Coronavirus: इरफान और यूसुफ पठान ने पहले किए थे 4000 मास्क दान, अब गरीबों की मदद के लिए किया यह काम..

इरफान पठान (Irfan  Pathan) और यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) ने अपने होमटाउन बड़ौदा में जरूरतमंद लोगों के लिए 10 हजार किलोग्राम चावल और 700 ग्राम आलू दान में दिए हैं

Coronavirus: इरफान और यूसुफ पठान ने पहले किए थे 4000 मास्क दान, अब गरीबों की मदद के लिए किया यह काम..

इरफान पठान ने दान में दिए 10 हजार किलो चावल

खास बातें

  • इरफान पठान, भाई युसूफ के साथ गरीबों की मदद के लिए फिर से आए सामने
  • 10 हजार किलोग्राम चावल और 700 ग्राम आलू दान में दिए
  • इससे पहले 4000 मास्क भी दान मे दिए थे पठान बंधुओं ने

कोरोनावायरस (Coronavirus) के खिलाफ लड़ाई में भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan  Pathan) ने कुछ दिन पहले 4000 मास्क मदद के तौर पर दान किए हैं. अब उन्होंने अपने भाई यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) के साथ मिलकर कोविड-19 महामारी के बढ़ते खतरे को देखते हुए एक बार फिर वायरस से प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं. इस बार दोनों भाईयों ने अपने होमटाउन बड़ौदा में जरूरतमंद लोगों के लिए 10 हजार किलोग्राम चावल और 700 ग्राम आलू दान में दिए हैं. बता दें कि देश में आए इस मुश्किल समय में इरफान सबसे पहले मदद के लिए आगे आए थे. इरफान अपने सोशल अकाउंट से अपने फैन्स को इस मुश्किल समय में सलाह और मोटीवेट करते रहते हैं. इरफान के अलावा हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भी 5000 गरीब परिवारों के लिए राशन मुहैया कराने का काम अपने तरफ से करते हुए नजर आए हैं. भज्जी ने ट्विटर पर इस बात की जानकीरी दी थी. गौरतलब है कि भारत के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली (Sourav Ganguly) ने भी इस विपदा में गरीबों की मदद के लिए आए आए हैं. गांगुली ने जरूरतमंदों के लिए 20 हजार लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की थी.

इसके अलावा गांगुली ने 50 लाख की सहायता राशि भी दान में दी है. भारतीय क्रिकेटरों में युवराज सिंह (Yuvraj Singh), रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर, सुरेश रैना जैसे क्रिकेटरों ने इस विपदा में आर्थिक मदद देते हुए पैसे पीएम फंड में दान में दिए हैं. इ

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

भारत में कोरोनावायरस का कहर रुक नहीं रहा है. मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक मरीजों की संख्या ने चार हजार का आंकड़ा पार कर लिया है. भारत में कोरोनावायरस से अबतक 109  लोगों की मौत हो चुकी है और 4067 इसके संक्रमण के शिकार हुए हैं. वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 232 है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो इस दौरान 32 लोगों की मौत हुई है और 693 नए मामले सामने आए हैं 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO:  विराट कोहली ने काफी दिन पहले करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था.