IPL 2020 KXIP vs MI Live Streaming: जानें कब और कहां देखें मैच का लाइव टेलीकास्ट और खिलाड़ियों की पूरी डिटेल्स

IPL 2020: KXIP Vs MI: आईपीएल के 13वें सीजन के किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) का मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indias) के साथ होना है. पंजाब और मुंबई को अपने आखिरी मैच में हार का सामना करना पड़ा है.

IPL 2020 KXIP vs MI Live Streaming: जानें कब और कहां देखें मैच का लाइव टेलीकास्ट और खिलाड़ियों की पूरी डिटेल्स

IPL 2020 KXIP vs MI Live Streaming: जानें कब और कहां देखें मैच का लाइव टेलीकास्ट

खास बातें

  • IPL 2020 के 13वें मैच में मुंबई और पंजाब का मुकाबला
  • दोनों टीमों को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा है
  • मुंबई और पंजाब, किससे कितना है दम..

IPL 2020: KXIP Vs MI: आईपीएल के 13वें सीजन के किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) का मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indias) के साथ होना है. पिछले मैचों में बेहतर प्रदर्शन करने के बावजूद हार का सामना करने वाली मुंबई इंडियन्स और किंग्स इलेवन पंजाब (MI vs KXIP) की टीमें गुरुवार को यहां होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में छोटी-छोटी गलतियों से बचकर लय हासिल करने की कोशिश करेंगी. किंग्स इलेवन ने राजस्थान रॉयल्स को रविवार को खेले गये मैच में 224 रन का लक्ष्य दिया लेकिन वह इसका बचाव नहीं कर पाया जो टीम के लिये गहरा झटका है. दूसरी तरफ मुंबई ने कीरोन पोलार्ड और इशान किशन की लाजवाब पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ 202 रन के लक्ष्य तक पहुंचने का प्रयास किया लेकिन आखिर में सुपर ओवर में उसे दो अंक गंवाने पड़े. मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियन्स ने अपना पहला मैच गंवाया था लेकिन कोलकाता नाइटराइडर्स को हराकर उसने शानदार वापसी की थी. आरसीबी के खिलाफ हालांकि छोटी-छोटी गलतियां उसे भारी पड़ गयी थी।
लगभग यही स्थिति किंग्स इलेवन की भी है जिसने दिल्ली कैपिटल्स से पहला मैच गंवाने के बाद आरसीबी के खिलाफ अपना खाता खोला लेकिन रॉयल्स के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी के बावजूद उसे हार का सामना करना पड़ा. किंग्स इलेवन ने भी कुछ गलतियां की जिन्हें वह दोहराने से बचना चाहेगा। उसने जब विरोधी टीम पर नकेल कसनी थी तब वह ऐसा करने में नाकाम रहा। अपने दो मैचों में वह बेहतर स्थिति में था लेकिन इसका फायदा नहीं उठा पाया.

मैच का समय
मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजकर 30 मिनट से शुरू होगा।

लाइव टेलीकास्ट और ऑन लाइन स्ट्रीमिंग
मैच का लाइव टेलीकास्ट शाम साढ़े 7 बजे से होगा तो वहीं ऑन लाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार ऐप पर होगा.


दोनों टीमों के बीच आईपीएल में हुई मुकाबले
आईपीएल में दोनों टीमों के बीच 24 मैच खेले गए हैं जिसमें मुंबई 13 और पंजाब 11 मैच जीतने में सफल रहा है. वहीं, पिछले 5 मैचों में दोनों टीमों के रिकॉर्ड को देखें तो 5 मैच में मुंबई ने 3 तो वहीं पंजाब ने     2 मैच जीते हैं. आखिरी बार दोनों टीमों का जब मुकाबला हुआ था तो मुंबई ने पंजाब को 3 विकेट से पराजित करने का कमाल कर दिखाया था. 

किंग्स इलेवन पंजाब: केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शेल्डन कॉटरेल, क्रिस गेल, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, जेम्स नीशाम, निकोलस पूरण, इशान पोरेल, अर्शदीप सिंह, मुरुगन अश्विन, कृष्णप्पा गौतम, हरप्रीत बराड़, दीपक हुड्डा, क्रिस जोर्डन, सरफराज खान, मनदीप सिंह, दर्शन नलकांडे, रवि बिश्नोई, सिमरन सिंह, जगदीश सुचित, ताजिंदर सिंह, हार्डस विलोजेन.

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकुल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पंड्या, इशान किशन, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मिशेल मैकलानेगेन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर-नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डिकॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​