IPL 2020: आंद्रे रसेल ने गेंदबाजी से रचा इतिहास, टी-20 क्रिकेट में 300 विकेट लेकर बनाया रिकॉर्ड

IPL 2020, KKR vs RCB: आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 28वें मैच में आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने गेंदबाजी में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. मैच के दौरान आरसीबी ओपनर देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) को बोल्ड आउट करते ही टी-20 क्रिकेट में 300 विकेट पूरे कर लिए.

IPL 2020: आंद्रे रसेल ने गेंदबाजी से रचा इतिहास, टी-20 क्रिकेट में 300 विकेट लेकर बनाया रिकॉर्ड

IPL 2020: आंद्रे रसेल ने गेंदबाजी से रचा इतिहास, टी-20 क्रिकेट में 300 विकेट लेकर बनाया रिकॉर्ड

खास बातें

  • टी-20 क्रिकेट में गेंदबाजी से आंद्रे रसेल ने किया कमाल
  • टी-20 करियर में पूरे किए 300 विकेट
  • टी-20 में 300 विकेट लेने वाले 10वें गेंदबाज बने

IPL 2020, KKR vs RCB: आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 28वें मैच में आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने गेंदबाजी में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. मैच के दौरान आरसीबी ओपनर देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) को बोल्ड आउट करते ही टी-20 क्रिकेट में 300 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. टी-20 क्रिकेट में 300 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले रसेल दुनिया के 10वें गेंदबाज बन गए हैं तो वहीं तीसरे वेस्टइंडीज खिलाड़ी जिन्होंने यह मुकाम टी-20 क्रिकेट में हासिल किया हैरसेल से पहले टी-20 क्रिकेट में 300 विकेट या उससे ज्यादा विकेट, ड्वेन ब्रावो, लसिथ मलिंगा, सुनील नरेन, इमरान ताहिर, शाकिब अल हसन, शाहिद अफरीदी, राशिद खान और वहाब रियाज हैं. इन गेंदबाजों ने टी-20 क्रिकेट में 300 से ज्यादा विकेट चटकाए हैं.  वहीं. बात करें रसेल ने आईपीएल में अबतक कुल 61 विकेट चटकाए हैं. 

रसेल अपनी गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी कमाल रहे हैं. टी-20 में रसेल ने अपनी बल्लेबाजी से 5642 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक और 21 अर्धशतक शामिल है. आजके मैच में उन्हें आरसीबी के खिलाफ बल्लेबाजी करना है.

IPL 2020: क्रुणाल पंड्या ने नहीं पकड़ी गेंद तो Hardik Pandya ने यूं लगाई फटकार..देखें Viral Video


रसेल ने टी-20 क्रिकेट में डेब्यू साल 2010 में किया था. बता दें कि केकेआर के खिलाफ आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दोनों टीमों का मैच जीतना महत्वपूर्ण है. 

केकेआर इस समय प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है तो वहीं आरसीबी चौथे नंबर पर मौजूद हैं. आईपीएल के इतिहास में जहां केकेआर 2 बार आईपीएल के खिताब जीतने में सफल रही है तो वहीं विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी एक बार भी खिताब नहीं जीत पाया है.  ऐसे में इस बार आरसीबी प्लेऑफ में पहुंच पाती है या नहीं, इसे लेकर फैन्स के बीच उत्सुकता बनी हुई है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​