "मुझे लगता है कि उसने (लियोन) बहुत अच्छी गेंदबाजी की. जब आपके सामने ऐसा खिलाड़ी (अय्यर) हो जो शतक पर हो तो छोटी बाउंड्री को रोकना बहुत मुश्किल हो जाता है. आपको कोशिश करनी होती है और थोड़ा फेरबदल करना होता है, थोड़ा ज्यादा सोचना होता है. और उसने ऐसा किया, उसने कुछ अन्य खिलाड़ियों से भी उनकी राय ली. " उन्होंने कहा, "मुझे भरोसा है कि उसे थोड़ी सी फुटेज देखनी होगी और देखना होगा कि उसने आज जिस तरह से गेंदबाजी की कि उसमें क्या बदलाव कर सकता है." अय्यर ने लियोन की गेंदबाजी में आठ छक्के जड़े थे.

बायें हाथ के बल्लेबाज वार्नर ने कहा कि भारत में अच्छा करने के लिये मानसिक मजबूती अहम है. उन्होंने कहा, "हम यहां टेस्ट क्रिकेट खेले हुए काफी लंबा समय हो गया है. पिछली बार जब हम यहां खेले थे तो वह मेरे लिये पहली बार था, इसलिये यह कठिन था. यह चुनौतीपूर्ण था. बतौर खिलाड़ी मैंने सचमुच तब काफी कुछ सीखा था. मैं थोड़ा युवा था और थोड़ा बचपना भी था. इसलिये मैंने तब से चार वषरें में काफी कुछ सीखा है. "
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com