आईपीएल 11 के सभी आठों कप्तान
आज शनिवार से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2018 का आगाज हो रहा है. पहले 6:25 मिनट पर पहले उद्घाटन समारोह का आयोजन होगा, तो वहीं इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा. इसी मुकाबले के आगाज के साथ ही अगले करीब दो महीने तक करोड़ों भारतीय सहित दुनिया भर के क्रिकेटप्रेमी आईपीएल के रंग में रंग जाएंगे. चलिए आपको पिछले संस्करणों और शुरू होने जा रहे टूर्नामेंट से जुड़ी 8 बहुत ही अहम बातों के बारे में आपको बताते हैं.
READ: What to expect from the VIVO #IPL 2018 series opener between @mipaltan & @ChennaiIPL@statanalyst has all the bases covered in his Match No.1 Preview #MIvCSKhttps://t.co/4IF8ycYa7vpic.twitter.com/VeqXxPABfN
— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2018
2. सुरेश रैना हैं बल्लेबाज नंबर-1
सुरेश रैना आईपीएल में रन मशीन साबित हुए हैं. रैना ने अभी तक खेले 161 मैचों में सबसे ज्यादा 4,540 रन बनाए हैं. और पिछले दिनों जिस तरह उनका बल्ला बोला है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि रैना एक बार फिर से गेंदबाजों के लिए आफत बन सकते हैं.
3. मलिंगा हैं गेंदबाज नंबर-1
लसिथ मलिंगा पिछले 10 सालों में आईपीएल में बल्लेबाजों के लिए मुसीबत साबित हुए. मलिंगा के सामने ज्यादातर बल्लेबाजों की टांय-टांय फिस्स हो गई. और उनके सबसे ज्यादा 154 विकेट अपने आप में इस बात का बड़ा सबूत है. निश्चित ही इस बार मलिंगा के न होने से बल्लेबाज काफी राहत की सांस ले रहे होंगे.
Hrithik Roshan, Tamannah and Jacqueline Fernandez rehearsal for Tommorow Ceremony at Wankhede!
— IPL 2018 #IPL2018 (@IPLT20_Official) April 6, 2018
Rt are you all Excited ?? #IPL2018#IPL#IPLOpeningCeremonypic.twitter.com/71lgFAFvYJ
यह भी पढ़ें: IPL 2018 की ओपिंग सेरेमनी में इस तरह डांस करेंगी ‘बाहुबली’ की ये एक्ट्रेस, Video हुआ वायरल
5. विराट कोहली यहां हैं दुर्भाग्यशाली!
विराट कोहली के बल्ले ने दुनिया भर के गेंदबाजों की बोलती बंद करती है, लेकिन आलोचक उन पर एक और बात के लिए उंगली उठा रहे हैं. कारण यह है कि वह पिछले करीब दस साल से आरसीबी के लिए खेल रह हैं, लेकिन बेंगलोर ने अभी तक एक बार भी खिताब नहीं ही जीता है. इस बार कोहली एंड कंपनी से बहुत ज्यादा उम्मीदे हैं
The eight captains pose with the silverware as the VIVO #IPL is all set to commence in Mumbai tomorrow. pic.twitter.com/Zn3MDFjSnA
— IndianPremierLeague (@IPL) April 6, 2018
7. अंपायरों का नया इशारा!
अब स्ट्रेटेजिक टाइम आउट के लिए अंपायर 'टी' का निशान नहीं बनाएंगे. इसकी जगह अब अंपायर पहले दो बांहे ऊपर उठाएंगे. फिर अंपायर अपनी कलाई को पकड़ेंगे और घड़ी की ओर इशारा करते टाइमआउट शुरू होने का इशारा करेंगे. गेंदबाजी करने वाली टीम छह से नौवें और बल्लेबाजी करने वाली टीम 13 से 16वें ओवर के बीच टाइमआउट मांग सकती है.
8. कप्तानी पारी का आगाज
रविचंद्रन अश्विन, दिनेश कार्तिक और कैन विलियमसन आईपीएल में अपनी कप्तानी पारी शुरू करने के लिए तैयार हैं. कार्तिक और अश्विन को इंटरनेशलन स्तर पर कप्तानी का कम अनुभव है. विलियमसन ने थोड़े समय के लिए न्यूजीलैंड की कप्तानी की. अब देखने की बात यह होगी कि ये तीन अपनी-अपनी टीम के लिए कैसा प्रभाव आईपीएल में छोड़ पाते हैं.
MATCHDAY
Paltan, the big day is finally here. How excited are you for #MIvCSK#CricketMeriJaanpic.twitter.com/o0pXCNaIDz
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 7, 2018
Advertisement
Advertisement