IPL 2019: विराट कोहली ने हासिल की यह खास उपलब्धि, सुरेश रैना को पीछे छोड़ा...

IPL 2019: विराट कोहली ने हासिल की यह खास उपलब्धि, सुरेश रैना को पीछे छोड़ा...

virat kohli ने KKR के खिलाफ 49 गेंदों पर 84 रन की पारी खेली

खास बातें

  • कोहली ने मैच में 84 रन की जबर्दस्‍त पारी खेली
  • टी20 क्रिकेट में विराट ने 8 हजार रन पूरे किए
  • IPL में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बने
बेंगलुरू:

आईपीएल-2019 (IPL 2019) के अंतर्गत शुक्रवार को खेले गए मैच में आरसीबी को 200 से अधिक स्‍कोर बनाने के बावजूद (RCB vs KKR) हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए आंद्रे रसेल (Andre Russel) ने नाबाद 48 रनों की तूफानी पारी खेली और आरसीबी (RCB) के कब्‍जे से निश्चित मानी जाने वाली जीत छीन ली. आरसीबी की मैच में हार के बावजूद कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए निजी तौर पर यह मैच अच्‍छा रहा. जहां मैच में उन्‍होंने 84 रन की जबर्दस्‍त पारी खेली बल्कि क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी20 में 8000 रन पूरे करने के साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए.

IPL 2019: एक और मैच हारी विराट कोहली की RCB, फैंस ने ट्वीट कर इस अंदाज में ली चुटकी...

भारतीय कप्तान कोहली (Virat Kohli) ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ अपनी 84 रन की पारी के दौरान IPL में अपनी रनसंख्या 5110 पर पहुंचाई. उन्‍होंने इस मामले में सुरेश रैना (Suresh Raina)को पीछे छोड़ दिया. रैना के 5086 रन हैं. कोहली ने इस दौरान टी20 में 8000 रन भी पूरे किए. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन गए हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान कोहली ने शुक्रवार के मैच में अपना 17वां रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल की. उनसे पहले भारतीयों में सुरेश रैना (8110 रन) ने यह उपलब्धि हासिल की थी.


विराट कोहली (Virat Kohli) ने 2007 में टी20 में पदार्पण किया था और उन्होंने 257वें मैच की 243वीं पारी में यह 8000 रन पूरे किए. वह क्रिस गेल के बाद सबसे कम पारियों में इस मुकाम पर पहुंचे. यही नहीं, कोहली टी20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तानों की सूची में भी दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने गौतम गंभीर (4242) को पीछे छोड़ा. महेंद्र सिंह धोनी (5375) ने टी20 में कप्तान के रूप में सबसे अधिक रन बनाए हैं. कोहली से पहले टी20 में 8000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों में गेल (12457), ब्रैंडन मैकुलम (9922), कीरेन पोलार्ड (9087), शोएब मलिक (8701), डेविड वार्नर (8375) और रैना शामिल हैं.(इनपुट: एजेंसी)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: चेन्‍नई सुपर‍ किंग्‍स की आरसीबी पर शानदार जीत