INDvsBAN:बल्‍लेबाजी में कोहली का 'विराट' रूप, टीम इंडिया के कप्‍तान ने लगातार चौथी सीरीज में जमाया दोहरा शतक

INDvsBAN:बल्‍लेबाजी में कोहली का 'विराट' रूप, टीम इंडिया के कप्‍तान ने लगातार चौथी सीरीज में जमाया दोहरा शतक

विराट कोहली आखिरकार 204 रन बनाकर आउट हुए (फोटो AFP)

खास बातें

  • हैदराबाद में बांग्‍लादेश के खिलाफ खेली 204 रन की पारी
  • हर मैच में बल्‍लेबाजी में कोई न कोई रिकॉर्ड बना रहे विराट
  • इंग्‍लैंड, न्‍यूजीलैंड और इंडीज के खिलाफ भी बना चुके दोहरा शतक

विराट कोहली मानो अपनी बल्‍लेबाजी से हर रिकॉर्ड को ध्‍वस्‍त करने पर आमादा हैं . खास बात यह है कि टीम इंडिया की कप्‍तानी संभालने के बाद भी उन्‍होंने बल्‍लेबाजी में अपने शीर्ष फॉर्म को बरकरार रखा है. दिल्‍ली के इस 28 वर्षीय खिलाड़ी ने बांग्‍लादेश के खिलाफ टेस्‍ट में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए दोहरा शतक बनाया. टेस्‍ट के पहले दिन ही शतक बना चुके विराट ने आज भी शानदार प्रदर्शन जारी रखा. उनका दोहरा शतक 239 गेंदों पर 24 चौकों की मदद से पूरा हुआ. खास बात यह है कि विराट ने अपनी पिछली चार सीरीज में चार दोहरे शतक लगाए हैं. बांग्‍लादेश के खिलाफ हैदराबाद में शतक लगाने से पहले विराट, इंग्‍लैंड, न्‍यूजीलैंड और वेस्‍टइंडीज के खिलाफ भी दोहरा शतक लगा चुके हैं. टीम इंडिया की कप्‍तानी करते हुए उन्‍होंने यह शतक लगाए हैं. हालांकि आज की पारी के दौरान कुछ हद तक किस्‍मत ने भी विराट कोहली का साथ दिया. बांग्‍लादेश के स्पिनर मेहदी हसन की गेंद पर अम्‍पायर ने उन्‍हें एलबीडब्‍ल्‍यू दे दिया था लेकिन टीम इंडिया की ओर से लिए गए रिव्‍यू में यह फैसला पलट गया और विराट को फिर बल्‍लेबाजी का मौका मिल गया. विराट आखिरकार 204 रन के स्‍कोर पर ताइजुल इस्‍लाम की गेंद पर एलबीडब्‍ल्‍यू ही आउट हुए.
 

----------------------यह भी पढ़ें --------------------------------------
------------------------------------------------------------

विराट इस समय जैसी लंबी पारियां खेल रहे हैं, उस लिहाज से आज सुबह प्रशंसकों को पूरी उम्‍मीद थी कि टीम इंडिया का कप्‍तान दोहरा शतक जरूर बनाएगा. विराट ने भी फैंस को निराश नहीं किया और बांग्‍लादेश के खिलाफ अपना पहला शतक, दोहरे शतक के रूप में ही बनाया. इस पारी के दौरान विराट ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम पर किया. उन्‍होंने आज घरेलू सीजन में सबसे अधिक रन बनाने के सर्वाधिक रन बनाने के वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. वीरू ने 2004-05 सीजन में 1105 रन बनाए थे. 21 जुलाई 2016 को वेस्‍टइंडीज के खिलाफ विराट ने नॉर्थ साउंड में 200 रन बनाए थे. इसके बाद 8 अक्‍टूबर 2016 को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में वे 211 रन बनाने में कामयाब रहे थे. विराट का बल्‍ला यही नहीं थमा, इंग्‍लैंड के खिलाफ पिछले साल दिसंबर में खेले गए मुंबई टेस्‍ट में उन्‍होंने 235 रन की बेहतरीन पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्‍होंने 25 चौके और एक छक्‍का लगाया था. 4 टेस्ट सीरीजों में 4 दोहरे शतक लगाकर विराट लगातार सीरीजों में सबसे ज्‍यादा दोहरे शतक लगाने के मामले में पहले नंबर पर आ गए हैं.उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के महान बल्‍लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन और भारत के राहुल द्रविड़ ने लगातार 3 सीरीज में 3 दोहरे शतक जड़े थे.

विराट की चार दोहरे शतक की पारियां
रन 204, गेंदें खेलीं 246, चौके 24, विरुद्ध बांग्‍लादेश (हैदराबाद), फरवरी 2017
रन 235, गेंदें खेलीं 340, 25 चौके, एक छक्‍का,  विरुद्ध इंग्‍लैंड (मुंबई) दिसंबर 2016
रन 211, गेंदें खेलीं 366, चौके 20  विरुद्ध न्‍यूजीलैंड (इंदौर) अक्‍टूबर 2016
रन 200, गेंदें खेली 283, चौके 24, विरुद्ध वेस्‍टइंडीज (नॉर्थ साउंड) जुलाई 2016

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com