यह ख़बर 13 फ़रवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

चुनावों के कारण आईपीएल दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया जा सकता है : बिस्वाल

नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग का सातवां चरण आगामी आम चुनावों की वजह से सुरक्षा चिंताओं के कारण दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया जा सकता है। चुनावों की तारीख टूर्नामेंट के साथ पड़ रही है।

इंडियन प्रीमियर लीग अधिकारियों की अगले हफ्ते गृह मंत्रालय से बैठक होगी और स्थल तथा टूर्नामेंट के कार्यक्रम की सही तारीख पर अंतिम फैसला आगामी 10 दिन में ले लिया जाएगा। आम चुनाव अप्रैल-मई में होने की संभावना है।

आईपीएल अध्यक्ष रंजीब बिस्वाल ने कहा, 'हम कई विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। हम गृह मंत्रालय और गृहमंत्री (सुशील कुमार शिंदे) से बैठक कर रहे हैं ताकि हम भारत में आईपीएल कराने की संभावित तारीख जान सकें। हम भारत में मैच आयोजित कराने के इच्छुक हैं। अगर ऐसा नहीं होगा तो दक्षिण अफ्रीका को तरजीह दी जायेगी। लेकिन दूसरे और तीसरे विकल्प भी खुले हैं।'

उन्होंने हालांकि दूसरे और तीसरे विकल्पों के नाम नहीं लिए, लेकिन अटकलों के अनुसार ये बांग्लोदश और संयुक्त अरब अमीरात हो सकते हैं।

बिस्वाल ने कहा, 'हम यही पूछ रहे हैं कि हमारे पास 9 अप्रैल से 3 जून तक की विंडो है। हम गृह मंत्रालय में सरकारी अधिकारियों से बात कर रहे हैं। हम भारत में ज्यादा से ज्यादा मैच कराना चाहते हैं और अगर हमें हरी झंडी मिल गई तो शायद हम सभी मैच भारत में करा सकते हैं।'

आईपीएल में 2009 में भी दक्षिण अफ्रीका में शिफ्ट कर दिया गया था क्योंकि तब भी आम चुनावों के कारण सुरक्षा चिंताओं की वजह से ऐसा किया गया था। ललित मोदी तब आईपीएल आयुक्त थे।

बिस्वाल ने कहा, 'हम फ्रेंचाइजी से भी लगातार संपर्क में हैं, हमने पिछले दो दिन में उन्हें भरोसे में लिया और उनके साथ कई बैठकें की हैं। हमने अपना पक्ष स्पष्ट कर दिया है। उन्होंने हमारी चिंताओं को देखते हुए इस मामले में अपना सहयोग दिया है।'

उन्होंने कहा, 'हम अगले हफ्ते गृह मंत्रालय अधिकारियों से मिलने का प्रयास कर रहे हैं। इसके बाद हम संचालन परिषद की बैठक करेंगे, जिसमें हम स्थल और तारीखों पर फैसला करेंगे। हम अगले 10 दिन के अंदर इस मुद्दे को निपटाने की कोशिश कर रहे हैं।'

खिलाड़ियों की नीलामी को लेकर बिस्वाल से अनकैप्ड खिलाड़ियों को पूल में लाने के फैसले के बारे में पूछा गया था।

उन्होंने कहा, 'हम कैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ियों में फर्क नहीं करना चाहते थे। अधिकांश अनकैप्ड खिलाड़ियों को अच्छे दाम मिले हैं और कुछ तो करोड़ में बिके हैं।' बिस्वाल ने कहा, 'युवाओं के लिये यह अच्छी शुरुआत है। मेरा मानना है कि आईपीएल संचालन परिषद की यह अच्छी पहल है। कार्यसमिति ने इसे मंजूरी दी। घरेलू सत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अच्छे दाम मिले।'

युवराज सिंह की खरीद को लेकर रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के मालिक विजय माल्या की शिकायत पर उन्होंने कहा कि नीलामीकर्ता का फैसला अंतिम है। माल्या ने शिकायत की थी कि हथौड़ा नीचे जाने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के बोली लगाने से उन्हें युवराज पर चार करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च करने पड़े।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बिस्वाल ने कहा, 'कल संचालन परिषद की बैठक हुई थी। नीलामीकर्ता का फैसला अंतिम होता है और संचालन परिषद भी यही मानती है।'