
मिचेल जॉनसन ने हाल ही में शादी की छठी सालगिरह मनाई है...
खास बातें
- IPL फाइनल के अंतिम ओवर में राइजिंग पुणे को 11 रन चाहिए थे
- जॉनसन ने ओवर में दो विकेट लिए और 9 रन देकर, टीम को जिता दिया
- IPL में जॉनसन की पत्नी भी मौजूद रहती थीं, हालांकि इस बार नहीं दिखीं
आईपीएल 10 के फाइनल में मुंबई इंडियन्स की जीत इतनी आसान नहीं थी. एक समय उसकी हार तय लग रही थी, लेकिन उसके गेंदबाजों ने उसे मैच में शानदार तरीके से वापस ला दिया और अंतिम गेंद पर जीत दिला दी. फाइनल मैच को मुंबई इंडियन्स के पक्ष में करने का सारा दारोमदार ऑस्ट्रेलिया के एक पूर्व तेंज गेंदबाज पर था. वैसे बाएं हाथ का यह पेसर इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी ऐसे कई मौकों पर जीत दिला चुका था. मतलब उसके पास तनाव को झेलने का जज्बा और अनुभव दोनों था. तभी तो मुंबई को कप्तान रोहित शर्मा ने अंतिम ओवर में उन पर विश्वास किया. इस क्रिकेट की पत्नी भी काफी साहसी हैं और ब्लैक बेल्ट रह चुकी हैं. खुद जॉनसन इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ चुके हैं, लेकिन उनकी फिटनेस बनी हुई है. आइए जानते हैं मुंबई को चैंपियन बनाने वाले इस गेंदबाज की फिटनेस के राज और पर्सनल लाइफ के बारे में...
हम ऑस्ट्रेलिया के जिस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की बात कर रहे हैं वह हैं मिचेल जॉनसन. वैसे तो जॉनसन इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन उनकी फिटनेस देखकर आप नहीं कह सकते वह नियमित क्रिकेट नहीं खेलते. उन्होंने आईपीएल में जब भी मौका मिला है, तो अपना लोहा मनवाया है. आईपीएल फाइनल में मिचेल ने अंतिम ओवर में राइजिंग पुणे के दो विकेट झटकते हुए टीम को चैंपियन बना दिया था. उनके इस प्रदर्शन से मुंबई ने तीसरी बार टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रच दिया था.
ब्लैक बेल्ट..., मॉडलिंग
जॉनसन नहीं उनकी पत्नी भी खेल में स्टार रह चुकी हैं. वह कराटे में अच्छे से अच्छे विरोधी के होश उड़ा देतीं थी. तभी तो उन्को ब्लैक बेल्ट मिला था. इतना ही नहीं खेल के अलावा सुंदरता में भी उनका कोी जवाब नहीं है. उन्होंने मॉडलिंग भी की है. उनका पूरा नाम जेसिका ब्रेतिचा है. वह वर्तमान में एसेसरीज डिजाइनर हैं.



