चोटिल टॉड एस्‍टल की जगह भारतीय मूल के ईश सोढ़ी न्‍यूजीलैंड की वनडे टीम में शामिल

लेग स्पिनर ईश सोढ़ी ने भारत के खिलाफ यहां 22 अक्‍टूबर से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिये न्यूजीलैंड टीम में चोटिल टॉड एस्टल की जगह ली है. एस्टल मंगलवार को बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में ग्रोइन इंजुरी के शिकार हो गए थे,

चोटिल टॉड एस्‍टल की जगह भारतीय मूल के ईश सोढ़ी न्‍यूजीलैंड की वनडे टीम में शामिल

ईश सोढ़ी ने 14 टेस्‍ट, 18टी20 और 12 टी20 मैचों में न्‍यूजीलैंड टीम का प्रतिनिधित्‍व किया है (फाइल फोटो)

खास बातें

  • ग्रोइन ग्रोइन इंजुरी के शिकार हो गए एस्‍टल
  • तीन हफ्तों तक क्रिकेट से बाहर रहेंगे
  • सोढ़ी को पहले टी20 टीम में चुना गया था
मुंबई:

लेग स्पिनर ईश सोढ़ी ने भारत के खिलाफ यहां 22 अक्‍टूबर से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिये न्यूजीलैंड टीम में चोटिल टॉड एस्टल की जगह ली है. एस्टल मंगलवार को बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में ग्रोइन इंजुरी के शिकार हो गए थे, अब वह पूरी वनडे और टी20 सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. वह इस मैच में केवल तीन गेंद ही फेंक सके थे. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने आज कहा, ‘स्कैन में पुष्टि हुई कि एस्टल गंभीर चोटिल हो गए हैं और इससे वह तीन हफ्तों तक क्रिकेट से बाहर रहेंगे.’

यह भी पढ़ें : गजब के हैं ये स्पिन गेंदबाज, जो थे अनजाने, लेकिन अब हैं हीरो

इसके अनुसार सोढ़ी को ट्वेंटी20 टीम में चुना गया था लेकिन वह एस्टल की जगह लेंगे. वनडे सीरीज में तीन मैच होंगे जो 22 अक्‍टूबर को मुंबई, 25 अक्‍टूबर को पुणे में और 29 अक्‍टूबर को कानपुर में खेले जाएंगे.

वीडियो: विराट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 हजार रन पूरे किए
भारतीय मूल के गेंदबाज ईश सोढ़ी ने 14 टेस्‍ट, 18वनडे और 12 टी20 मैचों में न्‍यूजीलैंड टीम का प्रतिनिधित्‍व किया है. टेस्‍ट में 38, वनडे में 19 और टी20 में 21 विकेट उनके नाम पर दर्ज हैं. ईश ने वर्ष 2013 में बांग्‍लादेश के खिलाफ टेस्‍ट मैच खेलकर अपने इंटरनेशनल करियर का पदार्पण किया था. (इनपुट: एजेंसी)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com