दिग्गज अभिनेता इरफान खान इन दो क्रिकेटरों के जबरा फैन थे..

इरफान खान (Irrfan Khan) को दोपहर 3:00 बजे सुपुर्द-ए-खाक किया गया. एक्टर के जनाजे में केवल 20 लोग ही शामिल हो पाए

दिग्गज अभिनेता इरफान खान इन दो क्रिकेटरों के जबरा फैन थे..

एक्टर इरफान खान क्रिकेटर इमरान खान के फैन थे

मुंबई में दिग्गज अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) का 53 साल की उम्र में निधन हुआ. इरफान खान (Irrfan Khan) को दोपहर 3:00 बजे सुपुर्द-ए-खाक किया गया. एक्टर के जनाजे में केवल 20 लोग ही शामिल हो पाए. यूं तो अपने अभिनय से इरफान ने वो मुकाम हासिल किया जिसकी तुलना किसी भी एक्टर से नहीं की जा सकती है. इरफान ने अपने करियर में ऐसे कई फिल्म किए जिसमें उनके अभियन ने किरदार को जीवंत कर दिया था. बता दें कि इरफान अपने शुरूआती समय में क्रिकेटर बनना चाहते थे. साल 2014 में टेलीग्राफ को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने बारे में बात करते हुए इन सभी बातों का खुलासा किया था.

इंटरव्यू में उन्होंने ये भी कहा कि एक दफा उन्हें बीसीसीआई (BCCI)  ने सीके नायडू ट्रॉफी (CK Nayudu) में खेलने के लिए चुन भी लिया गया था, लेकिन इस टूर्नामेंट को खेलने के लिए मुझे दूसरे शहर जाना था और मेरे पास 600 रूपये नहीं थे. इस घटना के बाद मैंने क्रिकेटर बनने के सपने को छोड़ दिया. इस इटरव्यू में इरफान ने कहा कि जब क्रिकेट खेला करते थे तो वो एक ऑलराउंडर हुआ करते थे.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

जयपुर की टीम में मैं सबसे युवा खिलाड़ी था. इसी इंटरव्यू में इरफान ने कहा कि वो अपने शुरूआती दिनों में पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान खान (Imran Khan ) और जहीर अब्बास (Zaheer Abbas) के बड़े फैन रहे थे.  इसके साथ-साथ इरफान को फुटबॉल और टेनिस देखना भी काफी पसंद था. टेनिस में इस दिग्गज अभिनेता को स्पेन के राफेल नडाल (Rafael Nadal) का खेल देखना काफी पसंद था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO:  इरफान खान की फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में साथ काम करने वाली करीना कपूर का बयान.