इसका मतलब यह कि टीम विराट का साल के आखिरी में ऑस्ट्रेलिया दौरा पक्का

राबर्ट्स ने न्यूज कोर से कहा, आजकल कुछ भी निश्चित नहीं है. मैं यह नहीं कहूंगा कि दौरे की संभावना दस में से दस है, लेकिन दस में से नौ जरूर है.’ अभी कुछ कह नहीं सकते कि दर्शक होंगे या नहीं. अगर भारत का दौरा नहीं होता है तो मुझे हैरानी होगी, लेकिन मैं इतना जरूर कहूंगा कि दौरे की शुरूआत से ही स्टेडियम में दर्शक नहीं होंगे.

इसका मतलब यह कि टीम विराट का साल के आखिरी में ऑस्ट्रेलिया दौरा पक्का

विराट कोहली की फाइल फोटो

खास बातें

  • क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया चिंता में है दुबला
  • ऑस्ट्रेलिया को अब बीसीसीआई का आसरा!
  • बिना दर्शकों के खेले जाएंगे मैच!
मेलबर्न:

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी केविन राबर्ट्स ने कहा है कि भारतीय टीम के इस साल के आखिर में चार टेस्ट की सीरीज के लिए आस्ट्रेलिया का दौरा करने की 90 प्रतिशत संभावना है. और इसका मतलब यह है कि टीम इंडिया का साल के आखिरी में ऑस्ट्रेलिया दौरा पक्का है और देर-सबेर टीम विराट इस दौरे के लिए तैयारी भी शुरू कर देगी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया हर हाल में भारतीय टीम का दौरा चाहता है. और चाहे इसके लिए बिना दर्शकों के भी क्रिकेट खेलनी पड़ी. सीए ने साफ कर दिया है कि शुरुआती मैचों में स्टेडियम में दर्शक नहीं होंगे.

कारण यह है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस समय काफी आर्थिक दबाव में है और उसे हर हालत में इस सीरीज की जरूरत है. इसके जरिये उसे प्रसारण अधिकार के 30 करोड़ डॉलर मिलेंगे. कोरोना वायरस महामारी के कारण उसे अपने 80 प्रतिशत स्टाफ को जून तक 20 प्रतिशत वेतन पर रखना पड़ रहा है. यह सीरीज अक्टूबर से जनवरी 2021 के बीच खेली जाएगी.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

राबर्ट्स ने न्यूज कोर से कहा, आजकल कुछ भी निश्चित नहीं है. मैं यह नहीं कहूंगा कि दौरे की संभावना दस में से दस है, लेकिन दस में से नौ जरूर है.' अभी कुछ कह नहीं सकते कि दर्शक होंगे या नहीं. अगर भारत का दौरा नहीं होता है तो मुझे हैरानी होगी, लेकिन मैं इतना जरूर कहूंगा कि दौरे की शुरूआत से ही स्टेडियम में दर्शक नहीं होंगे. उसके बाद देखते हैं कि क्या होता है.


ऑस्ट्रेलियाई टीम को सीमित ओवरों की सीरीज के लिए इंग्लैंड जाना है, लेकिन इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के इंग्लैंड दौरे का इंतजार करेगा. राबर्ट्स ने कहा, ‘हम अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं करेंगे. हम देखते हैं कि वेस्टइंडीज और पाकिस्तान का इंग्लैंड दौरा कैसा रहता है. उम्मीद है कि कोई परेशानी नहीं आएगी.' ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप होने की संभावना भी कम लग रही है, जिसे 2021 में कराया जा सकता है जबकि 2022 टी20 विश्व कप भारत में होगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO:  कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.