IPL 2020 MI vs RCB Team Prediction: हिट मैन और किंग कोहली की टीम के बीच होगा मुकाबला, जानिए संभावित XI

IPL 2020 Virat Kohli Vs Rohit Sharma: विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर बेंगलोर (RCB) की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) के खिलाफ (MI Vs RCB) सोमवार को खेले जाने वाले मुकाबले में अपनी तेज गेंदबाजी की कमियों को दूर करना चाहेगी

IPL 2020 MI vs RCB Team Prediction: हिट मैन और किंग कोहली की टीम के बीच होगा मुकाबला, जानिए संभावित XI

IPL 2020 MI vs RCB Team Prediction: कोहली और रोहित की टीम के बीच होगा सुपहिट मुकाबला

खास बातें

  • आईपीएल के 10वें मुकाबले में आरसीबी और मुंबई के बीच मैच
  • कोहली और रोहित शर्मा की टीम के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्मीद
  • आरसीबी और मुंबई जीत के इरादे का साथ उतरेगी मैदान पर

IPL 2020 Virat Kohli Vs Rohit Sharma: विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर बेंगलोर (RCB) की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) के खिलाफ (MI Vs RCB) सोमवार को खेले जाने वाले मुकाबले में अपनी तेज गेंदबाजी की कमियों को दूर करना चाहेगी. आरसीबी ने टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरूआत की लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ उसकी बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी और टीम को 97 रन की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. कप्तान कोहली (Kohli) भी इन मैचों में बड़ी पारी (14 और एक रन) खेलने में नाकाम रहे और वह इस मैच में मैदान में कुछ समय बिताना चाहेंगे. सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत शानदार अर्धशतक के साथ की, लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के खिलाफ वह ज्यादा कुछ नहीं कर सके. इस युवा बल्लेबाज की कोशिश निरंतरता बनाये रखने की होगी. ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच अपनी पारी को मैच जीताऊ प्रदर्शनों में बदलाना चाहेंगे तो वही दिग्गज एबी डिविलियर्स शानदार लय में दिख रहे है.

टीम का निचला क्रम उतना मजबूत नहीं है और उम्मीद है कि डिविलियर्स अखिरी के ओवरों में बड़े शॉट लगाकर इस कमी को पूरा करेंगे. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दो मैचों मेबाहर बैठने वाले दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर क्रिस मौरिस चयन के लिए उपलब्ध होंगे या नही. गेंदबाजी में स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) प्रभाव छोड़ने में कामयाब रहे है तो तेज गेंदबाजी में नवदीप सैनी के अलावा बाकी गेंदबाज रन रोकने में सफल नहीं रहे है. डेल स्टेन और उमेश यादव अब तक महंगे साबित हुए हैं. दक्षिण अफ्रीकी का इस महान खिलाड़ी को अंतिम 11 में जगह मिलने की उम्मीद है लेकिन यादव की जगह मोहम्मद सिराज को उतारा जा सकता है. इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी मोईन अली मध्यक्रम के लिए शानदार विकल्प है लेकिन जोश फिलिप के नियमित रूप से विकेटकीपिंग करने के कारण वह डेल स्टेन की जगह ही टीम में शामिल हो सकते है.

मुंबई इंडियंस में बदलाव की ओर नहीं देख रही है
भारत के सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) ने पहले मैच में हार के बाद शानदार वापसी की है. टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया. इस मैच में रोहित का लय में आना और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadev) की बेहतरीन बल्लेबाजी टीम के लिए सकारात्मक पहलू है. टीम अंतिम 11 में जो एक बदलाव कर सकती है वह सौरव तिवारी की जगह इशान किशन को मौका मिल सकता है. गेंदबाजी में भी हार्दिक पंड्या और कीरोन पोलार्ड अच्छा विकल्प है लेकिन कोच महेला जयवर्धने ने साफ कर दिया है कि लंबे समय के बाद वापसी कर रहे हार्दिक से गेंदबाजी करा कर वह कोई जोखिम नहीं लेना चाहते है. चेन्नई के खिलाफ औसत प्रदर्शन करने वाले जसप्रीत बुमराह केकेआर के खिलाफ शानदार वापसी से टीम को राहत मिली है। जेम्स पैटिंसन और ट्रेट बोल्ट भी लय में है.


टीमें
आरसीबी संभावित XI

देवदत्त पडिक्कल, आरोन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, शिवम दूबे, जोशुआ फिलिप / मोइन अली, इसुरु उदाना / डेल स्टेन, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, उमेश यादव / मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल

मुंबई इंडियंस संभावित XI :
रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (wk), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुनाल पांड्या, ट्रेंट बाउल्ट, जेम्स पैटिनसन, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​