RCB vs SRH: 20 साल के देवदत्त पडिक्कल ने किया धमाकेदार डेब्यू, जानें इस बल्लेबाज के बारे में सबकुछ

IPL 2020 SRH vs RCB: आरसीबी की ओर से 20 साल के देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal) डेब्यू कर रहे हैं. युवा सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal) से भी उम्मीदें काफी हैं

RCB vs SRH: 20 साल के देवदत्त पडिक्कल ने किया धमाकेदार डेब्यू, जानें इस बल्लेबाज के बारे में सबकुछ

खास बातें

  • RCB के लिए 20 साल के कर्नाटक बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने किया डेब्यू
  • डेब्यू आईपीएल मैच में ही खेली धमाकेदार पारी
  • कप्तान कोेहली को मिला आईपीएल सीजन के लिए दमदार खिलाड़ी

IPL 2020 SRH vs RCB IPL Match: सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrises Hyderabad) के कप्तान डेविड वार्नर (David Warner) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में सोमवार को यहां टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. सनराइजर्स की टीम में कप्तान वार्नर के अलावा जॉनी बेयरस्टॉ, मिशेल मार्श और राशिद खान जबकि आरसीबी ने आरोन फिंच, एबी डिविलियर्स, विकेटकीपर जोश फिलिप और डेल स्टेन को विदेशी खिलाड़ियों के रूप में अंतिम एकादश में शामिल किया है. आरसीबी की ओर से 20 साल के देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal) डेब्यू कर रहे हैं.

युवा सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal) से भी उम्मीदें काफी हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में पडीक्कल ने अपने परफॉर्मेंस हैरान किया था और 11 मैचों में 609 रन बनाए थे. जिसमें 2 शतक और 5 अर्धशतक रहे थे. पडीक्कल और फिंच आरसीबी के लिए ओपनिंग कर रहे हैं. 20 साल के बल्लेबाज ने हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे हैं. यहां लाइव ब्लॉग से जाने मैच का पूरा हाल

आरसीबी के लिए देवदत्त पडीक्कल ने डेब्यू किया है तो वहीं दूसरी ओर हैदराबाद की ओर से प्रियम गर्ग (Priyam Garg) को आईपीएल का पहला मैच खेलने का मौका मिला है. पडिकल कर्नाटरक से तालुक रखते हैं. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 548 रन बनाए थे. टी-20 में पडीक्कल का स्टाइक रेट 178 से ज्यादा का रहा है. 


SRH की टीम

डेविड वार्नर (c), जॉनी बेयरस्टो (wk), मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, मिशेल मार्श, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, टी नटराजन

RCB की टीम

एरोन फिंच, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, जोश फिलिप (wk), वाशिंगटन सुंदर, शिवम दूबे, नवदीप सैनी, उमेश यादव, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.