IPL 2017: भुवनेश्‍वर कुमार को विश्‍वास, इस बार भी डेथ ओवर्स में सनराइजर्स के लिए करेंगे कमाल...

IPL 2017: भुवनेश्‍वर कुमार को विश्‍वास, इस बार भी डेथ ओवर्स में सनराइजर्स के लिए करेंगे कमाल...

आईपीएल के पिछले सीजन में भुवनेश्‍वर ने पर्पल कैप हासिल किया था (फाइल फोटो)

हैदराबाद:

मेरठ के इस क्रिकेटर की गेंदों में वरुण एरोन, उमेश यादव, पैट कमिंस और डेल स्‍टेन जैसी तेजी नहीं हो, लेकिन अपनी स्विंग से वे बल्‍लेबाजों को हैरान करने की क्षमता रखते हैं. शायद इसी कारण भुवनेश्‍वर कुमार ने आईपीएल-9 के सबसे कामयाब गेंदबाज होने का श्रेय हासिल किया था. सनराइजर्स हैदराबाद के भुवी ने पिछले सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेते हुए पर्पल कैप पर कब्‍जा जमाया था. अपनी सटीक गेंदबाजी की बदौलत भुवनेश्‍वर शॉर्टर फॉर्मेट में न केवल टीम के लिए लगातार कामयाबी हासिल करते हैं बल्कि बेहद किफायती भी रहते हैं. डेथ ओवर्स में वे टीम के प्रमुख गेंदबाज होते हैं, पिछले सीजन में किए गए अपने प्रदर्शन को इस बार भी दोहराने को लेकर भुवी विश्‍वास से भरे हुए हैं.

उन्‍होंने यहां चर्चा के दौरान कहा, ‘पिछले प्रदर्शन को दोहराना हमारे लिए बड़ी चुनौती साबित होगा क्‍योंकि पिछले साल हमने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. स्‍वाभाविक है कि ऐसे में हमसे ज्‍यादा उम्‍मीदें रहेंगी. इस साल यह अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी कि हम उसी तरह का प्रदर्शन दोहराएं.’ उन्होंने कहा कि टी20 प्रारूप में टीम की सफलता में डेथ गेंदबाजी अहम भूमिका अदा करती है. भुवनेश्वर ने कहा, ‘पिछले साल बतौर गेंदबाजी और बल्लेबाजी इकाई हमने काफी अच्छा खेल दिखाया. आप डेथ ओवर्स को देखें तो हमारे लिए यह सकारात्मक चीज थी. अगर आप टी20 प्रारूप में मैच जीतना चाहते हो तो आपको अंतिम चार से पांच ओवरों में सचमुच अच्छी गेंदबाजी करनी होती है और हमने यह बहुत अच्छी तरह किया था, जिसमें मैं, फिज (मुस्तफिजुर रहमान), :आशीष (नेहरा) और (बरिंदर) सरन शामिल थे.’भुवनेश्वर ने पिछले आईपीएल सीजन में 17 मैचों में सर्वाधिक 23 विकेट लिए थे. आईपीएल-9 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में बेंगलुरू के युजवेन्द्र चहल 13 मैचों में 21 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर रहे थे. आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप दी जाती है. विराट कोहली ने 81.03 के औसत और 152.03 के शानदार स्ट्राइक रेट से 973 रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्‍जा किया था. उन्होंने पिछले सीजन में 4 शतक और 7 अर्धशतक लगाए थे. (भाषा से इनपुट)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com