IPL 2020: जयदेव उनादकट ने मारा शॉट, गेंद टकराई स्पाइडर कैम से, OUT दिए जाने पर लोगों का निकला गुस्सा

IPL 2020: आईपीएल के 12वें मैच में केकेआर ने राजस्थान को 37 रन से हराकर शानदार परफॉर्मेंस किया. केकेआऱ की जीत में शिवम मावी को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

IPL 2020: जयदेव उनादकट ने मारा शॉट, गेंद टकराई स्पाइडर कैम से, OUT दिए जाने पर लोगों का निकला गुस्सा

IPL 2020: जयदेव उनादकट ने मारा शॉट, गेंद टकराई स्पाइडर कैम से, OUT दिए जाने पर लोगों का निकला गुस्सा

IPL 2020: आईपीएल के 12वें मैच में केकेआर ने राजस्थान (KKR Vs RR) को 37 रन से हराकर शानदार परफॉर्मेंस किया. केकेआऱ की जीत में शिवम मावी को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. केकेआऱ और राजस्थान के मैच में फील्डिंग और गेंदबाजी शानदार देखने को मिली तो वहीं मैच के दौरान एक ऐसी घटना भी हुई जिससे फैन्स अंपायर पर गुस्सा हो गए. दरअसल राजस्थान के लिए बल्लेबाजी करने आए जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) के साथ मैच में ऐसी गुगली हुई जिसे वो याद नहीं  रखना चाहेंगे. हुआ ये कि 18वे ओवर की आखिरी गेंद पर उनादकट ने शॉट खेला जिसे डीप मिड विकेट कमलेश नागकोटी ने कैच कर लिया. यह गेंद कुलदीप यादव (Kuldeep Yadev) ने फेंकी थी.

आउट होने के बाद उनादकट पवेलियन की ओर नहीं बढ़े बल्कि अंपायर से कहते हुए नजर आए कि गेंद स्पाइडर कैमरे की तार से (Spidercam cable) टकराकर फील्डर के पास गई है, नियमों के अनुसार उन्हें आउट नहीं दिया जा सकता है. अंपायर ने फिर थर्ड अंपायर का सहारा लिया लेकिन पुख्ता सबूत नहीं मिलने के कारण उनादकट को आखिर में पवेलियन लौटना पड़ा.

बता दें कि नियमों के अनुसार यदि गेंद लाइव मैच के दौरान स्पाइडर कैमरे और स्पाइडर तार से टकराती है तो गेंद को डेड गेंद माना जाएगा. वहीं उनादकट को आउट देने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अंपायर को ट्रोल करने लगे. लोगो ने भरपूर ट्रोल करते हुए अंपायर का मजाक भी बनाया और काफी सारे मजेदार मीम्स भी बने.


राजस्थान और केकेआर के बीच मैच में केकेआऱ ने पहले बल्लेबाजी की औऱ 6 विकेट पर 174 रन बनाए जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी खराब रही औऱ आखिर में 20 ओवर में 9 विकेट पर 137 रन ही बना सकी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​