कोच रिकी पोंटिंग ने DC के प्‍लेयर्स को चेताया, 'टारगेट चेज करने के मामले में हमें जल्‍द करना होगा सुधार'

बेहतरीन शुरुआत के बाद दिल्ली कैपिटल्‍स ने लगातार तीन मैच गंवाये हैं और इनमें से दो अवसरों पर वह लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रही. इनमें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली हार भी शामिल है.

कोच रिकी पोंटिंग ने DC के प्‍लेयर्स को चेताया, 'टारगेट चेज करने के मामले में हमें जल्‍द करना होगा सुधार'

रिकी पोटिंग ने कहा, यदि DC के प्‍लेयर्स ऐसे ही खेले तो अगले दो मैच जीतना मुश्किल हो जाएगा

खास बातें

  • टीम की लगातार तीन मैचों में हार पर जताई चिंता
  • अभी अंकतालिका में तीसरे स्‍थान पर है दिल्‍ली कैपिटल्‍स
  • मैच में SRH के ऋद्धिमान साहा की बैटिंग पर जताई हैरानी
दुबई:

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने स्वीकार किया कि उनकी टीम के लिए लक्ष्य का पीछा करना चिंता का विषय बना हुआ है और अगर उसे लगातार तीन मैच गंवाने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के प्लेऑफ में पहुंचने के लिये अगले दोनों मैच जीतने हैं तो इसमें तुरंत सुधार करना होगा. बेहतरीन शुरुआत के बाद दिल्ली कैपिटल्‍स ने लगातार तीन मैच गंवाये हैं और इनमें से दो अवसरों पर वह लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रही. इनमें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ (SRH vs DC) मंगलवार को मिली हार भी शामिल है. अभी वह आईपीएल अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है.

सैमुअल्स-बेन स्टोक्स विवाद पर भड़के इंग्लैंड पू्र्व कप्तान माइकल वॉन, बोले- 'यह भयावह है..'

पोंटिंग ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह चिंता का विषय है. जब हमने पहले गेंदबाजी का फैसला किया तो हमने उन्हें बड़ा स्कोर बनाने दिया. हमें इसमें बेहतर खेल दिखाना होगा. हमें पहले गेंदबाजी करते हुए अच्छी गेंदबाजी करने और लक्ष्य का पीछा करते हुए बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है क्योंकि अभी तक यह हमारे अनुकूल नहीं रहा. ''दिल्ली कैपिटल्स को अब अंकतालिका में शीर्ष पर चल रहे मुंबई इंडियन्स और दूसरे स्थान पर काबिज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का सामना करना है. पोंटिंग ने कहा, ‘‘हमें टूर्नामेंट की शुरुआत से ही इसका अंदाजा था कि क्वालीफाई करने के लिये लगभग कितने अंक की जरूरत पड़ती है. हमने सात जीत जल्दी हासिल कर लीं और अब लगातार तीन मैच गंवा बैठे. हमें जीत की लय फिर से हासिल करनी होगी. '' उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने आखिरी दो मैच मुंबई और बेंगलोर के खिलाफ खेलेंगे और अभी हम जिस तरह से खेल रहे हैं अगर वैसा ही खेलते हैं तो इन दो मैचों को जीतना हमारे लिये मुश्किल हो जाएगा. इसलिए हमें जल्द से जल्द चीजों में बदलाव करना होगा. ''


SRH की शानदार जीत के बाद David Warner की वाइफ बोलीं- 'बर्थडे ब्वॉय' के लिए परफेक्ट गिफ्ट..'

मैच में SRH के लिए ऋद्धिमान साहा ने जॉनी बेयरस्टॉ की जगह शीर्ष क्रम में उतरकर 45 गेंदों पर 87 रन की धमाकेदार पारी खेली और पोंटिंग ने कहा कि इस विकेटकीपर बल्लेबाज की इस पारी से वह हैरान थे. पोंटिंग ने कहा, ‘‘हम जानते थे कि केन विलियमसन की वापसी हो सकती है और बेयरस्टॉ को बाहर बैठना होगा जिसका मतलब है कि साहा की विकेटकीपर के रूप में वापसी होगी. हमने सुबह इस पर चर्चा की थी कि साहा और केन के खिलाफ कैसे खेलना है.'' उन्होंने कहा, ‘‘साहा ने आज बेहतरीन बल्लेबाजी की. उसने वास्तव में मुझे थोड़ा हैरान कर दिया. मैं जानता हूं कि वह खतरनाक खिलाड़ी है लेकिन उसने लंबे समय बाद वापसी की और बेहतरीन पारी खेली. उनकी पारी ने मैच में अंतर पैदा किया.''

'फिट इंडिया' में विराट कोहली ने PM को बताया अपनी फिटनेस का राज

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)