IPL 2020: कोहली का एक और विराट रिकॉर्ड, टी-20 में ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज बने

IPL 2020 CSK vs RCB: आऱसीबी कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईपीएल में एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, कोहली आईपीएल और टी-20 (T20 Cricket) के इतिहास में किसी एक टीम के लिए खेलते हुए 6000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

IPL 2020: कोहली का एक और विराट रिकॉर्ड, टी-20 में ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज बने

कोहली का एक और विराट रिकॉर्ड, टी-20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज बने

खास बातें

  • विराट कोहली टी-20 में किसी एक टीम के लिए 6000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
  • टी-20 में अबतक कोई भी बल्लेबाज ऐसा कमाल नहीं कर पाया है.
  • आईपीएल में कोहली ने जमाया 38वां अर्धशतक

IPL 2020 CSK vs RCB: आऱसीबी कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईपीएल में एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, कोहली आईपीएल और टी-20 (T20 Cricket) के इतिहास में किसी एक टीम के लिए खेलते हुए 6000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट ने आरसीबी की ओर से खेलते हुए अबतक कुल 6000 से ज्यादा रन बना लिए हैं. टी-20 क्रिकेट के इतिहास में कोहली किसी एक टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. अबतक कोई भी बल्लेबाज कोहली से पहले टी-20 में एक टीम के लिए 6000 रन नहीं बना पाया था. वहीं, सुरेश रैना (Suresh Raina) ने चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम की ओर से टी-20 क्रिकेट में 5369 रन बनाए हैं.

दुबई में खेले जा रहे आईपीएल 2020 के 25वें मैच में सीएसके के खिलाफ कोहली ने अपने आईपीएल करियर का 38वां अर्धशतक जमाने का कमाल कर दिखाया है. आईपीएल में कोहली सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज हैं. कोहली के अलावा 38 अर्धशतक आईपीएल में सुरेश रैना और रोहित शर्मा भी लगाने में सफल रहे हैं. 

कोहली-रोहित और रैना के अलावा शिखर धवन आईपीएल में 37 अर्धशतक जमा चुके हैं. आईपीएल में अबतक सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम है, वॉर्नर ने आईपीएल में अबतक 46 हाफ सेंचुकी ठोक चुके हैं. वॉर्नर इसके अलावा आईपीएल में सबसे ज्यादा 50 प्लस का स्कोर करने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​