INDvsENG कटक वनडे : युवराज और धोनी के तूफानी शतकों से इंडिया ने इंग्लैंड को हराया, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की

INDvsENG कटक वनडे : युवराज और धोनी के तूफानी शतकों से इंडिया ने इंग्लैंड को हराया, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की

युवराज सिंह और एमएस धोनी ने 256 रनों की साझेदारी की (फाइल फोटो)

खास बातें

  • इंग्लैंड की पूरी टीम 366 रनों पर ऑल आउट हो गई
  • टीम इंडिया ने 50 ओवर में 6 विकेट पर बनाए थे 381 रन
  • भारत की ओर से युवी और धोनी ने लगाए शानदार शतक
कटक:

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार को ओडिशा के कटक में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड की टीम 382 रनों के अपने तीसरे सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 366 रन ही बना सकी. इस प्रकार वह 15 रन से मैच हार गई. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. भारत की ओर से आर अश्विन ने तीन और जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट चटकाए. टॉस हारने के बाद टीम इंडिया ने पहले बैटिंग की, लेकिन उसके तीन विकेट 25 रन पर ही गिर गए. इसके बाद शतकवीर एमएस धोनी (MS Dhoni) और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के बीच 256 रनों की साझेदारी से टीम इंडिया ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 381 रन बना लिए. युवराज सिंह ने 150 रन, तो एमएस धोनी ने 134 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने 102 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन मैच नहीं बचा सके.

टीम इंडिया की ओर से युवराज सिंह और एमएस धोनी ने ऐतिहासिक पारियां खेलीं. युवराज सिंह 127 गेंदों में 150 रन (21 चौके, 3 छक्के) बनाकर आउट हुए. युवी ने 98 गेंदों में करियर का 14वां शतक पूरा किया, जबकि 56 गेंदों में करियर की 52वीं फिफ्टी बनाई. एमएस धोनी 122 गेंदों में 134 रन (10 चौके, 6 छक्के) बनाकर आउट हुए. उन्होंने 106 गेंदों में 10वां शतक पूरा किया. धोनी ने इससे पहले 68 गेंदों में 62वीं फिफ्टी बनाई थी. धोनी को 43 रन पर जीवनदान भी मिला, जब जेक बॉल ने उनका बेहद मुश्किल कैच टपका दिया था.

INDvsENG : कटक वनडे में बने कुल 747 रन, जानिए आजकल क्यों हो रही है रनों की बरसात?

युवी ने आखिरी बार 2011 में जड़ा था शतक
दो साल बाद टीम में वापसी करने वाले युवराज सिंह ने लगभग  6 साल बाद वनडे शतक बनाया है. इससे पहले उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप, 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई वनडे में 113 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद की 16 पारियों में उनका औसत बेहद खराब रहा था, जो 18.32 था.

धोनी के भारत में 4000 रन, सचिन के बाद दूसरे
एमएस धोनी ने भारतीय मैदान पर वनडे में 4000 रन पूरे कर लिए हैं. ऐसा करने वाले वह सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे भारतीय हैं. सचिन ने भारतीय मैदानों पर 6 हजार से अधिक रन (6976 रन) बनाए थे. तीसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ (3406 रन) हैं, जिन्होंने 3 हजार से अधिक रन बनाए हैं. (जिस गेंदबाज ने कोहली, धवन और केएल राहुल को लौटाया, उस पर धोनी-युवी ने जड़े चौके-छक्के)

6 साल बाद 5 ओवर के भीतर गिरे 3 विकेट
कटक वनडे में टीम इंडिया ने पहले पांच ओवर में 25 रन पर तीन विकेट (लोकेश राहुल, विराट कोहली और शिखर धवन) खो दिए. इससे पहले टीम इंडिया ने साल 2010 में ढाका में श्रीलंका के खिलाफ पहले पांच ओवर में ही तीन विकेट गंवा दिए थे. इससे पहले 2007 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसने ऐसा किया था.

इंग्लैंड की बैटिंग का पूरा अपडेट-

41 से 50 ओवर : मोईन फिफ्टी, मॉर्गन शतक बनाकर अाउट, भारत 15 रन से जीता

  • मोईन को लाइफ! 42वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार की दूसरी गेंद पर रवींद्र जडेजा ने मोईन अली का कैच टपका दिया. अली उस समय 37 रन पर खेल रहे थे. इस ओवर में 8 रन बने.
  • तीन चौके! 43वें ओवर में केदार जाधव की गेदों पर तीन चौके पड़े. मॉर्गन ने एक, तो मोईन ने लगातार दो चौके जड़े. इस ओवर में 15 रन बने.
  • मोईन बोल्ड! भुवनेश्वर कुमार ने 44वें ओवर में मोईन अली (55 रन 43 गेंद) को आउट कर टीम इंडिया को छठी सफलता दिलाई. इस ओवर में 3 रन ही बने.
  • वॉक्स बोल्ड! 45वें ओवर में टीम इंडिया को एक विकेट और मिल गया, जब जसप्रीत बुमराह ने क्रिस वॉक्स को 5 रन पर बोल्ड कर दिया. लियाम प्लंकट ने एक चौका लगाया और ओवर में 9 रन जोड़ लिए. 46वें ओवर में 10 रन बने.
  • छक्का, 17 रन! मॉर्गन ने 47वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की दूसरी गेंद पर छक्का और अंतिम दो गेंदों पर चौके जड़ दिए. ओवर में कुल 17 रन बने.
  • 13 रन! 48वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार को दूसरी और तीसरी गेंद पर चौके पड़ गए. इस ओवर में 13 रन बने.
  • मॉर्गन आउट! 49वें ओवर में इयोन मॉर्गन ने बुमराह की पहली ही गेंद पर चौका लगा दिया, लेकिन तीसरी गेंद पर नॉनस्ट्राइकर छोर पर रनआउट हो गए. इस ओवर में 11 रन बने.

21 से 40 ओवर :जेसन रॉय और स्टोक्स आउट
  • 21वें ओवर में रवींद्र जडेजा महंगे साबित हुए. जमकर खेल रहे जेसन रॉय ने उनकी गेंदों पर एक चौके की मदद से 10 रन ठोक दिए. हालांकि 22वें ओवर में आर अश्विन ने इसकी भरपाई कर दी और महज एक रन ही लेने दिया.23वें ओवर में जडेजा ने भी कुछ हद तक वापसी की और 6 रन ही दिए.
  • छक्का! 24वें ओवर में अश्विन के गेंद पर रॉय ने मिडऑप के ऊपर से खूबसूरत छक्का जड़ दिया. इस ओवर में इंग्लैंड ने 13 रन ठोके. 25वें ओवर में 4 रन बने. 26वें ओवर में रॉय ने अश्विन को चौका लगाते हुए 8 रन बटार लिए.
  • रॉय आउट! टीम इंडिया लंबे समय से जेसन रॉय के विकेट के इंतजार में थी. 27वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने उनको चकमा दिया. रॉय गेंद की लाइन मिस कर गए और बोल्ड हो गए. इसमें दो रन बने.
  • स्टोक्स आउट! आर अश्विन ने 28वें ओवर की दूसरी गेंद पर बेन स्टोक्स को पैवेलियन लौटाया. उन्होंने स्टोक्स को बोल्ड किया. अंतिम गेंद पर बटलर ने चौका लगाया और 7 रन जोड़ लिए. जडेजा ने 29वें ओवर में महज 4 रन दिए. उन्होंने लगातार 10 ओवर किए और एक विकेट लेकर 45 रन खर्च किए. 30वें ओवर में आर अश्विन को इयोन मॉर्गन ने निशाना बनाया और सीधा छक्का जड़ दिया. इस ओवर में 10 रन बने.
  • छक्का! इंग्लैंड ने विकेट गिरने के बावजूद रनगति बनाए रखी. 31वें ओवर में हार्दिक पांड्या की गेंद पर मॉर्गन ने लॉन्ग-ऑफ पर छक्के के लिए भेजा. इस ओवर में 11 रन बने.
  • बटलर आउट! बड़े लक्ष्य का असर इंग्लैंड पर नजर आ रहा था. 32वें ओवर में जॉस बटलर ने आगे निकलकर अश्विन को मारना चाहा, लेकिन लाइन चूके और धोनी ने उनकी गल्लियां उड़ा दीं.
  • गेंदबाजी में बदलाव हुआ और 33वां ओवर करने के लिए केदार जाधव आए. मोईन अली उनको चौका जड़ा और ओवर में 8 रन बना लिए.
  • रनआउट चांस गया! 34वें ओवर में अश्विन की गेंद पर मोईन ने स्क्वेयर लेग पर शॉट खेला और दो रन के लिए दौड़ लगा दी. इस बीच धोनी थ्रो कलेक्ट नहीं कर पाए और रनआउट का चांस चला गया. इस ओवर में 5 रन बने. 35वें ओवर में केदार जाधव की गेंदों पर 9 रन बने. 36वें ओवर में अश्विन ने एक रन ही लेने दिया. 37वें ओवर में अली ने जाधव को चौका लगाकर ओवर में 8 रन बटोर लिए. 38वें ओवर में बुमराह को एक चौका पड़ा और कुल 7 रन खर्च हुए.
  • छक्का! जमकर खेल रहे इयोन मॉर्गन 39वें ओवर में हार्दिक पांड्या का स्वागत छक्के से किया. इसके बाद एक चौका भी लगा दिया.इस ओवर में 13 रन बने. 40वें ओवर में 3 रन आए. इंग्लैेड- 269/5.

पहले 20 ओवर : हेल्स के बाद रूट फिफ्टी बनाकर आउट
  • 382 रन के विशाल लक्ष्य के सामने इंग्लैंड ने शुरुआत तो सधी हुई की, लेकिन जसप्रीत बुमराह ने चौथे ओवर में ही एलेक्स हेल्स को 14 रन पर एमएस धोनी के हाथों कैच करा दिया. इंग्लैंड का पहला विकेट 28 रन पर गिरा. इंग्लैंड ने पहले 5 ओवर में एक विकेट पर 34 रन बनाए.
  • टीम इंडिया के गेंदबाजों ने इंग्लैंड को ज्यादा खुलकर नहीं खेलने दिया और इंग्लैंड ने 10 ओवर की समाप्ति पर एक विकेट पर 66 रन बनाए. 15वें ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड ने एक विकेट पर 94 रन बना लिए.
  • 16वां ओवर इंग्लैंड के लिए काफी अच्छा रहा. फॉर्म में चल रहे जेसन रॉय ने हार्दिक पांड्या को दो चौके जड़ दिए. इस ओवर में 11 रन बने.
  • रॉय को लाइफ! 17वें ओवर में जडेजा ने इंग्लैंड पर लगाम लगाई और तीन रन ही बनाने दिए. 18वें ओवर में हार्दिक पांड्या की गेंदों पर दो चौके पड़े. इनमें से तीसरी गेंद पर दूसरे चौके के दौरान जेसन रॉय को जीवनदान मिला, जब उनका कैच मिडविकेट पर खड़े जसप्रीत बुमराह से पहले ही गिर गया. बुमराह ने पकड़ने की कोशिश की, लेकिन पहुंच नहीं सके. इस ओवर में 11 रन बने.
  • रूट आउट! 19वें ओवर में जडेजा ने 2 रन ही दिए, इसका असर 20वें ओवर में दिखा जब फिफ्टी बनाकर खेल रहे जो रूट आर अश्विन की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के फेर में आउट हो गए. रूट ने 55 गेंदों में 54 रन बनाए, जिसमें 8 चौके लगाए. 20 ओवर बाद इंग्लैंड - 128/2.

टीम इंडिया की बैटिंग का अपडेट
टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने 382 रनों का लक्ष्य रखा. उसने 381 रन बनाए. यह इंग्लैंड के खिलाफ किसी भी टीम का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा. इससे पहले टीम इंडिया ने ही उसके सामने नवंबर, 2008 में राजकोट वनडे में 5 विकेट पर 387 रन बनाए थे. इंग्लैंड के सामने सबसे बड़ा लक्ष्य न्यूजीलैंड ने जून, 2015 में ओवल में रखा था. कीवी टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 398 रन बनाए थे. (केवल पुराने नोट ही चलन से बाहर हुए, युवी-धोनी जैसे धुरंधर नहीं: वीरेंद्र सहवाग)
 
yuvraj singh ms dhoni cuttack 650
युवराज सिंह और एमएस धोनी ने शतक ठोके (फोटो : AFP)

टीम इंडिया की बैटिंग में युवराज-धोनी के धमाके का ओवर दर ओवर अपडेट...

41 से 50 ओवर : युवराज ने लिया रीव्यू, अगले ओवर में आउट, धोनी का शतक
  • युवी बचे! 41वें ओवर में शतक की ओर बढ़ रहे धोनी ने क्रिस वॉक्स को चौका लगाया, लेकिन पांचवीं गेंद पर युवराज को अंपायर ने कैच आउट करार दिया. हालांकि धोनी ने युवी को रीव्यू लेने के लिए कहा और रीप्ले में दिखा कि गेंद जमीन पर लगकर फील्डर तक पहुंची है. इस प्रकार युवराज को अंपायर ने नॉटआउट दे दिया. 42वें ओवर में 6 रन बने.
  • धोनी का शतक, युवी आउट! एमएस धोनी ने 43वें ओवर में क्रिस वॉक्स की पांचवीं गेंद पर करियर का 10वां शतक पूरा किया. हालांकि अगली ही गेंद पर युवराज सिंह 127 गेंदों में 150 रन बनाकर आउट हो गए. युवी ने अपनी पारी में 21 चौके और तीन छक्के लगाए. इसमें सात रन बने.
  • 15 रन! 44वें ओवर में धोनी और जाधव ने मिलकर 15 रन ठोक दिए. जिसमें एक चौका लेग बाई से तो दूसरा जाधव के बल्ले से निकला.
  • 12 रन! 45वें ओवर में धोनी और जाधव ने एक-एक चौका जड़ा और ओवर में कुल 12 रन बना लिए.
  • 15 रन, जाधव आउट! 46वें ओवर में केदार जाधव ने लियाम प्लंकट को छक्का और चौका जड़ा, लेकिन अगली ही गेंद पर जेक बॉल को कैच थमा बैठे. उन्होंने 10 गेंदों में 22 रन (3 चौके, 1 छक्का) बनाए. ओवर में कुल 15 रन बने.
  • 14 रन! 47वें ओवर में धोनी ने सिंगल लेकर स्ट्राइक हार्दिक पांड्या को दी और उन्होंने जेक बॉल को पहले चौका और फिर छक्का उड़ा दिया. इस ओवर में 14 रन आए.
  • धोनी के 3 छक्के, 21 रन, फिर धोनी आउट! 48वें ओवर में धोनी ने लियाम पल्ंकट की जमकर धुनाई की. उन्होंने उनको तीन छक्के जड़े. हालांकि अंतिम गेंद पर छक्का लगाने के चक्कर में वह स्क्वेयर लेग बाउंड्री पर कैच हो गए. धोनी ने 122 गेंदों में 10 चौकों और 6 छक्के की मदद से 134 रन बनाए.
  • 9 रन! 49वें ओवर में पांड्या ने चौका लगाया और ओवर में 9 रन बनाए.
  • 14 रन! हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा ने अंतिम ओवर में 14 रन बनाए, जिसमें जडेजा ने एक चौका और एक छक्का जड़ा. हार्दिक पांड्या (19) और जडेजा (16) नाबाद लौटे. टीम इंडिया- 381/6.

21 से 40 ओवर : युवी के शतक, धोनी की फिफ्टी
  • युवराज सिंह ने 21वें ओवर में बेन स्टोक्स की गेंद पर सिंगल लेकर वनडे करियर की 52वीं फिफ्टी पूरी की, उन्होंने इसके लिए 56 गेंदों का सामना किया और 8 चौके लगाए. हालांकि इस ओवर में 3 रन ही बन पाए.
  • 22वें ओवर में स्पिनर मोईन अली की गेंदों पर युवराज और धोनी दोनों ने चौके जड़े और ओवर में 9 रन बटोर लिए. छक्का! युवराज ने 23वें ओवर की पहली ही गेंद पर बेन स्टोक्स को लॉन्ग ऑफ पर छक्का लगा दिया. फिर चौथी गेंद पर चौका भी जड़ा. इस ओवर में 13 रन बने. 24वें ओवर में 3 रन आए, जबकि 25वें ओवर में एक चौका युव, तो दूसरा धोनी ने लगाया और 12 रन ठोक दिए. 26वें में 2 रन और 27वें में 7 रन आए.
  • छक्का! 28वें ओवर में धोनी ने मोईन अली की पांचवीं गेंद को लॉन्ग ऑन पर छक्का के लिए भेज दिया. ओवर में टीम इंडिया ने 10 रन ठोके.
  • धोनी को लाइफ! एमएस धोनी को 29वें ओवर में 43 रन पर जीवनदान भी मिला, जब जेक बॉल ने उनका बेहद मुश्किल कैच टपका दिया. उन्होंने लियाम प्लंकट की गेंद को लेग साइड में फ्लिक करने की कोशिश की, लेकिन मिसटाइम कर गए और गेंद हवा में काफी ऊपर तक चली गई और बाउंड्री के पास जाकर गिरी. जेक बॉल ने मिड-ऑप से पीछे की ओर दौड़ लगाकर कैच पकड़ने की पूरी कोशिश की, लेकिन कलेक्ट नहीं कर पाए.
  • धोनी के दो चौके! 30वें ओवर में धोनी ने बेन स्टोक्स की गेंदों पर लगातार दो चौके जड़े. हालांकि पहले शॉट के दौरान उनके बल्ले का किनारा लगा, लेकिन गेंद कीपर के काफी दूर से निकल गई. इसमें कुल 11 रन बने. 31वें ओवर में लियाम प्लंकट ने थोड़ी कसी हुई गेंदबाजी की और धोनी-युवी को 5 रन ही लेने दिए. 32वें ओवर में भी 11 रन आए.
  • युवी का शतक! दो साल बाद टीम में वापसी करने वाले युवराज सिंह ने 33वें ओवर में लगभग 6 साल बाद वनडे शतक पूरा किया. इसके लिए उन्होंने 98 गेंदें खेलीं और करियर का 14वां शतक जड़ा. जिसमें 14 चौके और दो छक्के लगाए. 33 और 34वें ओवर में सात-सात रन बने. 35वें ओवर में धोनी और युवी के एक-एक चौके की मदद से 11 जुड़े.
  • छक्का! 36वें ओवर में युवराज ने जेक बॉल ने दो चौके लगाकर कुल 9 रन ठोके. 37वें ओवर में भी 9 रन बने. इस ओवर में धोनी ने क्रिस वॉक्स को मिडविकेट के ऊपर से छक्का लगाया.
  • दो चौके! 38वें ओवर में युवराज सिंह ने जेक बॉल को लगातार दो चौके जड़े और ओवर में 11 रन बना लिए.
  • छक्के! 39वें ओवर में युवी ने क्रिस वॉक्स को छक्का जड़ा. इसमें 9 रन आए. 40वें ओवर में युवी ने बेन स्टोक्स की गेंदों पर चौका-छक्का लगाया. इस ओवर में 15 रन बने. 40 ओवर बाद इंडिया- 261/3.

पहले 20 ओवर : राहुल-विराट-धवन आउट
  • टीम इंडिया के ओपनरों ने शुरुआती दो ओवरों में तेजी से रन बनाए. पहले दो ओवरों में 14 रन बन गए. राहुल आउट! तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर लोकेश राहुल (5) गलती कर बैठे और क्रिस वॉक्स की बाहर जाती गेंद पर बेन स्टोक्स को दूसरी स्लिप पर कैच थमा दिया.
  • कोहली आउट! टीम इंडिया को दूसरा और बड़ा झटका कप्तान विराट कोहली के रूप में इसी ओवर की अंतिम गेंद पर लगा, जब लगातार दो चौके लगाकर कप्तान विराट कोहली 8 के निजी स्कोर पर स्लिप पर कट कर बैठे.
  • धवन आउट! टीम इंडिया को तीसरा झटका भी जल्दी ही लग गया, जब पांचवें ओवर में ओपनर शिखर धवन एक बार फिर फेल रहे और 11 रन पर बोल्ड हो गए. उन्हें भी क्रिस वॉक्स ने लौटाया. तीन विकेट जल्दी खो देने के बाद धोनी ने सातवें ओवर में क्रिस वॉक्स को मेडन खेलना ही उचित समझा, क्योंकि उनकी गेंदें स्विंग हो रहीं थी.
  • युवी के तीन चौके! आठवें ओवर में युवराज सिंह ने जेक बॉल की ढीली गेंदों का फायदा उठाया और ओवर में तीन चौके जड़कर 12 रन ठोक दिए. 10वें ओवर में युवी ने एक और चौका लगाया. टीम इंडिया- 43/3.
  • युवी के दो चौके! जहां धोनी संभलकर खेलते दिखे, वहीं युवी ने आक्रामक अंदाज अपनाए रखा और 11वें ओवर में लियाम पलंकट की गेंदों पर दो चौके जड़ दिए. इस ओवर में 12 रन बने. 12वें ओवर में 3 रन आए, तो 13वां ओवर में प्लंकट ने युवी को बांधकर रखा और यह मेडन रहा. 14वें ओवर में धोनी के एक चौके से 6 रन बने. 15 वें ओवर में भी 6 रन आए. स्कोर- 69/3.
  • 16वें ओवर में 5 रन, 17वें में 7 रन और 18वें में 5 रन बने, जबकि 19वें ओवर में 2 रन ही बन पाए. 20 ओवर के बाद टीम इंडिया- 92/3.

उमेश यादव को किया बाहर
कप्तान विराट कोहली ने टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. पिछले मैच में जमकर रन लुटाने वाले तेज गेंदबाज उमेश यादव को बाहर कर दिया है और उनकी जगह मध्यम गति के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को जगह दी है. इंग्लैंड ने भी टीम में एक बदलाव किया है और स्पिनर आदिल राशिद की जगह लियाम प्लंकट को शामलि किया है.

टीमें इस प्रकार हैं :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, एमएस धोनी, युवराज सिंह, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और शिखर धवन.

इंग्लैंड : इयोन मॉर्गन (कप्तान), एलेक्स हेल्स, जेसन रॉय, जो रूट, जॉस बटलर, बेन स्टोक्स, मोईन अली, क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकट, डेविड विले, जेक बॉल.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com