IPLAuction : तेज गेंदबाजों में 140 किमी से अधिक की गति से गेंद फेंकने वाले टाइमल मिल्‍स को मिली सबसे ऊंची कीमत

IPLAuction :  तेज गेंदबाजों में 140 किमी से अधिक की गति से गेंद फेंकने वाले टाइमल मिल्‍स को मिली सबसे ऊंची कीमत

टाइमल मिल्‍स बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं (फाइल फोटो)

आईपीएल 10 के लिए खिलाड़ि‍यों की नीलामी में इस बार तेज गेंदबाजों में टीमों ने खास रुचि दिखाई.  टाइमल मिल्‍स, मिचेल जॉनसन, ट्रेंट बोल्‍ट और कागिसो रबाडा जैसे रफ्तार के सौदागरों को हाथों हाथ लिया गया. यह बात अलग है कि भारत के ईशांत शर्मा और दक्षिण अफ्रीका अभी तक बिना बिके रह गए हैं. इंग्‍लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिल्‍स को इस बार तेज गेंदबाजों में सबसे ज्‍यादा कीमत मिली, उन्‍हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 12 करोड़ में खरीदा. खास बात यह है कि मिल्‍स की बेस प्राइस केवल 50 लाख रुपये रखी गई थी.

इसी तरह दक्षिण अफ्रीका के उभरते स्‍पीड स्‍टर कागिसो रबाडा पर दिल्ली डेयरडेविल्स ने 5 करोड़ का दांव लगाया. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को कोलकाता नाइटराइडर्स ने और ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिन्स को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 5-5 करोड़ में खरीदा. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन को अपेक्षा से कुछ कम कीमत मिली. उन्‍हें मुंबई इंडियन्स ने बेस प्राइस 2 करोड़ में खरीदा. गौरतलब है कि मिल्‍स को इंग्‍लैंड की तेज गेंदबाजी की नई सनसनी माना जा रहा है. मिल्‍स में अपनी गति से विपक्षी बल्‍लेबाजों को चौंकाने की क्षमता है. वे लगातार 140 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक की रफ्तार से गेंद फेंकते हैं. यही नहीं, मजबूत कंधों की दम पर वे निर्जीव विकेट पर भी उछाल पाने में सफल रहते हैं. दक्षिण अफ्रीका के 21 वर्ष के रबाडा ने भी छोटे से करियर में ही खास छाप छोड़ी है. चोटग्रस्‍त डेल स्‍टेन के टीम से बाहर होने के बाद उन्‍होंने दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाजी को बखूबी संभाला है. 14 टेस्‍ट मैचों में 63,31 वनडे में 51 और 16 टी20 में 22 विकेट रबाडा के नाम पर हैं. इंग्‍लैंड के ही बेन स्‍टोक्‍स पर सर्वाधिक 14.5 करोड़ का दांव लगा है, लेकिन वे ऑलराउंडर की हैसियत से खेलते हैं. वे मध्‍यम गति के गेंदबाज और बाएं हाथ के बल्‍लेबाज हैं.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com