हार्दिक और क्रुणाल ने अब तक मुंबई इंडियंस के लिए शानदार प्रदर्शन किया है (फाइल फोटो)
आईपीएल का मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस 27 जनवरी को होने वाली इस टूर्नामेंट के लिए नीलामी से पहले कप्तान रोहित शर्मा तथा पंड्या बंधुओं हार्दिक और क्रुणाल को रिटेन कर सकता है. पंड्या बंधुओं के लिए यह अच्छी खबर है. दूसरी ओर, दिल्ली डेयरडेविल्स भी दो युवा बल्लेबाजों ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर को टीम में बनाए रख सकता है. खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए अंतिम तिथि 4 जनवरी है. ऐसे में लगभग सभी फ्रेंचाइजी ने तय कर लिया है कि उन्हें किन खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखना है और किन्हें राइट टू मैच (आरटीएम) कार्ड से खरीदना है.
वीडियो: पुजारा बोले, धोनी और विराट में यह बात है कॉमन
बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, ‘मुंबई इंडियंस पांच खिलाड़ियों को रिटेन करने की वकालत करता है. ये पांचों उसके मैच विजेता हैं और अगर वे अपनी रणनीति बदलते हैं तो यह हैरानी भरा होगा. ’ यह पता चला है कि दिल्ली ने अभी यह तय नहीं किया है कि वह दो या तीन खिलाड़ियों को रिटेन करे लेकिन पंत और अय्यर को रिटेन किया जाना लगभग तय है. (इनपुट: पीटीआई)
Advertisement
Advertisement